यूनिएंजाइम टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Unienzyme Tablet

यूनिएंजाइम टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

यूनिएंजाइम टैबलेट का प्रयोग पेट फूलने, पेट में दर्द, खट्टी डकार जैसी समस्याओं को कम करने के लिए किया जाता है। आइए जानते हैं इस टैबलेट के बारे में-

Unienzyme Tablet: यूनिएंजाइम टैबलेट एक ऐसी दवा है, जिसका उपयोग खट्टी डकार, पेट में दर्द, गैस, एसिडिटी, अपच जैसी परेशानियों को कम करने के लिए किया जाता है। हालांकि, इस दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करें। अगर आपको लंबे समय तक पेट में गैस बनने, भोजन न पचने, पेट में जलन, पेट में सूजन और अपच जैसी परेशानी रहती है, तो इस स्थिति में डॉक्टर आपको यूनिएंजाइम टैबलेट लेने की सलाह दे सकते हैं। आइए इस लेख में जानते हैं यूनिएंजाइम टैबलेट के फायदे, उपयोग, नुकसान, कीमत क्या हैं?

यूनिएंजाइम टैबलेट की रासायनिक संरचना – Unienzyme Composition in Hindi

यूनिएंजाइम टैबलेट में मुख्य एक्टिवेट कम्पोजीशन एक्टिवेटेड चारकोल 75 mg, फंगल, डायस्टेस 100 mg और पेपेन 60 mg शामिल होता है। इसमें मौजूद एक्टिवेटिड चारकोल पेट में मौजूद अपशिष्ट पदार्थों को बाहर करने में मदद कर सकता है। 

वहीं, पेपेन हमारे शरीर में प्रोटीन को तोड़कर इसे पचाने का गुण होता है। फंगल डायस्टेस एक तरह का प्रो-डाइजेस्टिव एंजाइम है, जिसकी मदद से कार्ब्स को तोड़ने में मदद मिलती है। यह पेट में एसिड को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकता है। 

Unienzyme Tablet in Hindi
Unienzyme Composition

यूनिएंजाइम टैबलेट के उपयोग- Unienzyme Tablet uses in Hindi

यूनिएंजाइम का इस्तेमाल कई तरह की शारीरिक परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है, जैसे-

  • यह मुख्य रूप से अपच, हैंगओवर, पेट फूलने जैसी परेशानियों को दूर करने के लिए उपयोग होता है।
  • यूनिएंजाइम टैबलेट का प्रयोग आंतों की विषाक्तता को कम करने में भी प्रयोग होता है। 
  • यह हर्पीज जोस्टर का इलाज करने के लिए इस्तेमाल होता है। 
  • प्रेग्नेंसी में होने वाली एसिडिटी, गले में सूजन, कोलेस्ट्रॉल, पित्त प्रवाह जैसी स्थितियों को कम करने के लिए यूनिएंजाइम टैबलेट का इस्तेमाल होता है। 

Read More : एसीलॉक 150 एमजी टैबलेट के उपयोग I क्रोसिन एडवांस के टैबलेट उपयोग

यूनिएंजाइम टैबलेट के फायदे- Unienzyme Tablet Benefits in Hindi

यूनिएंजाइम टैबलेट का इस्तेमाल शरीर की कई समस्याओं के लिए फायदेमंद होता है, जैसे-

  • यह टैबलेट आंत में गैस, पेट फूलना, गैस, पेट में दर्द, अपच, पेट में सूजन, दुर्गन्धित मल, मल उत्सर्जन प्रक्रिया कठिनाई जैसी परेशानी से जूझ रहे रोगियों के लिए फायदेमंद होता है। 
  • यूनिएंजाइम टैबलेट कोलेस्ट्रॉल के बढ़ते स्तर को कम करने के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। 
  • यह टैबलेट गले में खराश या सूजन, सीने में जलन, बार-बार हिचकी आना, शरीर की विषाक्तता जैसी समस्याओं को कम करने के लिए फायदेमंद हो सकता है। 
  • यूनिएंजाइम टैबलेट से पेट की सूजन को कम करने में फायदेमंद हो सकता है।
  • यह टैबलेट विटामिन B3 की कमी और हार्ट बर्न की समस्या को दूर करने में फायदेमंद हो सकता है। 
Unienzyme Tablet in Hindi
Stomach problems

Read More: ट्रिप्टोमर टैबलेट के फायदे I अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट के फायदे

यूनिएंजाइम टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Unienzyme Tablet Side Effects in Hindi

यूनिएंजाइम टैबलेट लेने के बाद आपको कुछ साइड-इफेक्ट हो सकता है। हालांकि, ये साइड-इफेक्ट अलग-अलग व्यक्तियों में अलग-अलग नजर आ सकते हैं। साथ ही कुछ दिनों तक दवा लेने से इसके साइड-इफेक्ट्स कम हो सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं यूनिएंजाइम टैबलेट लेने के बाद शरीर में दिखने वाले लक्षण क्या हैं ?

  • मितली महसूस होना
  • मूत्र त्याग करने में दर्द
  • त्वचा पर जलन, रैशेज और लालिमा महसूस होना
  • पेट में दर्द और जलन होना
  • दस्त, अपच, कब्ज और काला कम होना, इत्यादि। 
Unienzyme Tablet in Hindi
Unienzyme Tablet in Hindi

यूनिएंजाइम टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें? – How to Take Unienzyme Tablet in Hindi

  • यूनिएंजाइम टैबलेट का सेवन खाना खाने के बाद करने की सलाह दी जाती है। इसे पानी के साथ सीधे निगल लें, इसे कुचलकर या फिर तोड़कर न करें। इससे नुकसान हो सकता है। 
  • इस दवा का सेवन ज्यादातर डॉक्टर दिन में एक या दो बार करने की सलाह दे सकते हैं। इसे पूरे दिन में आप 50 मिलीग्राम या 100 मिलीग्राम ले सकते हैं। इससे अधिक डोज लेने से पहले डॉक्टर से उचित परामर्श लें।
  • इस दवा को लेने से पहले या दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। 

Read More: सिपलॉक्स टीज़ेड 500 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल I अजीथ्रल 500 एमजी का इस्तेमाल

यूनिएंजाइम टैबलेट की कीमत – Unienzyme Tablet Price in Hindi

यूनिएंजाइम टैबलेट के एक पत्ते की कीमत 48.40 रुपये है, जिसमें 15 गोलियां मिलती हैं। हालांकि, अलग-अलग मेडिकल स्टोर में इसमें छूट की वजह से कीमतों में बदलाव देखे जा सकते हैं। ऐसे में सही कीमत जानने के लिए स्टोर पर विजिट करें।

यूनिएंजाइम टैबलेट की विकल्प – Unienzyme Tablet Substitute in Hindi

यूनिएंजाइम टेबलेट का कोई भी अन्य विकल्प लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इसके कुछ विकल्प निम्न हैं-

  • इकॉनॉर्म 250
  • नियोगैडिन
  • डाइजीन
Unienzyme Tablet in Hindi
Doctor

यूनिएंजाइम टैबलेट के इस्तेमाल से पहले रखें ये सावधानियां – Unienzyme Tablet Precautions in hindi

  • अगर आप सेंसिटिव हैं, जो इस दवा का सेवन न करें। इससे स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। 
  • इस दवा का इस्तेमाल शराब के साथ न करें और इस दवा का सेवन भोजन के साथ ही करना चाहिए। 
  • सर्जरी होने पर इस दवा का सेवन करने से पहले एक्सपर्ट की मदद जरूर लें। 
  • ब्लीडिंग की परेशानी होने पर इस दवा का सेवन न करें। 
  • किडनी से जुड़ी परेशानी होने पर डॉक्टर के परामर्श पर ही इस टैबलेट का सेवन करें। 
  • प्रेगनेंसी के दौरान इस टैबलेट का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती  है। 
  • आप किसी तरह का विटामिन ले रहे हैं, तो इस दवा का सेवन करने से पहले एक्सपर्ट की मदद लें।

Read more: सिट्रीजिन टैबलेट | Dulcoflex Tablet in Hindi | Folvite Tablet

दवा के पत्ते पर बनी लाल लाइन का असली मतलब जानिए—डिज़ाइन नहीं, चेतावनी का निशान है

Red Line Medicine Meaning: हम अक्सर दवाइयां लेते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके पत्ते (strip) पर बनी लाल रंग की लाइन पर गौर नहीं करते।…

डोलो को ‘चॉकलेट’ की तरह खाना क्यों ठीक नहीं: DOLO Trending

DOLO Trending: हाल ही में अमेरिका के एक डॉक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन डॉ. पलानीअप्पन मणिक्कम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने…

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक और…

रेलेंट टैबलेट (Relent Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Relent Tablet in Hindi :  रेलेंट टैबलेट का सेवन करने से एलर्जी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका उपयोग,…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

ड्राइविंग के दौरान यूनिएंजाइम टैबलेट लेना सुरक्षित है?

जी हां, ड्राइविंग के दौरान या फिर गाड़ी चलाने से पहले आप इस दवा का सेवन कर सकते हैं। इससे आपके गाड़ी चलाने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

क्या गर्भावस्था में यूनिएंजाइम टैबलेट को लेना सेफ है?

जी नहीं, इस दवा का इस्तेमाल गर्भावस्था में सुरक्षित नहीं माना जाता है। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट की मदद लें। 

क्या इस दवा को लेने से आदत पड़ती है?

जी नहीं, अगर आप डॉक्टर के बताए गए डोज के हिसाब से इस टैबलेट को लेते हैं, तो इससे आपको किसी तरह की आदत नहीं पड़ती है। 

क्या यूनिएंजाइम टैबलेट को खाली पेट ले सकते हैं?

जी नहीं, इस दवा का सेवन खाली पेट करना सुरक्षित नहीं होता है। इससे आपको कई तरह की परेशानी हो सकती है। 

यूनिएंजाइम टैबलेट का इस्तेमाल कब होता है?

यूनिएंजाइम टैबलेट का इस्तेमाल पाचन से जुड़ी परेशानी को दूर करने के लिए किया जाता है। यह पेट फूलना, पेट में गैस, अपच इत्यादि को दूर कर सकता है। 

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...