Kurti for Short Height Girl: कपड़े वो चीज हैं जो हमारी पर्सनेलिटी को बनाने का काम करते हैं लेकिन कई बार फैशन की कुछ छोटी-मोटी गलतियों की वजह से हमारी पर्सनेलिटी खराब लगने लगती है। लेकिन अगर आपकी हाइट कम है और आपको सलवार कमीज पहनने का शौक है तो कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रख आप अपनी पर्सनेलिटी में चार चांद लगा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकी टमी थोड़ी बाहर निकली है तो इस तरह के कुर्ते आपकी बॉडी टाइप के लिए परफैक्ट हैं।
Also read: Summer Kurti: समर में पहनना है कुछ स्पेशल, यह कुर्तियां देंगी कूल लुक
शॉर्ट कुर्ता

अगर आपकी हाइट कम है तो आप शॉर्ट कुर्ता विशेषक लैगिंग या पायजामे के साथ पहनना बंद कर दें। इससे आपकी हाइट और भी कम लगती है। आप लंबे कुर्ते पहनें या अगर आपका शॉर्ट कुर्ता पहनने का मन भी है तो उसके ऊपर लंबी जैकेट या श्रग कैरी करें। छोटे कुर्तों की वजह से आपका पेट भी ज्यादा निकला हुआ नजर आता है।
जीरो नेकलाइन

आजकल जीरो नेकलाइन का बड़ा फैशन है। लेकिन आपको इस बात को समझना होगा कि हर फैशन हर किसी के लिए नहीं बना होता। आप लंबा दिखना चाहती हैं तो जीरो नेकलाइन अवॉइड करें इसकी जगह आपके लिए वीनेक औ राउंड शेप बेहतर रहेंगे। वैसे भी वीनेक और राउंड शेप नेक का फैशन एवरग्रीन है। यह चाहे लंबे हों या शॉर्ट हाइटेड सभी पर यह स्टाइल फबता है।
मोनोक्रोमिक पैटर्न

कुछ बार लोग शेडेड या दो अलग-अलग कॉन्ट्रेस्ट के कुर्ते को पहन लेते हैं। यह पैटर्न बेशक आपको देखने में अच्छा लग सकता है लेकिन यह आप पर उतना बेहतर नहीं लगता जितना आप सोचते हैं। इसकी जगह आप मोनोक्रोमिक पैटर्न का चयन करें। यानी कि इसके कुर्ते पायजामे के सैट में दोनों ही एक कलर के हों। फिर चाहे वो डार्क कलर हो या लाइट दोनों ही आपको लंबा दिखने में मदद करेंगे।
लेयर्ड कुर्ता और अनारकली

आप देखें आजकल फैशन में लेयर का कॉन्सेप्ट काफी पसंद किया जा रहा है। आप लेयर्ड कुर्ता अपने लिए चुन सकते हैं। इसके अलावा आपकी शॉर्ट हाइट है तो पार्टी में अनारकली पैटर्न भी आपके ऊपर सूट करने वाला है। इसके अलावा लंबी स्ट्रिप्स को भी आप अपने स्टाइल में शामिल कर सकती हैं।
