शादी में इस बार पहनें ये हाई क्वालिटी अनारकली सूट, मिलेगा रॉयल लुक: Anarkali Suits
Anarkali Suits

शादी में इस बार पहनें ये हाई क्वालिटी अनारकली सूट, मिलेगा रॉयल लुक

इन शादियों को अटैंड करने के लिए स्‍पेशल इंडियन आउटफिट होना जरूरी है। आज आपको अनारकली सूट के कुछ लेटेस्ट डिज़ाइन के बारे में बताने वाले है, जिससे प्रेरणा लेकर आप भी ऐसे आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।

Anarkali Suits: शादियों का सीज़न एक बार फिर से शुरू हो गया है। इन शादियों को अटैंड करने के लिए स्‍पेशल इंडियन आउटफिट होना जरूरी है। आज हम आपको अनारकली सूट के कुछ लेटेस्ट डिज़ाइन के बारे में बताने वाले है, जिससे प्रेरणा लेकर आप भी ऐसे आउटफिट शादी या किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

अनारकली फ्रॉक स्टाइल कुर्ती

अनारकली सूट वैसे पैरों तक होती है। लेकिन, आप चाहे तो नी लेंथ वाली अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं। आप इसके साथ पजामी और प्लाजो आदि पहन सकती हैं। लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करते हुए आप चाहे तो फ्रॉक स्टाइल कुर्ती में फ्रंट या साइड स्लिट भी दे सकती हैं। ऐसे सिंपल अनारकली सूट के साथ आप हैवी एंब्रायडरी दुप्पटा कैरी करें।

सिंपल अनारकली सूट

महिलाओं के बीच सिल्क के कपड़ों से बना अनारकली सूट का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। महिलाएं सिंपल सिल्क वाले अनारकली सूट के साथ हैवी दुपट्टा और चूड़ीदार पजामा पहनना पसंद करती हैं। इस तरह के अनारकली सूट की खास बात यह होती है कि आप इसे किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं और आप चाहे तो अपने घर में रखी पुरानी साड़ियों से भी ऐसे अनारकली सूट बनवा सकती हैं। अगर आप सिंपल सिल्क वाली अनारकली सूट पहन रही हैं, तो उसके साथ हैवी दुपट्टा कैरी करें।

लॉन्ग अनारकली सूट

Anarkali Suits
Long Anarkali Suits

अगर आपको लॉन्ग अनारकली सूट पहनना पसंद है, तो आप काजोल के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। नेक पर हैवी एम्ब्रॉयडरी आपकी अनारकली कुर्ती को बहुत अच्छा लुक दे सकती है। आप चाहे तो ऐसे कुर्ती के लिए सिंपल शरारा या पलाज़ो भी पहन सकती हैं। गर्मियों में आप कॉटन, शिफॉन, सिल्क के कपड़ों का ही सूट सिलवाएं।

मिरर वर्क अनारकली सूट

Mirror Work Anarkali Suits
Mirror Work Anarkali Suits

शादी-ब्याह के लिए मिरर वर्क वाला अनारकली सूट सबसे अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि यह आपको एक क्लासी लुक देता है। आप माधुरी के पीच कलर के मिरर वर्क वाले फुल लेंथ अनारकली सूट के लुक को भी रीक्रिएट कर सकती हैं। आप भी माधुरी की तरह अनारकली सूट के साथ मिरर वर्क जैकेट कैरी कर सकती हैं। अगर आपको जैकेट कैरी करना नहीं पसंद तो आप हैवी दुपट्टा भी पेयर कर सकती हैं।

ग्रीन अनारकली सूट

Green Anarkali Suits
Green Anarkali Suits

आप आलिया भट्ट के ग्रीन कलर के अनारकली सूट से भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं। इस ग्रीन कलर के अनारकली सूट की फुल स्लीव्स इसे काफी एलिगेंट लुक दे रही थीं। वहीं, इस ड्रेस पर एक स्कैलप्ड नेकलाइन और हेमलाइन पर जटिल सोने की कढ़ाई थी। इस ड्रेस में सफेद रंग के बंधनी प्रिंट से सजे नीले दुपट्टे के साथ पॉप-अप रंगों का टच था। आप चाहे तो सिंपल दुप्पटे के साथ ये अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं।

चिकनकारी अनारकली सूट

किसी भी फंक्शन में आप कैटरीना कैफ के क्रीम कलर के चिकनकारी अनारकली सूट को पहन सकती हैं। इस फुल-स्लीव वाली मैक्सी-लेंथ चिकन वर्क सूट के साथ दुपट्टे में एक एम्बेलिश्ड बॉर्डर और हर जगह लाइट मोटिफ्स लगे थे। ऐसे अनारकली सूट आपको बाजार में दो से तीन हजार रूपये में मिल जाएंगे।

गोटा पट्टी अनारकली सूट

Gota patti Anarkali suits
Gota patti Anarkali suits

अगर आपका वजन ज्यादा है, तो आप विद्या बालन के इस अनारकली सूट को भी ट्राई कर सकती हैं। इस फुल-स्लीव सूट में जटिल गोटा पट्टी का काम देखने लायक था। अपनी पीली अनारकली को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए विद्या ने स्टेटमेंट ज्वेलरी को चुना था। ऐसे डिज़ाइन का सूट किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट है। आप चाहे तो इसके साथ सिंपल ज्वेलरी कैरी कर सकती है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...