Shower Gel: नहाना सेहत और वैक्टरिया भागने दोनों के लिए अच्छा होता है, इससे ना सिर्फ आपकी बॉडी रिलेक्स होती है, ब्लकि इससे रिफ्रेश भी महसूस करते है। ऐसे में अगर आपको सही शावर जेल मिल जाये, तो यह सोने पर सुहागा हो सकता है। मार्केट शावर जेल आजकल कई तरह की मिलती है कुछ को केमिकल, कुछ को होम्योपैथिक तरीके से बनाया जाता है लेकिन आज हम आपको 5 ऐसी बातें बताने वाले है, जो आपके शावर जेल में होनी चाहिए।
Also read : सर्दियों में वेंटिलेशन न होने पर भी घर रहेगा महका महका, करें इन हैक्स का इस्तेमाल: Winter Hacks
1) पीएच लेवल होना चाहिए कम

शावर जेल लिक्विड क्लींजर होते हैं, जिनका पीएच 6 और 7 के बीच होना चाहिये। जिसकी वजह से शॉवर जेल ज्यादा हाइड्रेटिंग होते हैं। यह आपकी स्किन से गंदगी, एक्स्ट्रा ऑइल और पसीने को हटाने में हेल्प करता है। यह जेंटल होते हैं और इसलिए रूखी और सेंसेटिव स्किन पर यह बेस्ट काम करते है।
2) कंसिस्टेंसी होनी चाहिए थिक
शॉवर जेल में जेली जैसी कंसिस्टेंसी होती है। यह ज्यादा थिक होते हैं। इसमें लोंग टाईम तक चलने वाली खुशबू होती है। शॉवर जेल आमतौर पर सर्फेक्टेंट, पानी, प्रिजर्वेटिव्स, फ्रेगरेंस और डिटर्जेंट के साथ तैयार होते हैं। जो इसको गाढ़ा बनाने में मदद करते है। जो शावर जेल लिक्विड की तरह होते हैं, वो शावर जेल नहीं बॉडी वॉश होते है।
3) एक्सफ़ोलिएटिंग गुण है जरूरी
शॉवर जेल को पीएच बैलेंस करने के लिए बनाया जाता है और इसमें जेंटल और स्किन को रिलेक्स करने वाले प्रॉपटी होती हैं। इनमें एक्सफ़ोलिएटिंग प्रॉपटीज भी होती हैं। ऑयली स्किन के लिए शॉवर जेल अच्छे होते हैं। यह बॉडी से एक्स्ट्रा ऑयल को साफ कर देते हैं। और इससे बॉडी स्किन भी चमकदार बनी रहती है, साथ ही स्किन में नमी बनी रहती है।
4) फ्रेग्नेंस से लबरेज
शॉवर जेल कई ऑयल और विटामिन्स से बने होते हैं। जिससे ये न सिर्फ स्किन को मॉयस्चराइज रखकर कोमल बनाते हैं बल्कि इनके यूज से बॉडी से हल्की-हल्की फ्रेग्नेंस भी आती रहती है। जिन्हें पसीना बहुत आता है, उनके लिए शावर जेल का इस्तेमाल फायदा का सौदा होता है। इसलिए शावर जेल खरीदते समय इसे फ्रेग्नेंस वाला ही खरीदें क्योंकि जिन्हें पसीना कम या ना के बराबर भी
आता है, तो यह आपके लिए अच्छा काम कर सकते है।
5) किफायती होने चाहिये
आजकल बहुत सारी कम्पनियाँ अलग-अलग किस्म के शावर जेल बना रही है जिनकी एवरेज क़ीमत 200 रुपये के 125 ग्राम होती है। ऐसे में बहुत सी कम्पनियाँ बहुत महंगे शावर जेल भी बेच रही है लेकिन शावर जेल की कीमत किफायती होनी जरूरी है, क्योंकि बड़ी- बड़ी अच्छी कम्पनियां एवरेज रेट पर जो प्रोडक्ट दे रही है वो बेस्ट है। इससे हर आम इंसान इसे खरीद सकता है क्योंकि साबुन हमारी बॉडी को नुकसान पहुंचाता है क्योंकि उन्हें हार्श केमिकल के साथ बनाया जाता है।
