रातोंरात फिल्म से गायब हुआ इन 7 सितारों का नाम, सामने आई अजीब वजह: Recast Role in Movie
Recast Role in Movie

Recast Role in Movie: बॉलीवुड की दुनिया में एक रात में क्या क्या बदल जाता है इस बारे में सोच पाना किसी के भी बस की बात नहीं है। यहां झटके में किसी की भी किस्मत पलट सकती है। कोई चमकता हुआ सितारा बन जाता है, तो कोई सफलता के बीच औंधे मुंह इस तरह गिरता है कि संभलना मुश्किल हो जाता है।

हर रोज इंडस्ट्री में किसी ना किसी नई फिल्म और उसकी स्टार कास्ट का ऐलान होता है। हालांकि, इनके नाम बदलने में वक्त भी नहीं लगता। आज हम आपको इंडस्ट्री के कुछ जाने पहचाने नामों के बारे में जानकारी देते हैं, जिन्हें अचानक ही फिल्मों से बाहर कर दिया गया।

1)श्रद्धा कपूर

Recast Role in Movie
Shraddha Kapoor

साइना नेहवाल पर बनाई गई फिल्म के जब श्रद्धा कपूर का फर्स्ट लुक सामने आया था, तो हर कोई इंप्रेस हो गया था। लेकिन बाद में उनकी जगह परिणीति को ले लिया गया क्योंकि डेंगू की वजह से एक्ट्रेस कमजोर हो गई थी।

2)राधिका आप्टे

Radhika Apte

आयुष्मान खुराना की इस फिल्म में यामी गौतम मुख्य किरदार में नजर आई थी। इस बारे में राधिका ने बताया था कि फिल्म के लिए पहले उनका नाम लिया जा रहा था लेकिन अचानक यामी को ले लिया गया। उन्हें ज्यादा वजन होने के चलते फिल्म नहीं मिली थी।

3)अर्जुन कपूर

Arjun Kapoor
Arjun Kapoor

कबीर सिंह शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के लिए पहले अर्जुन कपूर को लिया गया था लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

4)गोविंदा

bollywood celebrity

गोविंदा और रणबीर कपूर ने एक साथ शूटिंग शुरू की थी लेकिन अचानक से ही गोविंदा का पूरा सीन काट दिया गया था। रामबित ने बताया था कि बिना स्क्रिप्ट पढ़े शूटिंग शुरू करने की वजह से ये सब हुआ था।

5)सैफ अली खान

bollywood celebrity

रेस 1 और रेस 2 में सैफ अली खान को रणबीर के किरदार में देखा गया था। लेकिन इसके तीसरे हिस्से में उन्हें रिप्लेस करते हुए सलमान खान को ले लिया गया। बाद में एक्टर ने कहा था कि मुझे भी एक पार्ट ऑफर हुआ था लेकिन पर्सनल रीजन की वजह से मैं इसे नहीं कर पाया।

6)तापसी पन्नू

पति-पत्नी और वो फिल्म में भूमि पेडणेकर को लीड रोल में देखा गया था और उनके साथ कार्तिक आर्यन नजर आए थे। इस फिल्म के लिए पहले तापसी पन्नू को ऑफर दिया गया था लेकिन बाद में ये भूमि को मिला।

7)पंकज त्रिपाठी

रितिक रोशन की फिल्म लक्ष्य में पंकज त्रिपाठी ने रोल प्ले किया था। हालांकि, ये बहुत छोटा था और इस बारे में एक्टर ने बताया था कि मैंने ऋतिक के साथ काम किया था। लेकिन दुर्भाग्य से मेरा सीन काट दिया गया उन्हें रिप्लेस नहीं किया गया था बल्कि सीन हटाया गया था।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...