रिश्तेदारों के सामने ना करें ये गलतियाँ
रिश्तेदारों के सामने पार्टनर को कभी भी ऐसी कोई बात ना कहें, जिससे पार्टनर को भावनात्मक रूप से तकलीफ होI
Relationship Advice: रिश्तेदार हमारे जीवन का अहम हिस्सा होते हैंI वे हमारी खुशियों के साथ-साथ हमारे सुख-दुख में भी शामिल होते हैंI वैसे तो रिश्तेदार अच्छे होते हैं लेकिन कुछ रिश्तेदारों का व्यवहार ऐसा भी होता है कि उन्हें गॉसिप करना काफी पसंद होता हैI ऐसे रिश्तेदारों के सामने अगर पति-पत्नी एकदूसरे से कुछ कह देते हैं तो ये बात प्राइवेट रहने के बजाए पब्लिक हो जाती है यानी सबको पता चल जाता है और इस बात को लेकर पति-पति के बीच लड़ाई भी होती हैI इसलिए हमेशा कोशिश करें कि रिश्तेदारों के सामने पार्टनर को कभी भी ऐसी कोई बात ना कहें, जिससे पार्टनर को भावनात्मक रूप से तकलीफ होI
पार्टनर की कमियों को बताने से बचें

अपने रिश्तेदारों के सामने कभी भी अपने पार्टनर की कमियों को ना बताएंI अक्सर लोग मस्ती-मजाक में बोल देते हैं कि इसे तो कोई काम ढंग से नहीं आता है, इनसे बस बातें करवा लो और शॉपिंग करवा लोI आपने भले ही यह बात सबसे सामने मजाक में कह दी हो लेकिन इसका आपके रिश्ते पर नकारात्मक असर पड़ता हैI आपके ऐसा कहने से आपके रिश्तेदार आपके पीठ पीछे पार्टनर की बुराई करते हैं और जब ये बात आपके पार्टनर को पता चलता है तो उन्हें बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता हैI
पार्टनर के घरवालों की बुराई ना करें

आपको ये बात समझने की जरूरत है कि जिस तरह से पार्टनर आपके परिवार का सम्मान करते हैं, आप भी उनके परिवारवालों को उतना ही महत्व देंI कभी भी किसी भी रिश्तेदार के सामने पार्टनर के घर वालों की बुराई ना करेंI क्योंकि आपके ऐसा करने पर अगर ये बात पार्टनर को पता लगेगा तो उन्हें काफी दुःख होगा और आपके प्रति उनका विश्वास भी कम हो जाएगाI
पार्टनर के रूप-रंग पर कमेन्ट करने से बचें

हर इंसान की शारीरिक बनावट अलग होती है, इसलिए कभी भी आप मस्ती-मजाक में भी पार्टनर के शरीर पर कमेन्ट ना करें और ना ही किसी दूसरे से रंग-रूप को लेकर तुलना करेंI अगर आप ऐसा करते हैं तो ये बात आपके पार्टनर को तकलीफ देती है और उनका कॉन्फिडेंस भी कम होता हैI पार्टनर को ये भी लगने लगता है कि आप उनसे अब प्यार नहीं करते हैंI
गुस्से में कुछ गलत बोलने से बचें

जब हम गुस्से में होते है तो हमें सही गलत का कुछ समझ नहीं आता है, जिसकी वजह से हम कई बार ऐसी गलती भी कर देते हैं जिसके लिए माफ़ी मांगना भी मुश्किल हो जाता हैI इसलिए कभी भी गुस्से में अपने पार्टनर को रिश्तेदारों के सामने कुछ गलत ना बोलेंI
रिश्तेदारों के सामने स्वभाव पर चर्चा ना करें
हर किसी का स्वभाव अलग होता हैI अगर आपके पार्टनर थोड़े डोमिनेटिंग स्वभाव के हैं और आप ये बात सबके सामने बार-बार जगजाहिर करेंगी तो इससे आपके पार्टनर को गुस्सा आ सकता हैI उन्हें ऐसा लग सकता है कि आप हमेशा सबके सामने उनकी बुराई करती हैंI इसलिए इस मामले में कुछ भी बोलने से पहले थोड़ी सावधानी बरतेंI
