indian idol
indian idol

Indian Idol 14 Update: इंडियन आइडल में इस समय कंटेस्टेंट बेस्ट 14 में जाने के लिए अपना बेस्ट दे रहे हैं। ऐसे ही कोलकाता से आई अनन्या पॉल ने केवल अपनी गायिकी से गोल्डन बटन को पाने में कामयाब रहीं बल्कि उनकी शक्ति की कहानी भी जज के दिल को छू गई। अनन्या ने अपनी मां की पसंद का गाना पिया तोसे नैना लगा रे गाया। श्रेया के साथ दूसरे जज को भी उनका यह गाना काफी पसंद आया और जब श्रेया ने कहा कि आपने अपनी मां को यह गाना समिर्पित किया है वो देख रही होंगी तो उनको कितना अच्छा लग रहा होगा इस पर अनन्या ने कहा कि मां नहीं देख सकती है अब वो इस दुनिया में नहीं हैं।

और मैं अकेली ही आ गई

बात को संभालते हुए श्रेया ने कहा कि आपके बाबा तो आए होंगे। इस पर भी कंटेस्ट के पास कोई जवाब नहीं था उन्होंने कहा कि मां के बाद बाबा ने दूसरी शादी कर ली। अब मैं अकेली हूं और अकेली ही यहां तक चली आई। यह सुनकर श्रेया उनके पास गईं ओर बोलीं अब तुम अकेली नहीं मैं तुम्हारे साथ हूं। यह सच है कि हिंदुस्तान की हर लड़की में मां दुर्गा मौजूद है। और तुममें भी मां दुर्गा की शक्ति है।

गायिकी की करें बात

न सिर्फ भावानात्मक स्तर पर अनन्या मजबूत नजर आईं बल्कि ऑडिशन राउंड में भी उनकी गायिकी के जजेज कायल हुए। श्रेया ने कहा तुम जो गाने में हरकतें ले रही थीं ऐसी तो लाइव परफॉर्मेंस में मैं लेती हूं। इस पर अनन्या ने कहा यह अंदाज मैंने आपसे सीखा है। आप यह गाना भी बहुत गाती हैं। खैर अन्नया को एंट्री तो मिल गई है। अब आने वाले शोज में उम्मीद है कि हम उनकी बेहतरीन गायिकी को देख पाएंगे।