Top Shower Gel: गर्मियों के मौसम में ही नहीं सर्दियों के मौसम में भी त्वचा को देखभाल की पूरी जरूरत होती है। कई नहाने के साबुन ऐसे होते हैं जो त्वचा को रुखा और बेजान बना देते हैं। ऐसे में सही शावर जेल का चुनाव त्वचा के लिए लाभकारी है। यहां आपके लिए 10 बेस्ट शॉवर जेल लेकर आए हैं, जो आपके बजट में होने के साथ त्वचा के लिए भी अच्छा है। आइए जानते हैं टॉप 10 शावर जेल के बारे में-
Also read : हाइड्रेटिंग स्किन पर निखार लाएंगे ये टॉप 5 केमिकल फ्री शॉवर जेल
1)निविया

यदि आप कोई अच्छा शॉवर जेल त्वचा के लिए चुन रहे है तो आप इस शॉवर जेल ट्राई कर सकती हैं। ये सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में काम आता है। इसका पीएच लेवल आपका त्वचा की कोमलता को बरकरार रखता है। इसकी फ्रेसनस लोंग लास्टिंग है। इसकी 250 एमएल की बोतल 206 रुपए में उपलब्ध है।
2)फियामा

शॉवर जेल स्किन को कंडीशनर करता है, जिससे आपकी स्किन बेहद मुलायम होती है। इससे आपकी त्वचा ग्लो करने लगेगी। साथ ही ये त्वचा में सर्दियों में आने वाले रूखेपन को दूर का मॉइश्चर प्रदान करता है। इससे पूरे दिन आपकी त्वचा नरम और चमकदार बनी रहती है। इसकी खुशबू भी बहुत अच्छी है इससे आप पूरे दिन महकती रहेंगी। इसकी 500 एमएल की बोतल 314 रुपए में उपलब्ध है।
3)पीयर्स

ये शॉवर जेल आपकी त्वचा मुलायम और नमीदार बनाए रखता है। इस बाॅडी वॉश में 98 प्रतिशत ग्लिसरीन है जिससे त्वचा का रूखापन दूर होता है। डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार ये स्किन के लिए माइल्ड है। 100 प्रतिशत साबुन रहित होने के साथ इसमें पराबैन नहीं है। इसकी 750 एमएल की बोतल 360 रुपए में उपलब्ध है।
4)लक्स

ये बाॅडी वॉश त्वचा सॉफ्ट बनाता है। इससे त्वचा अच्छे से क्लीन हो जाती है। ये पूरे दिन आपकी त्वचा नर्म और चमकदार बनाए रखता है। इसकी खुशबु भी लॉन्ग लास्टिंग है। इसकी 750 एमएल की बोतल 262 रुपए में उपलब्ध है।
5)डाबर गुलाबरी

इसमें जोजोबा ऑइल और ग्लिसरीन है जिससे त्वचा में से रूखापन दूर होता है और मुलायम बनी रहती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा को नेचुरल मॉइस्चर मिलता है। ये एक तरह अरोमाथेरेपी की तरह काम करता है। इसकी सुगंध आपको रिलेक्स करती है। इससे आपकी त्वचा हेल्दी के साथ गुलाब की तरह ग्लो करने लगेगी। इसकी 250 एमएल की बोतल 125 रुपए में उपलब्ध है।
6)प्लम

आप चाहे ठंडे पानी में नहाए या फिर गर्म पानी में दोनों में ही इस शॉवर जेल का आप इस्तेमाल कर सकते है। इसकी सुगंध इस तरह कि है आप पूरे दिन स्वयं को उर्जावान महसूस करते है। इसके सही इस्तेमाल के लिए आप लूफा का प्रयोग करें। इसकी 240 एमएल की बोतल 228 रुपए में उपलब्ध है।
7) डव

ये बाॅडी वॉश त्वचा की सतहों में अंदर तक नमी प्रदान करता है। ये त्वचा के लिए एक सॉफ्ट और अच्छा फार्मूला है। त्वचा को धोने के बाद भी आपकी त्वचा का मॉइश्चर खत्म न होकर बना रहता है।इसकी 190 एमएल की बोतल 119 रुपए में उपलब्ध है।
8)गुड वाइब्स

अगर आप इस शावर जेल का इस्तेमाल करती हैं तो आपको बेहद फ्रेश और रिलेक्स फील करते हैं। ये आपको आराम महसूस कराने के साथ आपकी दिन भर की गंदगी को हटा देता है। इसके इस्तेमाल के बाद त्वचा नरम और मुलायम हो जाती है। इसकी 300 एमएल की बोतल 275 रुपए में उपलब्ध है।
9)डॉट एंड की

ये त्वचा को क्लीन कर फ्रेश बनाता है। साथ ही त्वचा के डेड सेल्स को रिमूव करता है।-इस बॉडी वॉश से त्वचा ड्राई नहीं होती है साथ ही ये सल्फेट फ्री है। सभी तरह की त्वचा पर इसका इस्तेमाल कर सकते है। इसकी 250 एमएल की बोतल 244 रुपए में उपलब्ध है।
10)द बाॅडी शाॅप

इसके इस्तेमाल से त्वचा ड्राई नहीं होती है। गुलाब की खुशबू वाला ये बाॅडी वॉश आपको पूरे दिन महकाता रहता है।इसकी 250 एमएल की बोतल 396 रुपए में उपलब्ध है।
