राखी पर पहनें अनारकली सूट के ये लेटेस्ट डिजाइन, दिखेंगी भाई की सबसे संस्कारी बहन, मम्मी-दादी भी करेंगी तारीफ: Latest Anarkali Suit Designs
trendy and classy anarkali suit designs for raksha bandhan 2024

Overview: रक्षाबंधन पर पहनें अनारकली सूट के ट्रेंडी डिजाइन

Latest Designer Anarkali Suits: रक्षाबंधन पर देसी और ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनने का अपना ही अलग मजा है। रक्षाबंधन के दिन अगर आप भी एथनिक आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो आपको अपने कलेक्शन में अनारकली सूट के लेटेस्ट डिजाइन्स को शामिल करना चाहिए। अगर आप इस राखी पर अनारकली सूट पहनना चाहती हैं, तो आप अनारकली सूट के क्लासी और ट्रेंडी डिजाइन्स को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं।

Latest Designer Anarkali Suits: रक्षाबंधन पर देसी और ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनने का अपना ही अलग मजा है। रक्षाबंधन के दिन अगर आप भी एथनिक आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो आपको अपने कलेक्शन में अनारकली सूट के लेटेस्ट डिजाइन्स को शामिल करना चाहिए। अगर आप इस राखी पर अनारकली सूट पहनना चाहती हैं, तो आप अनारकली सूट के क्लासी और ट्रेंडी डिजाइन्स को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं।

आइए आपको दिखाते हैं अनारकली सूट के क्लासी और प्यारे डिजाइन्स, जिन्हें पहनकर आप इस राखी पर सभी की फेवरेट बन सकती हैं।

Also read: परफेक्ट स्टाइलिंग वाले अनारकली सूट से जुड़े हैं रोचक तथ्य, जानें यहां: Anarkali Suits Fact

लाइम ग्रीन प्लेन अनारकली

अगर आप सिंपल आउटफिट्स पहनना पसंद करते हैं, तो आपको प्लेन लाइम ग्रीन अनारकली सूट के इस डिजाइन से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। इसके साथ फ्लोरल दुपट्टा बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। राखी के दिन सबसे खास दिखने के लिए आप इस सूट के साथ ऑक्सीडाइज जूलरी पहनकर आप बहुत ही स्टाइलिश दिख सकती हैं।

ब्लू कॉटन चिकनकारी अनारकली सूट

अगर आप चिकनकारी लवर हैं, तो आपको अपने वोडरोब में हिना खान जैसा ये कॉटन चिकनकारी वर्क अनारकली सूट जरूर ट्राई करना चाहिए। इस अनारकली सूट में आप अपनी सादगी से ही सबका दिल जीत लेंगी। साथ में मैचिंग दुपट्टा और पैंट्स कैरी करके आप सबसे अलग दिख सकती हैं। इस सूट के साथ लाइट मेकअप करके ही आप सभी का दिल जीत लेंगी।

हैवी इंब्रायड्री एंड लेसवर्क अनारकली सूट

डार्क ब्लू कलर का ये हैवी इंब्रायड्री एंड लेसवर्क अनारकली सूट दिल को छू लेने वाला है। इसे पहनकर घर से निकलेंगी, तो हर कोई बस आपको ही देखेगा। मोहल्ले की आंटी भी आपकी तारीफ करने से थकेंगी नहीं। इसके साथ आपको बहुत ज्यादा हैवी जूलरी कैरी करने की भी जरूरत नहीं होगी। लाइट मेकअप करके ही राखी पर आप कहर मचा देंगी।

डार्क पिंक इंब्रायड्री वर्क अनारकली सूट

कुछ अलग और हैवी आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो आपको इस रक्षाबंधन पर डार्क पिंक इंब्रायड्री वर्क वाला ये अनारकली सूट जरूर पहनना चाहिए। इसे पहनकर आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी। साथ में हैवी झुमके आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे। शादी के बाद पहली राखी पर आपको ये सूट जरूर स्टाइल करना चाहिए।

नायरा कट अनारकली सूट

आजकल नायरा कट सूट बहुत ही ट्रेंड में हैं। ऐसे में आपको नायरा कट अनारकली सूट के इस डिजाइन को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए। इसे पहनकर आप कमाल की दिखेंगी। गर्ल्स के ये सूट बेस्ट है। इसे पहनकर बाहर निकलेंगी, तो हर कोई आपको मुड़-मुड़कर देखेगा।

फ्लोरल पिंक अनारकली सूट

फूलों से भरे डिजाइन वाला ये सूट आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगा। आपको भी अगर हीरोइन जैसी लुक पाना है, तो आप इस अनारकली सूट लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इसे पहननें के बाद आप कमाल की दिखेंगी। इसके साथ हैवी झुमके और मिनिमल मेकअप लुक रिक्रिएट करके आप राखी के दिन सबसे प्यारी दिखने वाली हैं। इसके साथ आप दुपट्टा भी स्टाइल कर सकती हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...