सर्दियों में फटी एड़ियों की परेशानी दूर कर सकता है मोम, इस तरह घर पर तैयार करें क्रीम: Wax for Cracked Heels
Wax for Cracked Heels

सर्दियों में फटी एड़ियों की परेशानी दूर कर सकता है मोम, इस तरह घर पर तैयार करें क्रीम

Wax for Cracked Heels : फटी एड़ियों की परेशानी को दूर करने के लिए आप अपने घर पर बची हुई मोमबत्ती से क्रीम तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस तैयार करने का तरीका-

Wax for Cracked Heels: सर्दियों में ठंडी-ठंडी हवाओं की वजह से स्किन की नमी खोने लगती है। ऐसे में स्किन के कई हिस्से फटने लगते हैं। हम में से कई लोग अपने चेहरे और हाथ-पैरों की स्किन का अच्छे से ख्याल रखते हैं, लेकिन पैरों की एड़ियों पर हमारा ध्यान नहीं जाता है। ऐसे में पैरों की एड़ियां और अधिक फटने लगती है। वहीं, पैरों की एड़ियों की स्किन अन्य स्किन की तुलना में काफी हार्ड होती हैं, जिसकी वजह से इसपर सामान्य क्रीम वर्क भी नहीं करते हैं। ऐसी स्थिति में आपको अलग से क्रैक क्रीम खरीदने की जरूरत पड़ सकती है। अगर आप फटी एड़ियों की परेशानी को नैचुरली कम करना चाहती हैं, तो इसके लिए घर पर बेकार पड़े मोम का प्रयोग कर सकती हैं। जी हां, मोमबत्ती से बचे हुए मोम की वजह से आप खास क्रीम तैयार कर सकती हैं, जिससे फटी एड़ियां कुछ ही दिनों में गायब हो सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे करें इसे घर पर तैयार?

Also read : ठंड में महिलाओं के बीच आम हो जाती हैं ये 5 त्वचा संबंधित समस्याएं

Wax for Cracked Heels
Camphor with Wax for Cracked Heels-

फटी एड़ियों की परेशानी को दूर करने के लिए आप मोम और कपूर के मिश्रण से क्रीम तैयार कर सकते हैं। इसके सबसे पहले जले हुए मोम को इकट्ठा कर लें। इसके बाद इसे स्टील की कटोरी में रखें। अब इसे मेल्ट करने के लिए डबल वॉयर में डालें और फिर जब मोम पिघल जाए तो इसे निकाल लें।

अब इस पिघले हुए मोम में 2 बड़े चम्मच सरसों तेल और 1 कपूर की गोली डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को एक कंटेनर में स्टोर करक रखें। अब जरूरत पड़ने पर आप अपनी फटी एड़ियों पर इस क्रीम का प्रयोग करें। दिन में 2 से 3 बार इसे फटी एड़ियों पर लगाने से कुछ ही दिनों में आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकता है।

cracked heels
cracked heels

फटी एड़ियों की परेशानी को दूर करने के लिए मोम और नारियल तेल का प्रयोग कर सकते हैं। इस असरदार क्रीम को तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 स्टील की कटोरी में कैंडल वेक्स को जमा करें और फिर इसे डबल वॉयलर की मदद से पिघला लें।

इसके बाद इसमें 2 बड़े चम्मच नारियल तेल डालकर इसे मिक्स करें। अब इस मिश्रण में 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 3 से 4 बूंदें एसेंशियल ऑयल की डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे एक एयरटाइट कंटेनर में डालकर स्टोर कर लें। अब जब भी जरूरत पड़े इस मिश्रण को अपने पैरों की एड़ियों पर लगाएं। यह फटी एड़ियों की समस्या कम कर सकता है।

सर्दियों में फटी एड़ियों की परेशानी को दूर करने के लिए बचे हुए मोम का प्रयोग किया जा सकता है। हालांकि, अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा फट रही है, तो ऐसे में अपने स्किन केयर एक्सपर्ट की मदद लें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...