एक साफ-सुथरा घर ना केवल देखने में अच्छा लगता है, बल्कि इससे बीमारियां भी कोसों दूर रहती हैं। हालांकि, घर की सफाई करना किसी सिरदर्द से कम नहीं है। आप यूं तो हर दिन क्लीनिंग करती ही होंगी, लेकिन फिर भी रोजमर्रा की सफाई में घर के कई कोने व हिस्से यूं ही गंदे रह जाते हैं। जिन पर अमूमन हमारा ध्यान ही नहीं जाता या फिर अगर हमारा उन पर ध्यान जाता भी है तो भी हम उसे बाद में क्लीनिंग के लिए छोड़ देते हैं।

ऐसा अमूमन इसलिए होता है, क्योंकि उन हिस्सों की क्लीनिंग में अतिरिक्त मेहनत लगती है और हम अपना बहुत अधिक समय व मेहनत बर्बाद नहीं करना चाहते। ऐसे में वह हिस्से क्लीन ही नहीं हो पाते या फिर कभी-कभार ही उनकी सफाई होती है। हालांकि, यह आपके व आपकी घर की सेहत के लिए अच्छा नहीं है। हो सकता है कि आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता हो। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे क्लीनिंग गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं, जो पंखों से लेकर खिड़कियों तक की सफाई को चुटकियों में कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

माइक्रोफाइबर क्लीनिंग फोल्डेबल ब्रश

 

घर की क्लीनिंग के लिए माइक्रोफाइबर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। आप भी घर की सफाई के लिए इनका इस्तेमाल करती होंगी। लेकिन अगर आप घर के पंखों से लेकर एसी के उपर के हिस्से की क्लीनिंग करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप माइक्रोफाइबर क्लीनिंग फोल्डेबल ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें हैंडल होता है, जिसकी मदद से आप घर के उपरी हिस्सों पर मौजूद चीजों जैसे पंखे आदि को क्लीन किया जा सकता है। वहीं अलमारी के नीचे और बेड के नीचे सफाई करने के लिए भी यह एक अच्छा क्लीनिंग गैजेट है। आपको यह ऑनलाइन 400 से 500 रूपए में मिल जाएगा।

क्लीनिंग हैंड ग्लव्स

 

यह क्लीनिंग के लिए एक बेहद ही काम की चीज है। किचन में सब्जियों से लेकर बर्तनों की क्लीनिंग के दौरान आप क्लीनिंग हैंड ग्लव्स पहन सकती हैं। इसके अलावा कार से लेकर पेट्स तक की क्लीनिंग में भी यह गैजेट बेहद कारगर है। बस आपको इतना करना है कि आप पहले अपने हाथों में ग्लव्स पहनें और फिर उन ग्लव्स के उपर थोड़ा लिक्विड सोप डालें और फिर घर के किसी भी हिस्से की सफाई करें। इससे घर की आसानी से साफ हो जाएगा और आपके हाथ भी गंदे नहीं होंगे। इस हैंड ग्लव्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको करीबन 250-350 रूपए खर्च करने पड़ सकते हैं।

विंडो क्लीनिंग ब्रश

 

घर की खिड़किंयों की सफाई पर आपका शायद ही कभी ध्यान जाता हो। दरअसल, विंडो क्लीनिंग के दौरान आप कांच की सफाई तो कर लेती हैं, लेकिन स्लाइडिंग ट्रैक को क्लीन करना इतना आसान नहीं होता और इसलिए, हम उन्हें स्किप कर देते हैं। ऐसे में आप इस विंडो क्लीनिंग ब्रश की मदद लें। यह कुछ इस तरह से डिजाइन किए गए है कि आप स्लाइडिंग ट्रैक को भी आसानी से क्लीन कर पाएं। साथ ही इसके साथ एक छोटा ब्रश भी मिलता है, जिसके कारण स्लाइडिंग ट्रैक के बीच में मौजूद छोटी-छोटी गंदगी को भी रिमूव किया जा सकता है। आपको यह विंडो क्लीनिंग ब्रश ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर 250-350 रूपए के बीच मिल जाएगा।

फ्लोर क्लीनिंग स्प्रे मॉप

 

फ्लोर की क्लीनिंग के लिए अगर आप नार्मल पोंछा का इस्तेमाल करते-करते थक चुकी हैं तो अब आप खुद को थोड़ा अपडेट करें और फ्लोर क्लीनिंग स्प्रे मॉप का इस्तेमाल करें। इसमें स्प्रे ऑप्शन दिया गया है, जिसके कारण फ्लोर क्लीनिंग आसान हो जाती है। वहीं, इसमें मौजूद स्टैंड के कारण आपको बार-बार झुकने की जरूरत नहीं पड़ती और क्लीनिंग करना काफी आसान हो जाता है। यह फ्लोर क्लीनिंग स्प्रे मॉप आपको 750-850 रूपए के बीच मिलेगा।

सिंक क्लीनर

 

यह क्लीनिंग गैजेट तो हर घर में होना ही चाहिए। दरअसल, किचन के सिंक में गंदे बर्तन होते हैं और कई बार फूड पार्टिकल्स उसमें अटक जाते हैं, जिससे पानी का ड्रेनेज सही तरह से नहीं हो पाता और समस्या पैदा होती है। कई बार तो ना चाहते हुए भी आपको हाथ गंदे करने पड़ते हैं या फिर बहुत अधिक मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन अगर आपके पास यह सिंक क्लीनर है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसकी मदद से आप बेहद आसानी से अपनी क्लॉग सिंक को ओपन अप कर सकती हैं। इससे आप सिंक के अलावा, बेसिन ड्रेन और फ्लोर ड्रेन को भी ओपन कर सकती हैं और घर की क्लीनिंग को आसान बना सकती हैं। यह िंसंक क्लीनर ऑनलाइन 200-300 रूपए के बीच में आसानी से अवेलेबल है।

इलेक्ट्रिक क्लींनंग ब्रश

 

घर में हर दिन धूल-मिट्टी जमा होती है और इसलिए घर की हर दिन डस्टिंग करना बेहद आवश्यक है। लेकिन डस्टिंग करने में बहुत कोफ़्त होती है। अगर आपको भी डस्टिंग करना अच्छा नहीं लगता तो आपको इस इलेक्ट्रिक क्लींनंग ब्रश को जरूर खरीदना चाहिए। इस इलेक्ट्रिक क्लींनंग ब्रश का एक बार इस्तेमाल करने के बाद आपको इससे प्यार हो जाएगा। बस आपको बटन ऑन करना है और फिर आप अपने घर की बुक शेल्फ से लेकर ब्लाइंड्स, बास्केट तक हर चीज को आसानी से साफ कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें –घर किचन में चाक़ू और छुरी रखने के नियम, लाभ, हानि [जाने]

क्लीनिंग सम्बन्धी यह आलेख आपको कैसा लगा ?  अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही क्लीनिंग से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ई-मेल करें-editor@grehlakshmi.com