‘रफूचक्‍कर’ सीरीज में ठग बन मनीष पॉल कर रहे ओटीटी पर डेब्‍यू: Rafuchakkar Series
Rafuchakkar Series

Rafuchakkar Series: जाने माने एंकर और एक्‍टर मनीष पॉल जल्‍द ही एक वेब सीरीज से ओटीटी पर हुनर से लोगों का दिल जीतने को तैयार हैं। इस सीरीज से मनीष ओटीटी पर डेब्‍यू करने जा रहे हैं। रितम श्रीवास्‍तक द्वारा निर्देशित ‘रफूचक्‍कर’ सीरीज में मनीष एक ठग की भूमिका निभाने वाले हैं। इसमें मनीष पहली बार कई किरदारों को निभाने वाले हैं। मनीष की सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में मनीष की अदाकारी की झलक देखने को मिल रही है जिसे दर्शक सराह भी रहे हैं। जल्‍द ही ये सीरज ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर स्‍ट्रीम होने वाली है।

सीरीज का टीजर दर्शकों को आ रहा पसंद

YouTube video

चेहरे बदलना और अपनी बातों से लोगों को लुभा उनका भरेस जीतना, एक ठग की कुछ ऐसे ही गुणों की वजह से वो आसानी से दूसरों को ठग लेता है। मनीष पॉल अपनी बातों से असल जिंदगी में तो लोगों का दिल जीत ही लेते हैं। लेकिन इस बार वे अपने इस गुण को ‘रफूचक्‍कर’ के किरदार में भी दर्शाते नजर आ रहे हैं। रफूचक्‍कर के टीजर में जादूगर कैसे लोगों को भ्रम के जरिए अपनी ट्रिक से दूर रखता है ये दिखाया जा रहा है। सीरीज में मनीष पवन कुमार नाम के किरदार को निभा रहे हैं। जो भेष बदलने और लोगों को ठगने की कला में माहिर है। हैं। टीजर में दिखाया जा रहा है कि मनीष बडी ही सफाई से लोगों को बेवकूफ बना ठग रहे हैं और उसके बाद वहां से रफूचक्‍कर हो जा रहे हैं। इस सीरीज में उनके भेष बदलने की वजह से उन्‍हें ट्रेस करना मुश्किल होगा। जिसके लिए कई एडवांस टेक्‍नोलॉजी का सहारा ले उन्‍हें पकडने की कोशिश की जा रही है। लेकिन क्‍या ये ठग टेक्‍नोलॉजी के ट्रैप में फंस जाएगा या फिर ये टेक्‍नोलॉजी को भी धूल चटा  बचकर निकल जाएगा। मनीष पॉल को अबतक दर्शकों ने हल्‍के फुल्‍के गुदगुदाने वाले किरदार में देखा है। इस सीरीज में वे कुछ अलग तरह के किरदार को निभा रहे हैं।

यह भी देखे-पहली भारतीय महिला WWE रेसलर कविता देवी पर बनेगी बायोपिक: Kavita Devi Biopic

पांच किरदारों को निभाएंगे मनीष

किसी कलाकार को एक ही प्रोजेक्‍ट में डबल या ट्रिपल रोल करने का मौका उसके लिए खुद को एक साथ अलग रंगों में पेश करने जैसा होता है। मनीष इस सीरीज को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं। क्‍योंकि इस सीरीज में उन्‍हें पांच किरदारों को निभाने का मौका मिल रहा है। वे भेष बदल एक के बाद एक रोल निभा अपने किरदार को सीरीज में बखूबी निभाते दिख रहे हैं।

सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार

मनीष के अलावा इस सीरीज में प्रिया बापट और सुशोत सिंह मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आएंगे। सीरीज को देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। ये सीरीज 15 जून को जियो सिनेमा पर स्‍ट्रीम होगी।