सुपरकूल और ग्रेसफुल लुक देंगे ये डिजाइनर सूट, देख अटकेंगी सभी की निगाहें : Designer suits
हम जो भी पहने उसमें न सिर्फ हम स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, बल्कि हमें कपड़े आरामदायक भी होने चाहिए।
Designer Suits: आज कल के समय में जहां लोग कपड़ों में हमेशा कुछ नया और कुछ बेहतर की खोज होती है, वहीँ अगर शादी या कोई फंक्शन बीच में आ जाये तो कपड़ों का चुनाव करना मुश्किल हो जाता है। इसमें सबसे जरुरी होता है कि हम जो भी पहने उसमें न सिर्फ हम स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, बल्कि हमें कपड़े आरामदायक भी होने चाहिए। अगर आपके साथ भी यही समस्या आती है तो आपको हम कुछ अच्छे विकल्प दे सकते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि डिजाइनर सूट के लेटेस्ट ऑप्शन, जिन्हें आप रोजाना और पार्टी फंक्शन दोनों में कैरी कर सकते हैं।
Also read : जाह्नवी कपूर के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन हैं शानदार, पहनकर आप भी लगेंगी कमाल
ब्लू मस्लीन डिज़ाइनर सूट:

अगर आप किसी फंक्शन में कुछ हल्का और अच्छा कैरी करना चाहती हैं, तो आप ब्लू रंग का मस्लीन सलवार सूट पहन सकती हैं। कलरफुल प्रिटिंग के साथ तैयार किया गया यह डिजाइनर काफी यूनिक और शानदार लुक देगा। इसका पैटर्न और अन्य सूट सेकुछ अलग है, और इस सूट को आप थोड़ा ढीला सिलवाए। ढीला सूट और ढीली सलवार, जो पहनने पर शरीर को कंफर्ट फील देगी, साथ ही इसमें आपका लुक बहुत ही स्टाइलिश लगेगा। इस सूट के साथ आप फुटवियर में मोजरी पहनें ये आपकी खुबसुरती को चार चाँद लगा देगी।
अफगानी डिज़ाइनर सूट:

अगर आप दिखने में स्टाइलिश लुक और पहनने में कम्फर्ट लेवल चाहते हैं तो आप अफगानी डिज़ाइनर सूट को वेअर कर सकते हैं। दिखने में सिंपल लेकिन मॉर्डन लुक में अगर आप देखें तो पिच रंग का ये अफगानी सलवार सूट काफी पसंद किया जा रहा है। इस कपड़े पर हुआ खूबसूरत प्रिंट बहुत ही आकर्षक लग रहा है। इस सूट का मैटिरियल कॉटन का है, जो पहनने में काफी आरामदायक है इसलिए आप इस सूट को पूरा दिन कैरी कर सकते हैं। इस सूट में क्रीम और ब्राउन रंग का कॉम्बीनेशन है जो बड़ा ही प्यारा लग रहा है। इस सूट के साथ आप हील्स कैरी करें।
पार्टी वेअर शरारा :

कुछ नया पैटर्न और डिजाइन में सूट पहनने की इच्छा है तो आपके लिए यह आप्शन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। शरारा पैटर्न में तैयार किया गया ये सूट गजब का लुक और कमाल की फिटिंग देगा। हमारा यकीन मानिये जब आप इसको कैरी करेंगे तो ये सूट आपके लुक को अपग्रेड कर देगा। क्रीम कलर के इस सूट पर जो मल्टी-कलर की प्रिटिंग है, वह काफी आकर्षक लग रही। इस सूट को कैरी करने के साथ ही आप अपने बालों को खुला रखें, साथ ही आप हील्स को कैरी करें। यह दोनों आप्शन आपके पहने हुए सूट को और ज्यादा आकर्षक बनाएँगे।
सफ़ेद रंग का प्रिंटेड सूट:

व्हाइट रंग के सूट महिलाओं पर काफी सुन्दर लगते हैं। अगर व्हाइट कलर के सूट पर कलरफुल प्रिटिंग हो जाए तो ऐसे सूट को पहन कर आपकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाएगी। अगर आप सफ़ेद रंग के सूट को कैरी करना चाहते हैं तो आप परी फोम और फरॉक पैटर्न में यह स्टीच सूट का चुनाव कर सकते हैं। ऐसे सूट के नेक पर आपको काफी बढ़िया डिजाइन मिल जाती है, जो बड़ी ही सुन्दर दिखती है।
तो ये हैं कुछ खास डिज़ाइनर सूट जो न सिर्फ आपको खुबसूरत बनाते हैं बल्कि यह पहनने में भी आरामदयाक हैं।
