Suhana Khan News: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुहाना खान इंडस्ट्री की उन स्टार किड्स में से हैं, जो डेब्यू से पहले ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। शाह रुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। सुहाना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो के साथ फैंस को सरप्राइज देती हैं। इसी बीच सुहाना ने अपने शूज़ की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
सुहाना खान एक स्टार बनने के फेज में
सुहाना खान एक स्टार बनने के फेज में हैं! शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं और फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुहाना अब बैले सीख रही हैं उसी की एक झलक उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की है ।
सुहाना खान ने शेयर की बैले लेसन की तस्वीर
सुहाना खान 17 जून को ख़ुशी कपूर, अगस्त्य नंदा और द आर्चीज़ टीम के अन्य लोगों के साथ नेटफ्लिक्स के टुडुम उत्सव में जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इससे पहले, सुहाना बैले सीखने में बिजी हैं। एक नई फ़ोटो में जिसे उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट किया है, इसमें हम उन्हें बैलेरीना के जूते पहने हुए देख सकते हैं सुहाना ने अपने पैरों की फोटो पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने रोते हुए चेहरे वाले इमोजी के साथ लिखा, “ओह..”
नज़र आएगी इस फिल्म में
सुहाना खान जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी । इसमें अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी हैं। कॉमिक बुक से प्रेरित फिल्म अगले साल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वह सुहाना न्यूयॉर्क स्थित ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन की ब्रांड एम्बेसडर भी बनीं है। सुहाना न्यूयॉर्क के Tisch School Of The Arts में पढ़ाई कर रही थीं।