Phubbing in relationship

Phubbing in relationship: ‘डेटिंग’ की दुनिया में आए दिन कुछ ना कुछ नया शब्द आते ही रहता है। इन दिनों एक नया शब्‍द फबिंग काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है, जिसका कपल्स इस्तेमाल भी कर रहे हैं। फबिंग दो शब्दों से मिलकर बना है फोन और स्नबिंग, इसका अर्थ होता है सामने वाले व्यक्ति को नजरअंदाज करके अपने फोन में बिजी रहना। यह आदत अधिकांश कपल्स के बीच देखने को मिलती है। आजकल इसी वजह से रिश्तों में दरार भी आने लगी है। इसमें पार्टनर चाहे डेट नाइट में हो, रोमांटिक डिनर पर हो या फिर पार्टनर के साथ एक कमरे में हो, वह पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के बजाए अपने फोन में बिना वजह ही व्यस्त रहे हैं और लगातार सोशल मीडिया प्रोफाइल को स्क्रॉल करते रहते हैं। पार्टनर की यह आदत रिश्ते में इमोशनल जुड़ाव को कमजोर कर देती है।

क्या होता है रिश्ते पर फबिंग का असर

Phubbing in Relationship
Doubt arises in the mind

रिश्ते में फबिंग ज्यादा होने पर एक पार्टनर को ऐसा महसूस होने लगता है कि उसकी कोई अहमियत नहीं है। आपके पार्टनर को ऐसा भी लग सकता है कि आपका कहीं और अफेयर चल रहा है, इसलिए आप उनसे बात करने के बजाए अपने फोन में व्यस्त रहते हैं।

Emotional distance
Emotional distance comes

जब पार्टनर साथ रहने पर भी बातचीत करने के बजाए फोन में व्यस्त रहता है, तो सामने वाले को इमोशनली इग्नोर महसूस होता है। उसे अकेलापन लगता है और इससे रिश्ते में जुड़ाव कमजोर होने लगता है।

Trust
Trust in the partner starts decreasing

फबिंग के कारण रिश्ते में अविश्वास की भावना उत्पन्न होने लगती है और कपल के बीच बिना बात के भी लड़ाई-झगड़े होते हैं।

 possibility of breakup
The possibility of breakup increases

फबिंग करने वाले कपल्स के बीच भावनात्मक जुड़ाव कम होने के कारण ब्रेकअप होने की संभावना बहुत अधिक होती है और उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलता है।

जब कपल साथ होकर भी एकदूसरे के साथ एन्जॉय करने के बजाए अपने फोन में ही व्यस्त रहते हैं, तो एक समय के बाद उनका रिश्ता बोरिंग हो जाता है, क्योंकि वे एकदूसरे के साथ एन्जॉय नहीं करते हैं और मिलकर खुशनुमा पल नहीं बनाते हैं।

रिश्ते में फबिंग से कैसे बचें

phone-free time
Create phone-free time in the relationship

आप दोनों एक रूल बनाएं कि जब आप साथ होंगे तो एक तय समय तक बिना जरूरत के फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। फोन को दूर रखेंगे या साइलेंट मोड पर रखेंगे और ज्यादा से ज्यादा समय पार्टनर के साथ बिताने की कोशिश करेंगे।

रिश्ते में ज्यादा से ज्यादा बातचीत करें और इस बात को लेकर खुलकर बात करें कि फबिंग से आपको कैसा महसूस होता है और यह कैसे आप दोनों को दूर कर रहा है।

digital detox
Go on a digital detox date

कभी-कभी आप दोनों फोन फ्री वीकेंड या डेट नाइट पर जाएँ, ताकि आप दोनों को एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिल सके।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...