सोसाइटी में आखिर क्यों बढ़ रहा है सेक्स स्ट्रेस? सोसाइटी में आखिर क्यों बढ़ रहा है सेक्स स्ट्रेस? Sex Stress
Causes of Low Desire Sex

सोसाइटी में आखिर क्यों बढ़ रहा है सेक्स स्ट्रेस?

स्ट्रेस ज्यादा होने की वजह से शरीर में हार्मोनल बदलाव होते है जिसकी वजह से सेक्स स्ट्रेस होने लगता है। तो चलिए जानते हैं कि हमारी सोसाइटी में ये सेक्स स्ट्रेस क्यों बढ़ रहा है।

Sex Stress: लोगों में यूं तो स्ट्रेस आम सी बात है आज के समय में सभी को किसी न किसी बात की चिंता है घर से लेकर ऑफिस और आज से लेकर आने वाले समय के लिए भी सभी चिंताओं में घिरे हुए हैं। जिसके पास पार्टनर नहीं है वो अकेलेपन से स्ट्रेस का शिकार बने हुए है और जिसके पास है वो भी स्ट्रेस का शिकार हैं।  लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि सेक्स भी स्ट्रेस का कारण हो सकता है। जीवन की भागदौड़ और आगे बढ़ने की जिद्द में लोग इतने लीन हो जाते है कि 8 घंटे की जगह 12 से 14 घंटे काम करते है। इसके बाद भी घर आने के बाद भी काम में ही अपना समय निकाल देते है। पूरा दिन भागदौड़ के बाद आप इतना थक जाते है कि बेड पर लेटते ही सो जाते है जिससे निजी जीवन पर ध्यान दे ही नहीं पाते है और  नतीजा ये होता है कि इससे आपकी सेक्स लाइफ डिस्टर्ब होती है और आपको सेक्स स्ट्रेस होने लगता है। स्ट्रेस ज्यादा होने की वजह से शरीर में हार्मोनल बदलाव होते है जिसकी वजह से सेक्स स्ट्रेस होने लगता है। तो चलिए जानते हैं कि हमारी सोसाइटी में ये सेक्स स्ट्रेस क्यों बढ़ रहा है।

Also read: रिश्ते में ‘नो’ का साइन हैं ये लक्षण, अगर पार्टनर करे ये काम तो संभल जाएं आप

Sex Stress
why sex stress in society

आज की शादीशुदा जिंदगी में जिंदगी भर साथ रहने की कोई निश्चितता नहीं है इस बात का डर बना रहता है कि कब अलग होना पड़े। कई मुद्दों पर उनकी सोच न मिलने के कारण होने वाली रोजाना की लड़ाई से भी उनकी सेक्स लाइफ पर असर पड़ता है जिससे सेक्स स्ट्रेस होता है।

आज के समय में लोग कमाई से ज्यादा खर्चे करते है। वहीं लोन और क्रेडिट कार्ड ने लोगों को और भी अधिक स्ट्रेस दे दिया है। लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इनका इस्तेमाल करते है और फिर ईएमआई का प्रेशर आपको मेंटली स्ट्रेस देता है जिसकी वजह से स्ट्रेस आपकी ज़िन्दगी को इफ़ेक्ट करता है जिससे आप सेक्स को एन्जॉय नहीं कर पाते हैं।

Pornography
what is sex stress

पोर्नोग्राफी आज की जनरेशन के बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन का सोर्स है लेकिन यहां से मिलने वाली एजुकेशन अधूरी और स्क्रिप्टेड रहती है। लेकिन बच्चे उसें ही सच मानते है और वैसा ही करने की कोशिश करते है। पार्टनर के साथ पोर्नोग्राफी में दिखाएँ गये उम्मीदों पर खरे न उतरने का स्ट्रेस रहता है जिसकी वजह से दोनों पार्टनर सेक्स को एन्जॉय नहीं कर पाते हैं। यहीं कारण है कि लोगों को पोर्नोग्राफी की वजह से सेक्स स्ट्रेस ज्यादा होने लगा है।

Lack of Time
how sex stress effects relationship

सेक्स एक ऐसा संबंध है जो दोनों पार्टनर एन्जॉय के साथ करते है। सेक्स तनावमुक्त वातावरण में ही एन्जॉय के साथ होता है लेकिन आजकल लोगों के पास जिंदगी में आगे बढ़ने की भागदौड़ में समय है ही नहीं और समय मिला भी तो लोगों के पास काम की चिंता ही इतनी रहती है कि सेक्स पर ध्यान पूरा केन्द्रित होता ही नहीं है। फिर अपनी अलग सोच और थकान के कारण दोनों पार्टनर में तालमेल नहीं बैठता है जिसकी वजह से दोनों में सेक्स के प्रति उदासीनता आ जाती है और सेक्स एन्जॉय नहीं कर पाते है।        

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...