Love Bite Importance: सेक्स को लेकर हर व्यक्ति की फैंटेसी अलग होती है। किसी को सेक्स के दौरान टॉयज का इस्तेमाल करना अच्छा लगता है तो कोई पार्टनर के साथ सेक्सुअल प्लेजर लेना पसंद करता है, जिसमें से सबसे कॉमन है पार्टनर को लव बाइट देना। ये एक्टिविटी क्लाइमेक्स तक पहुंचने में मदद करती है साथ ही पार्टनर को रोमांटिेक अहसास दिला सकती है। लव बाइट लाल रंग का निशान होता है जिसे पार्टनर के शरीर पर चूमने और काटने से बनाया जाता है। इसे हिक्की भी कहते हैं। आप में से कई लोगों ने लव बाइट इंज्वॉय किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं लव बाइट सेक्स लाइफ के लिए क्यों जरूरी होता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
Also read: सेक्स के विचार से ही होती है नफरत, कहीं आप सेक्सुअल एनोरेक्सिया से पीड़ित तो नहीं: Sexual Anorexia Disorder
सेक्स लाइफ के लिए क्यों जरूरी है लव बाइट

हमने जाने-अनजाने में ही सही लेकिन सेक्स के दौरान पार्टनर को लव बाइट जरूर दी होगी। लव बाइट विशेषकर गले और छाती पर दी जाती है। लव बाइट को कपल्स की उत्तेजना से जोड़ा जाता है। उत्तेजना और वाइल्ड सेक्स के दौरान लव बाइट अधिक दी जाती है। ये महिलाओं का प्यार जताने का तरीका है। यदि कोई महिला गले पर किस करती है या प्यार करती है तो समझिए वह अपने पार्टनर के साथ हार्ड कोर सेक्स करने के लिए तैयार है।
लव बाइट के फायदे
– लव बाइट देकर महिलाएं अपना प्यार जाहिर करती हैं। इससे उनके डीप लव का पता चलता है।
– लव बाइट देना या गले पर चूमना एक तरह का इशारा है, कि वह सेक्स के लिए तैयार हैं।
– सिर्फ गले पर ही नहीं बॉडी के किसी भी हिस्से पर लव बाइट दिया जा सकता है।
– लव बाइट देने से पार्टनर्स के बीच प्यार और अपनापन बढ़ता है।
– लव बाइट का अर्थ है कि आपका आपके पार्टनर के साथ रिश्ता काफी अच्छा चल रहा है।
– लव बाइट देने से पार्टनर भावनात्मक रूप से जुड़ते हैं।
लव बाइट के साइड इफेक्ट्स
– लव बाइट कई बार वायरस इंफेक्शन का कारण बन सकता है। यदि आपके पार्टनर को पहले से ओरल इंफेक्शन है तो आपको भी गर्दन या चेहरे पर इंफेक्शन हो सकता है।
– उत्तेजना के कारण यदि लव बाइट तेजी से दिया जाता है तो पार्टनर की नस कट सकती है। जिससे स्ट्रोक की समस्या भी हो सकती है।
– लव बाइट बन सकता है शर्मिंदगी का कारण। लव बाइट का निशान आसानी से नहीं जाता। ऑफिस जाने वाली महिलाओं के गले पर पड़ा निशान उन्हें शर्मिंदा कर सकता है। साथ ही लोग उनका मजाक बना सकते हैं।
Also read: ये 5 असामान्य ट्रिगर प्वॉइंट जो पुरुषों को दे सकते हैं सेक्सुअल प्लेजर: Male Sexual Pleasure
लव बाइट देते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

– लव बाइट देते वक्त पार्टनर की रजामंदी जरूरी होती है।
– बाइट देने से पहले ओरल हाइजीन का ख्याल रखें।
– लव बाइट ऐसी जगह दें जो शर्मिंदगी का कारण न बने।
– उत्तेजना में तेज काटने या चूमने से बचें। इससे पार्टनर को नुकसान पहुंच सकता है।
– लव बाइट का निशान हटाने के लिए बर्फ की सिकाई की जा सकती है।
– निशान को हल्का करने के लिए ऑइंटमेंट का प्रयोग किया जा सकता है।
– बाइट देते समय क्रूरता न दिखाएं।
