परफेक्ट स्टाइलिंग वाले अनारकली सूट से जुड़े हैं रोचक तथ्य, जानें यहां: Anarkali Suits Fact
Anarkali Suits Fact

Anarkali Suits Fact: मार्केट में सूट की एक से बढ़कर एक वैरायटी उपलब्ध है। आप कई तरह की डिजाइन और रंगों में इनका चुनाव कर सकते हैं। अनारकली सूट इसमें से एक है, जो सबका ही पसंदीदा होता है और ये खूबसूरती बढ़ाने का काम भी करता है। इसमें रॉयल के साथ फैंसी और स्टाइलिश लुक भी मिलता है। ये सूट जितना खूबसूरत है, उतना ही रोचक भी है। आज हम आपको इसके कुछ इंट्रेस्टिंग्स फैक्ट्स के बारे में बताते हैं।

ये है खासियत

अनारकली नाम अनार के पेड़ के कोमल फूलों और नाजुक कली को देखते हुए रखा गया है। ये सूट पहनने वाली महिलाओं की सुंदरता और गुणों को दर्शाने का काम करता है।

ऐसे हुई शुरुआत

1815 से 1820 में इस सूट को फ्रॉक स्टाइल भी कहा जाता था लेकिन इस फ्लोर लेंथ सूट को पहनने को शुरुआत मुगल काल ही महिलाओं ने की थी। इसे पंजाब में शुरू किया गया था और ये पाकिस्तान में भी काफी प्रचलित है।

इन जगहों पर है प्रसिद्ध

ये एक खूबसूरत ट्रेडिशनल वेयर है, जिसे भारत के साथ दूसरे देशों में भी पहना जाता है। इसमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान और सब से ज्यादा अरब देश शामिल हैं।

अनारकली के प्रकार

Types of Anarkali
Types of Anarkali

अनारकली सूट कई तरह की डिजाइन में मिलता है जिसमे फ्लोर लेंथ, केप स्टाइल, पाकिस्तानी स्टाइल, लेयर, गाउन, प्लाजो, चूड़ीदार कई तरह की डिजाइन शामिल है। लगभग हर तरह के फैब्रिक से बनाया जाने वाला अनारकली सूट कई रहा का होता है और इसमें अलग अलग लेंथ और वैरायटी मिलती है।

ऐसे करें स्टाइल

इस खूबसूरत से आउटफिट की स्टाइलिंग की बात करें तो, इसे लेगिंग, स्कर्ट, प्लाजो, चूड़ीदार पजामी के साथ आराम से पहना जा सकता हैं। इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप इसे जींस के साथ भी पेयर कर सकते हैं। इसके साथ कैरी की गई पासा ज्वेलरी बहुत खूबसूरत लगती है। हालांकि,आप अपनी पसंदीदा ज्वेलरी के साथ भी इसे पहन सकते हैं।