Summer Kurti: गर्मी के मौसम में सभी आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करते हैं. महिलाओं की बात की जाए तो इस सीजन में कुर्ती पहनना हर महिला को पसंद आता है. यह पहनने में कंफर्टेबल तो होती ही है साथ ही स्टाइलिश लुक भी देती है. गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में अगर आप भी यह सोच रही है कि इस समर सीजन में किस तरह का आउटफिट कंफर्टेबल रहेगा तो आज हम आपको कुर्तियों का शानदार कलेक्शन बताते हैं जो पहनने में खूबसूरत और आकर्षक लगेगा.
इस तरह की कुर्तियों को आप जींस, ट्राउजर, प्लाजो या फिर सलवार के साथ पहन कर कहीं भी जा सकती हैं. हर तरह के डिजाइन में ये कुर्तियां आसानी से मिल जाएंगी.
कॉटन ब्लेंड कुर्ती

ब्लेंडेड कॉटन से बनी इस तरह की कुर्तियां बहुत सॉफ्ट मटेरियल की होती है. पहनने पर यह बहुत आकर्षक और एलिगेंट लुक देती है. सिल्वर फ्लोरल प्रिंटेड डिजाइन की कुर्ती अगर आप चुनेंगी तो आप का लुक और भी खूबसूरत लगेगा, इसके साथ आप मैचिंग पैंट और दुपट्टा पहन सकती हैं.
कॉटन एंब्रॉयडरी कुर्ती

फैमिली गेट टुगेदर या किसी छोटे फंक्शन में इस तरह की कुर्ती पहनी जा सकती है. अगर आप किसी हल्दी फंक्शन को अटेंड करना चाहती हैं तो खूबसूरत पीले रंग की कुर्ती का चुनाव कर सकती हैं. इसके साथ मैचिंग पैंट और व्हाइट कलर दुपट्टा डालेंगी बहुत ही खूबसूरत लगेगा. गर्मियों के सीजन के हिसाब से यह कंफर्टेबल भी है.
कॉटन स्ट्रेट कुर्ती

स्ट्रेट स्टाइल कुर्ती इन दिनों चलन में है. आपको अगर अपने वॉर्डरोब में कुछ नया ऐड करना है तो स्ट्रेट कुर्ती जरूर खरीदें. बाजार में बहुत सी डिजाइन की लोंग स्ट्रेट कुर्ती आपको आसानी से मिल जाएगी. इस तरह की कुर्ती को अगर प्लाजो के साथ पहना जाए तो बहुत ही शानदार लुक मिलता है. आप चाहे तो इस तरह की कुर्ती को रेगुलर बेस पर ऑफिस या फिर कॉलेज जाने के लिए भी पहन सकती हैं.
कॉटन प्रिंटेड कुर्ती

अगर आप बहुत ही कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो फ्रॉक स्टाइल कॉटन प्रिंटेड कुर्ती का चयन कर सकती हैं. फुल अनारकली स्टाइल फुल स्लीव्स कुर्ती के साथ आप मैचिंग दुपट्टा और प्लाजो पहन सकती हैं. आजकल जयपुरी ब्लॉक प्रिंट काफी ट्रेंड में है, इस डिजाइन की कुर्ती आपको आकर्षक लुक देगी.
रेगुलर शॉर्ट कुर्ती

अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल है और ज्यादा ताम झाम की चीजें आप से नहीं संभलती हैं तो आप प्रिंटेड डिजाइन की शॉर्ट लेंथ कुर्ती का चयन कर सकती है. इस तरह की कुर्ती में आप कंफर्टेबल भी रहेगी इसी के साथ स्टाइलिश भी नजर आएंगी. अपने किसी भी जींस के साथ शॉर्ट लेंथ कुर्ती को पेयर कर सैंडल के साथ उसे स्टाइल करें इससे आप का लुक अट्रैक्टिव लगेगा.
बताई गई डिजाइन की कुर्तियां आप अपने समर कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं और मौके के हिसाब से इन्हें पहन कर खुद को स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं.