क्या आपके घर में भी बहुत ज्यादा आती है धूल, तो जानिए इसे हटाने का बेहतर तरीका: House Cleaning Tips
House Cleaning Tips

क्या आपके घर में भी बहुत ज्यादा आती है धूल तो, जानिए धूल हटाने का बेहतर तरीका

आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप घर की सफाई आसानी से कर सकते हैं।

House Cleaning Tips: घर की साफ सफाई करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। खासकर उन लोगों के लिए जो अपना घर खुद साफ करते हैं। जी हां बिल्कुल कोने-कोने में जमी हुई धूल मिट्टी और गंदगी को निकालने में हमारा बहुत ही ज्यादा समय लग जाता है। इसी के साथ बर्तन धोने के लिए अलग क्लीनर, कांच की सफाई के लिए अलग कर क्लीनर, फर्नीचर की सफाई के लिए अलग-अलग क्लीनर और फर्श के दाग धब्बों को निकालने के लिए अलग-अलग क्लीनर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन सफाई करने के बाद दोबारा घर जल्द ही गंदा हो जाता है तो बहुत ही ज्यादा गुस्सा आता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप घर की सफाई आसानी से कर सकते हैं।

किस तरह बनाएं DIY क्लीनिंग लिक्विड?

House Cleaning Tips
DIY cleaning liquid

इसके लिए सबसे पहले हमें रीठे की जरूरत होती है क्योंकि यह शैंपू की तरह काम करता है और झाग बनाने के लिए बेहतर होता है।

इसके लिए सबसे पहले 20 – 25 रीठे लेकर प्रेशर कुकर में इन्हें उबाल लें। आप इन्हें चार से पांच सिटी लगाकर अच्छे से उबाल लें। उसके बाद पानी को अलग कर ले और रीठे को अलग। जब यह ठंडा हो जाए तब आप इसके बीज निकाल ले।

अच्छी तरह बीज निकालने के बाद या तो हाथ से रीठे को अच्छी तरह से मैश कर ले या फिर आप इसे मिक्सी में भी ग्राइंड कर सकते हैं। इसे अच्छी तरह ग्राइंड करने के बाद उबले हुए पानी में मिक्स कर दें। अब आप देखेंगे कि इसमें झाग बनने लग गया है। आप इसे छान कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं या बिना छाने भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

How to make cleaner at home

अब आप इस का आधा हिस्सा लेकर इसमें थोड़ा सा ग्रीस्लीन मिला ले। ग्लिसरीन की वजह से यह लिक्विड आपके हाथों को रफ नहीं करता है और मुलायम बनाए रखता है।

इसके बाद बोतल में बचा हुआ क्लीनिंग लिक्विड डाल लें और उसमें आधा कप सफेद सिरका डालें। इसी के साथ इसमें दो चम्मच नमक भी मिला लें। इसे फ्लोर क्लीनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्लीनर को पोछे के पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पोछा देने पर घर में कीड़े मकोड़े नहीं आते हैं।

अगर आप फर्नीचर या फिर कांच इत्यादि की सफाई करना चाह रहे हैं तो आप इसमें नमक ना डालें, केवल रीठा का घोल और सफेद सिरका डालें। यह क्लीनर बहुत ही बेहतरीन होता है। आप इसके जरिए चीजों की साफ-सफाई अच्छी तरीके से कर सकते हैं। यह टाइल्स की सफाई के लिए भी बेहतर ऑप्शन होता है।

घर में बार-बार धूल आती है, तो क्या करें?

House cleaning tips
House cleaning tips
  • डस्टिंग करते समय माइक्रोफाइबर कपड़े में सफेद सिरका मिला लें। इससे धूल डस्टर में चिपक जाती है और इधर उधर नहीं उड़ती है।
  • बाहर से आने वाली चप्पलों की एंट्री घर में बिल्कुल बंद कर दे।
  • खिड़की और दरवाजे के नीचे डस्ट स्टॉपर जरूर लगाएं।
  • परदों की धुलाई समय-समय पर करते रहें।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...