गर्मी को देना है मात,  तो इन शॉवर जेल का करें इस्‍तेमाल: Summer Shower Gel
Summer Shower Gel

Summer Shower Gel: इस गर्मी के मौसम में शॉवर के नीचे खड़े होकर नहाने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। लेकिन बार-बार साबुन का प्रयोग करना क्‍या हमारी स्किन के लिए सुरक्षित है। साबुन की जगह यदि शॉवर जेल का प्रयोग किया जाए तो स्किन नहाने के बाद भी सॉफ्ट और स्‍मूद बनी रहती है। इनदिनों शॉवर जेल डेली बाथिंग रुटीन का जरूरी हिस्‍सा बन गया है खासकर गर्मी के मौसम में स्किन की नमी को संजोकर रखने का काम ये बखूबी करता है। ये मॉइस्‍चराइजर, खुशबू और फ्लेवर में आते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। लेकिन कौन सा शॉवर जेल किस स्किन टाइप के लिए सूटेबल है इसकी जानकारी होना महत्‍वपूर्ण है। इसका चुनाव व्‍यक्तिगत जरूरतों और प्राथमिकताओं के अनुरूप होना चाहिए।

टी ट्री शॉवर जेल

Summer Shower Gel
Tea Tree Shower Gel

टी ट्री शॉवर जेल रोमछिद्रों की गहराई से सफाई करने और स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। इसमें एंटी-बैक्‍टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो आपकी स्किन को जर्म फ्री और फ्रेश रखने में मदद करती हैं। ये टी ट्री ऑयल, लेवेंडर एक्‍सट्रेक्‍ट, एलोवेरा एक्‍सट्रेक्‍ट और विटामिन ई से भरपूर होते हैं। ये आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।

शिया बटर और हनी जेल

शिया बटर और हनी शॉवर जेल आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। ये जेल आपको घंटों तक फ्रेश रखता है। शॉवर जेल नेचुरल इंग्रीडिएंट्स और पौधों से प्राप्‍त क्‍लींजर से बना होता है जो स्किन का पीएच बैलेंस बनाए रखने और पोषण देने में मदद करता है। गर्म हवा से हो रही ड्राईनेस को भी ये काफी हद तक ठीक कर सकता है।

यह भी देखें-रोजाना करें ये दमदार आसन, नहीं रहेगी बॉडी पर चर्बी की टेंशन: Yoga For Weight Loss

स्‍ट्रॉबेरी बॉडी वॉश

स्‍ट्रॉबेरी के गुणों से भरपूर बॉडी वॉश आपकी स्किन की गंदगी को हटाने के साथ घंटों तक फ्रेश भी रखता है। स्‍ट्रॉबेरी बॉडी वॉश में मिंट भी होता है जो शरीर को ताजगी का एहसास देता है। ये बॉडी वॉश स्किन को साफ, चिकना और मुलायम बनाता है साथ ही स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है। स्‍ट्रॉबेरी बॉडी वॉश आपको कई ब्रांड में मिल जाएंगे। आप अपने बॉडी टाइप के अनुसार इसका चुनाव कर सकते हैं।

आर्गन ऑयल शॉवर जेल

Argan oil shower gel
Argan oil shower gel

आर्गन ऑयल शॉवर जेल ड्राय स्किन के लिए अधिक फायदेमंद होता है। आर्गन ऑयल की गर्मी और आकर्षक महक दिनभर आपके शरीर को फ्रेश रख सकती है। आर्गन ऑयल के गुण आपके शरीर को गहराई से पोषण करने में मदद करता है। ऑयल की वजह से आपकी स्किन अधिक स्‍मूथ बन सकती है।

डिटॉक्सिफाइंग एलोवेरा बॉडी वॉश

एलोवेरा जेल हमेशा से ही स्किन के लिए कूलिंग एजेंट माना जाता रहा है। एलोवेरा बॉडी वॉश कॉम्‍बीनेशन स्किन को अधिक सूट करता है। इसमें एलोवेरा की गुडनेस होती है जो स्किन को रिपेयर करने का काम करती है। अधिकतर एलोवेरा बॉडी वॉश 90 प्रतिशत सोप फ्री होते हैं। इसमें आपको एलोवेरा के अलावा ग्‍लीसरीन और नेचुरल ऑयल मिल जाते हैं जो स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। डव, फियामा और लक्‍स जैसे बड़े ब्रॉन्‍ड में एलोवेरा शॉवर जेल आसानी से मिल जाएंगे। इसका प्रयोग दिन से 2 से 3 बार भी किया जा सकता है। इससे स्किन को किसी प्रकार की नुकसान नहीं होता। शॉवर जेल के इस्‍तेमाल के बाद स्किन को मॉइस्‍चराइज करना न भूलें।