हॉट पैंट्स स्टाइलिंग टिप्स यहां जाानिए
लड़कियों के बीच कल हॉट पैंट का चलन काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है और इसमें कई तरह के डिजाइंस भी आने लगे हैं।
Hot Pant Style: आजकल लड़कियां ऐसे कपड़े पहनना काफी पसंद करती है, जिसमें वह हर मौसम के दौरान कंफर्ट महसूस कर सके और आजकल बाजार में ऐसे कपड़े मिलने भी लगे हैं, जो हर मौसम के लिए बिल्कुल परफेक्ट होते हैं। खासतौर पर लड़कियों के बीच कल हॉट पैंट का चलन काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है और इसमें कई तरह के डिजाइंस भी आने लगे हैं, जो आपको बिल्कुल सहज महसूस करवाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही हॉट पैंट के बारे में बताने वाले हैं, जिसे पहनकर आप कहीं पर भी जा सकती हैं।
ब्लैक डेनिम शॉट्स

अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल है या फिर आप कहीं बाहर घूमना पसंद करती हैं, तो इस दौरान आउटिंग के लिए आप ब्लैक डेनिम शॉर्ट्स पहन सकती हैं। यह हर मौसम में आपको बिल्कुल कंफर्ट फील कराएगा। इसमें आपको कई तरह के डिज़ाइन और साइज मिल जाते हैं। इस हॉट पैंट की खास बात यह होती है कि यह बिल्कुल फिटिंग वाली होती है। लेकिन, इसमें आपको जरा सा भी सहजता महसूस नहीं होगी।
हॉफ हॉट पैंट

स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए हॉफ हॉट पैंट परफेक्ट माना गया है। यह आपको अक्सर कॉटन के कपड़ों में मिलेगा। जिसमें कई तरह के साइज और कलर होते हैं। इन शॉर्ट्स को ठंडे पानी में हैंड वॉश ही किया जाना चाहिए। इन्हें पहनकर आप वॉलीबॉल और बैडमिंटन जैसे गेम भी आसानी से खेल सकती हैं। इन पैंट्स के फैब्रिक की बात करें तो यह काफी हल्के होते हैं, जो हर मौसम में आपको आराम पहुंचाएंगे।
ब्लू डेनिम हाई वेस्ट हॉट पैंट

ब्लू कलर के डेनिम स्टाइल वाले डेनिम शॉर्ट्स हॉट पैंट्स देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। इन्हें खासतौर पर गर्मी के मौसम में पहनने के लिए डिज़ाइन किया जाता है, ताकि आपको पसीना ना हो और पूरा कंफर्ट भी मिले। आप इसे कैजुअल और रेगुलर वेयर की तरह इस्तेमाल कर सकती है। ये शॉर्ट्स लाइट ब्लू और ब्लैक कलर के ऑप्शन में भी मिल रहे हैं।
प्रिंटेड हॉट पैंट

प्रिंटेड पैटर्न वाला हॉट पैंट आमतौर पर कॉटन मटेरियल कपड़ों से बनता है, जो हमारे स्किन के लिए काफी कंफर्टेबल है। यह पहनने में भी काफी ज्यादा कंफर्टेबल होते हैं। इसमें कई तरह के डिज़ाइन और कलर के ऑप्शन आपको मार्केट में मिल जाएंगे। आजकल बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी इस तरह के प्रिंटेड हॉट पैंट्स अपने जिमिंग सेशन के दौरान पहनती हैं।
ड्राई फिट हॉट पैंट

ड्राई फिट हॉट पैंट अक्सर ब्लैक कलर में आते हैं। यह पैंट्स काफी स्ट्रेचेबल होते हैं, जो बॉडी पॉस्चर हिसाब से अपने आप को एडजस्ट कर लेते हैं। इन्हें बनाने में पॉलिस्टर और इलास्टिन के कपड़ों का इस्तेमाल किया जाता है। खासतौर पर लड़कियां इसे वर्कआउट और योगा करते के दौरान पहन सकती हैं। क्योंकि, यह बिल्कुल भी ट्रांसपेरेंट नहीं होते हैं और यह पहनने में आरामदायक भी होते हैं।
