रिश्तेदारों के सामने पार्टनर को कभी ना कहें ये 5 बातें, रिश्ता टूट सकता है: Relationship Advice
Do not say anything bad in front of relatives

रिश्तेदारों के सामने ना करें ये गलतियाँ

रिश्तेदारों के सामने पार्टनर को कभी भी ऐसी कोई बात ना कहें, जिससे पार्टनर को भावनात्मक रूप से तकलीफ होI

Relationship Advice: रिश्तेदार हमारे जीवन का अहम हिस्सा होते हैंI वे हमारी खुशियों के साथ-साथ हमारे सुख-दुख में भी शामिल होते हैंI वैसे तो रिश्तेदार अच्छे होते हैं लेकिन कुछ रिश्तेदारों का व्यवहार ऐसा भी होता है कि उन्हें गॉसिप करना काफी पसंद होता हैI ऐसे रिश्तेदारों के सामने अगर पति-पत्नी एकदूसरे से कुछ कह देते हैं तो ये बात प्राइवेट रहने के बजाए पब्लिक हो जाती है यानी सबको पता चल जाता है और इस बात को लेकर पति-पति के बीच लड़ाई भी होती हैI इसलिए हमेशा कोशिश करें कि रिश्तेदारों के सामने पार्टनर को कभी भी ऐसी कोई बात ना कहें, जिससे पार्टनर को भावनात्मक रूप से तकलीफ होI

पार्टनर की कमियों को बताने से बचें

Relationship Advice
Avoid telling the drawback of the partner

अपने रिश्तेदारों के सामने कभी भी अपने पार्टनर की कमियों को ना बताएंI अक्सर लोग मस्ती-मजाक में बोल देते हैं कि इसे तो कोई काम ढंग से नहीं आता है, इनसे बस बातें करवा लो और शॉपिंग करवा लोI आपने भले ही यह बात सबसे सामने मजाक में कह दी हो लेकिन इसका आपके रिश्ते पर नकारात्मक असर पड़ता हैI आपके ऐसा कहने से आपके रिश्तेदार आपके पीठ पीछे पार्टनर की बुराई करते हैं और जब ये बात आपके पार्टनर को पता चलता है तो उन्हें बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता हैI

पार्टनर के घरवालों की बुराई ना करें

Don't talk bad about your partner's family
Don’t talk bad about your partner’s family

आपको ये बात समझने की जरूरत है कि जिस तरह से पार्टनर आपके परिवार का सम्मान करते हैं, आप भी उनके परिवारवालों को उतना ही महत्व देंI कभी भी किसी भी रिश्तेदार के सामने पार्टनर के घर वालों की बुराई ना करेंI क्योंकि आपके ऐसा करने पर अगर ये बात पार्टनर को पता लगेगा तो उन्हें काफी दुःख होगा और आपके प्रति उनका विश्वास भी कम हो जाएगाI

पार्टनर के रूप-रंग पर कमेन्ट करने से बचें

 partner's appearance
Relationship Advice-Avoid commenting on partner’s appearance

हर इंसान की शारीरिक बनावट अलग होती है, इसलिए कभी भी आप मस्ती-मजाक में भी पार्टनर के शरीर पर कमेन्ट ना करें और ना ही किसी दूसरे से रंग-रूप को लेकर तुलना करेंI अगर आप ऐसा करते हैं तो ये बात आपके पार्टनर को तकलीफ देती है और उनका कॉन्फिडेंस भी कम होता हैI पार्टनर को ये भी लगने लगता है कि आप उनसे अब प्यार नहीं करते हैंI

गुस्से में कुछ गलत बोलने से बचें

avoid saying something wrong in anger
Relationship Advice-avoid saying something wrong in anger

जब हम गुस्से में होते है तो हमें सही गलत का कुछ समझ नहीं आता है, जिसकी वजह से हम कई बार ऐसी गलती भी कर देते हैं जिसके लिए माफ़ी मांगना भी मुश्किल हो जाता हैI इसलिए कभी भी गुस्से में अपने पार्टनर को रिश्तेदारों के सामने कुछ गलत ना बोलेंI

रिश्तेदारों के सामने स्वभाव पर चर्चा ना करें

हर किसी का स्वभाव अलग होता हैI अगर आपके पार्टनर थोड़े डोमिनेटिंग स्वभाव के हैं और आप ये बात सबके सामने बार-बार जगजाहिर करेंगी तो इससे आपके पार्टनर को गुस्सा आ सकता हैI उन्हें ऐसा लग सकता है कि आप हमेशा सबके सामने उनकी बुराई करती हैंI इसलिए इस मामले में कुछ भी बोलने से पहले थोड़ी सावधानी बरतेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...