Summary: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, बैडमिंटन में बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो साइना भी नहीं बना सकीं
पीवी सिंधु ने एक बार फिर अपने खेल से भारतीय बैडमिंटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंधु ने 500 मैच जीतने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया और ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला शटलर बन गईं।
PV Sindhu Badminton Record: भारतीय बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने एक बार फिर अपने शानदार करियर में ऐतिहासिक रिकॉर्ड जोड़ दिया है। इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने डेनमार्क की लाइन होजमार्क कजेरफेल्ट को हराकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। यह जीत सिंधु के करियर की 500वीं जीत साबित हुई, जिसने उन्हें भारतीय खेल इतिहास में खास मुकाम पर पहुंचा दिया। 22 जनवरी को मिली इस जीत के साथ सिंधु महिला सिंगल्स में अपने करियर के 500 मुकाबले जीतने वाली दुनिया की छठी खिलाड़ी बन गईं। इसके साथ ही वह यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय शटलर भी बन गई हैं। खास बात यह है कि भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल भी अपने करियर में इस आंकड़े तक नहीं पहुंच सकीं। तो चलिए जानते हैं सिंधु के मुकाबले से जुड़ी डिटेल।
सिंधु का किसके साथ था मुकाबला
पीवी सिंधु ने टूर्नामेंट में अपना शानदार लय बरकरार रखते हुए महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन की जीत के बाद आया यह प्रदर्शन भारतीय बैडमिंटन के लिए खास रहा। पहले राउंड में जापान की अनसीडेड खिलाड़ी मनामी सुइजू ने सिंधु को कड़ी चुनौती दी थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में वह पूरी तरह आत्मविश्वास से भरी नजर आईं।
सिंधु ने कैसे जीता मैच
डेनमार्क की लाइन होजमार्क के खिलाफ सिंधु ने मैच पर शुरुआत से अंत तक पकड़ बनाए रखी और 43 मिनट में 21-19, 21-18 से जीत दर्ज की। यह दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक खेले गए छह मुकाबलों में सिंधु की पांचवीं जीत रही। 2026 में सिंधु का यह तीसरा टूर्नामेंट है और इसमें वह दूसरी बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंची हैं।
क्वार्टरफाइनल में हारीं सिंधु
करियर की 500वीं सिंगल्स जीत दर्ज करने के बाद पीवी सिंधु का सफर क्वार्टरफाइनल में थम गया। इस मुकाबले में उन्हें चीन की स्टार शटलर और टोक्यो 2020 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता चेन यू फेई से हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड नंबर-4 चेन यू फेई ने अपने अनुभव और सटीक खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय खिलाड़ी को सीधे गेमों में 21-13, 21-17 से शिकस्त दी।
मैच में लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन
पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने अपने शानदार खेल से टूर्नामेंट में मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई। सातवीं सीड लक्ष्य ने हांगकांग के वर्ल्ड नंबर-42 जेसन गुनावन को सिर्फ 33 मिनट में सीधे गेमों में 21-10, 21-11 से हराकर एकतरफा जीत हासिल की।पिछले हफ्ते इंडिया ओपन में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय रहे लक्ष्य की लय बरकरार नजर आ रही है। अब क्वार्टरफाइनल में उनका सामना थाईलैंड के पनिचाफोन तीरारत्सकुल से होगा, जिन्होंने ली ज़ी जिया को मात देकर टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर किया था। ऐसे में यह मुकाबला लक्ष्य के लिए आसान नहीं माना जा रहा है।
