इन फूड आइटम्स से घर को चमकाएं
क्या है वो फूड आइटम, जिनसे आप अपने घर को चमका सकते है और साथ ही अपने पैसे की बचत भी कर सकते है।
Cleaning with Foods: अपने घर को साफ-सुथरा रखना आखिर किसे पसंद नहीं है। हर दिन घर की अच्छे से साफ-सफाई करना मुमकिन नहीं होता है। लेकिन आप हफ्ते में दो बार घर की अच्छे से सफाई कर सकते है। इसके लिए आप बाजार से तमाम तरह के क्लीनर लाते है। लेकिन क्या आपको पता है आपके किचन में ही आप के घर की साफ-सफाई का खजाना है। यह फूड आइटम टेस्टी होने के साथ घर की सफाई भी कमाल की करते है। चलिए आपको बताते है क्या है वो फूड आइटम, जिनसे आप अपने घर को चमका सकते है और साथ ही अपने पैसे की बचत भी कर सकते है।
कोला

कोला से किचन सिंक के क्लॉग को साफ किया जा सकता है। इसके साथ ही जंग से छुटकारा पाने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कोक में जंग लगे सामान को रातभर रखकर छोड़ दें।
इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स

ज्यादा तेल वाले व्यंजनों को बनाने के बाद बर्तन में चिकनाहट जमा हो जाती है। यह कई बार साबुन या जेल से धोने पर भी नहीं निकलता है। ऐसे में यदि आपके पास यूज्ड टी बैग्स हैं, तो इसे गर्म पानी से भरे सिंक में गंदे बर्तनों के साथ कुछ देर के लिए डालकर छोड़ दें।
वाइट विनेगर

नलों पर अक्सर लाइन स्केल और वॉटरमार्क बन जानते हैं। जिसे साफ करने के बाद भी हटाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में एक टी टॉवल को वाइट विनेगर में भिगोकर 10 मिनट के लिए नल पर छोड़ दें। सिंक को साफ करने के लिए भी सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सफेद ब्रेड

सफेद ब्रेड का इस्तेमाल सांचों से धूल पोंछने और बचे हुए मीट के टुकड़ों और ग्रीस को साफ करने के लिए किया जा सकता है। इसके साथ ही कांच की चीज टूट जाने पर उसे अच्छी तरह से समेटने के लिए ब्रेड के स्लाइस मददगार होते हैं।
कैचप

तांबे के बर्तनों पर लगे दाग धब्बों को हटाने के लिए कैचअप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं कैचअप से पीतल, स्टर्लिंग चांदी और ज्वेलरी को भी साफ करके चमकाया जा सकता है।
नींबू

नींबू का रस आपके घर की साफ-सफाई में कई बेहतरीन तरीकों से काम आ सकता है। नींबू के रस में साइट्रिक एसिड काफी अच्छी मात्रा होता है और इसलिए क्लीनिंग के दौरान इसका इस्तेमाल करना काफी अच्छा होता है। आप अपने माइक्रोवेव को साफ करने के लिए नींबू के रस का उपयोग कर सकती हैं या फिर इससे एक ऑल पर्पस क्लीनर भी तैयार किया जा सकता है।
प्याज

प्याज तो हम सभी की किचन में हमेशा ही मौजूद होता है। आप इसकी मदद से ग्रिल को साफ कर सकते हैं। ग्रिलिंग के बाद कुछ अवशेषों के कारण ग्रिल्स गंदे हो जाते हैं। लेकिन ऐसे में प्याज आपके काम आएंगे। आपको बस इतना करना है कि आप एक प्याज को आधा काटें और फिर इसे ग्रिल पर रगड़ें। कुछ ही समय में वह फिर से चमकरने लगेगी।