इंडियन आइडल में आए महेश भट्‌ट ने कहा, अपने ज़ख्मों को कुरेदकर मैंने बनाई थी फिल्म 'ज़ख्म': Indian Idol 14 Episode
Indian Idol 14 Episode

Indian Idol 14 Episode: बॉलीवुड में फिल्मों का आना और जाना लगा रहता है लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो आती हैं और दिलों पर छा जाती हैं। 1998 में आई महेश भट्‌ट की फिल्म जख्म कुछ ऐसी थी। यह फिल्म हीरो- हीरोईन की नहीं थी। इसमें एक्टर के तौर पर पूजा भट्‌ट और हीरो के रुप में अजय देवगन थे। अजय इसमें हिंदू थे और उनकी मां मुस्लिम। अजय के पिता ने उनकी मां से छुपकर शादी की थी। इस रिश्ते को उनके पिता के परिवार ने कभी कूबूला नहीं और पिता के देहांत के बाद पूजा और उनकी दोनों बेटों की जिंदगी बहुत मुश्किलों में बीती। यह महेश भट्‌ट की अपनी कहानी थी।

लेकिन इतने साल इस फिल्म के जख्म फिर से ताजा हो गए जब महेश इंडियन आइडल के मंच पर अपनी फिल्म जख्म का गाना विजुअली इम्पेरेड मेनुका की आवाज में फिल्म जख्म का गाना सुना तुम आए तो आया मुझे याद, गली में आज चांद निकला। यह गाना उन्होंने इस तरह से गाया था कि वो सुनते-सुनते ही रोने गले। गाना खत्म होने के बाद उन्होंने बताया कि इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला था और मैंने अपने जख्मों को कुरेदकर इस फिल्म को बनाया था। बाद में उन्होंने गायिकी की बहुत तारीफ की। उन्होंने कहा कि तेरे पास वो दिल है जिससे आंख सबसे ज्यादा देखती है।

Also read : आर्या के सीजन 3 में भी अपना परचम लहरा रही हैं सुष्मिता, हो रही है तारीफ: Aarya Season 3 Review

छेड़ दिया भावनाओं के तार को

महेश भट्‌ट ने बॉलीवुड में 49 साल पूरे किए हैं। इसी मौके को सेलिब्रेट करने के लिए उन्हें इंडियन आइडल में एक जज के तौर पर बुलाया गया था। जहां उन्होंने सभी प्रतियोगियों को चैलेंज दिया जिसके तहत उन्हें किशोर कुमार के ऐसे गानों को गाना था जो भावनाओं के तारों को छेड़ दें। इसी क्रम में सभी प्रतियोगियों ने एक से बढ़कर एक गाने गाए।

पूजा भट्‌ट ने किया शेअर

पूजा भट्‌ट ने इंडियन आइडल के एपिसोड के इस भाग को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेअर किया है। इसका कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है यह कला नहीं है यह दिल है जो कि दुनिया को जीत लेता है। सच है कि यह गाना एक आइकोनिकन गाना है इसमें पूजा भट्‌ट के एक्सप्रेशन, गाने के बोल और अलका याग्निक की आवाज ने एक कमाल किया था। इसमें कुणाल खेमू भी बाल कलाकार के तौर पर नजर आए थे। यह गाना आपको भावनाओं की गहराई में लेकर जाता है। यह इस गाने का कमाल है कि जब महेश भट्‌ट ने इस गाने को सुना तो उनकी आंखें नम हो गईं।