Celebrity about Female Pleasure: बॉलीवुड इंडस्ट्री की हर एक्ट्रेस को हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए देखा जाता है। इंडस्ट्री की बहुत सी ऐसी एक्ट्रेस है जो महिलाओं से जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर आवाज उठाती है और साथ देने को भी तैयार रहती है। कुछ दिनों पहले काजोल को फीमेल सेक्सुअल फीलिंग पर बात करते हुए देखा गया। सिर्फ काजोल ही नहीं कई एक्ट्रेस को इस मुद्दे पर बोलते हुए देखा जा चुका है।
फीमेल प्लेजर को लेकर बयान देते हुए एक्ट्रेस ने पुराने दौर के बारे में कहा कि एक समय ऐसा था जब महिलाओं को इसपर खुलकर बात करते हुए देखा जाता था और शिक्षा भी दी जाती थी। एक्ट्रेस के मुताबिक ऐसे मुद्दों को दबाकर रखने का मतलब लोगों के बीच इसके प्रति अटेंशन बनाए रखना है।
मॉडर्न रिलेशनशिप और लस्ट
एक्ट्रेस ने कहा कि अब फिल्मों में लस्ट को दिखाने का तरीका ही बदल चुका है। पहले दो फूलों को मिलते हुए दिखाया जाता था लेकिन अब हम काफी आगे बढ़ चुके हैं और अमर प्रेम कहानियों में शायद ही किसी को यकीन होगा। लोग एक नहीं बल्कि कई सोलमेट्स में विश्वास करते हैं।
नीना गुप्ता ने सेक्स को बताया महिलाओं की ड्यूटी
महिलाओं के यौन सुख को पुराने समय से किस तरह नजरंदाज किया जा रहा है, इस बारे में नीना को खुलकर बात करते हुए देखा गया। एक्ट्रेस ने बताया कि मेरी मां ने मुझे कभी भी सेक्स और पीरियड को लेकर कुछ नहीं बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि पुराने समय में शादी के पहले महिलाओं को समझा दिया जाता था की पति संबंध बनाने को कहे तो उन्हें ये अपनी ड्यूटी समझ कर पूरा करना है।
कॉफी विद करण में ट्विंकल खन्ना
इस फेमस चैट रियलिटी शो में ट्विंकल खन्ना ने यह कहा था कि महिलाएं कोई नल नहीं होती हैं जिन्हें आप घुमा देंगे और वह टर्न ऑन हो जाएंगी और सब कुछ बह जाएगा, इसमें काफी कोशिश लगती है।
शेफाली शाह ने बताई जरूरत
ओटीटी का फेमस चेहरा शेफाली शाह को भी इस मुद्दे पर बात करते हुए देखा जा चुका है। उन्होंने कहा था कि लोग ऐसा दिखाते हैं, जैसे महिलाओं को सेक्सुअल जरूरत नहीं है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।