cyber crime
cyber crime

घर के बुजुर्गों का चिड़चिड़ा स्वभाव ऐसे बदलें

अपनों का समय नहीं मिल पाने के कारण घर के बड़े-बुजुर्ग खुद को अकेला महसूस करते हैंI बुजुर्गों से दूर होने के बजाए आपको उनका चिड़चिड़ापन दूर करने की कोशिश करनी चाहिएI

Deal with Old People Anger: घर के बड़े-बुजुर्गों के पास काफी खाली समय होता हैI टीवी देखकर उनका मन ऊब जाता हैI वे समझ ही नहीं पाते हैं कि खुद को व्यस्त रखने के लिए क्या करेंI ऐसे में ज्यादातर समय उदास रहने लगते हैं, जिसकी वजह से उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता हैI वे छोटी-छोटी बात पर परेशान होने लगते हैं और चिल्लाना शुरू कर देते हैंI ऐसे में परिवार के सदस्यों के लिए उन्हें समझना मुश्किल हो जाता हैI कभी-कभी वे बुजुर्गों को समझाने की कोशिश करते हैं, पर कभी-कभी उनके स्वभाव के कारण दूरी भी बनाने लगते हैंI परिवार के सदस्यों का ऐसा व्यवहार बुजुर्गों के रिश्ते में भी खटास पैदा करता है और वे खुद को अकेला महसूस करने लगते हैंI बुजुर्गों से दूर होने के बजाए आपको उनका चिड़चिड़ापन दूर करने की कोशिश करनी चाहिएI

Also read : ध्यान से करें घर के बुजुर्गों की देखभाल

Deal with Old People Anger
Learn to give time to the elders

घर के सभी सदस्य अपने-अपने कामों में व्यस्त रहते हैं, उन्हें जब थोड़ा फ्री समय मिलता भी है तो वे अपने फोन में ही बिजी हो जाते हैंI ऐसे में बुजुर्गों के पास अकेले बैठे रहने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं होता हैI वे घर में खुद को अकेला पाते हैं और नकारात्मक बातें सोचते रहते हैंI ऐसा करने से उनका स्वभाव तो चिड़चिड़ा होता ही है, साथ ही उन्हें मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता हैI इसलिए आपको दिन में थोड़ी देर घर के बुजुर्गों के साथ बैठकर बात जरूर करना चाहिएI इससे आपको भी उनके अनुभवों से कुछ नया सीखने को मिलेगा और आपसे बात करके उन्हें भी अच्छा महसूस होगाI

reason for anger
Know the reason for anger

कई बार ऐसा भी होता है कि घर के बड़े-बुजुर्ग किसी बात से नाराज हो जाते हैं और इसकी वजह से ही चिड़चिड़ा व्यवहार करने लगते हैंI वे गुस्से में परिवार के सदस्यों को खरी-खोटी भी सुना देते हैंI ऐसे में उनके साथ बहस या झगड़ा करने के बजाए आपको उनकी नाराजगी का कारण जानने की कोशिश करना चाहिए, ताकि आप उसे दूर कर सकेंI

feel special
Make the elderly feel special

बुजुर्गों को हमेशा यही लगता है कि कोई उनके साथ नहीं है, वे एकदम अकेले हैंI मन में बार-बार इसी तरह के विचार आने के कारण उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता हैI इसलिए आपको यह कोशिश करनी चाहिए कि आप रोजमर्रा के छोटे-छोटे कामों में उनकी मदद करके उन्हें यह एहसास दिलाएं कि वे आप सभी के लिए कितने खास हैंI ऐसा करने से उन्हें ख़ुशी मिलती है और वे भी आपकी खुशियों का ध्यान रखने की कोशिश करते हैंI

household decisions
Ask for their opinion in household decisions

अगर आप चाहते हैं कि घर के बुजुर्गों का स्वभाव चिड़चिड़ा ना हो, तो आप उनसे घर के निर्णयों में उनकी राय जरूर मांगेI ऐसा करने से उन्हें लगता है कि परिवार में उनकी अहमियत है और सब उनका सम्मान करते हैंI अगर आप घर के मामलों में उनकी राय नहीं लेंगे, तो इससे उन्हें बुरा लगता है और इस बात के कारण वे थोड़े चिड़चिड़े भी हो जाते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...