ये 5 असामान्‍य ट्रिगर प्‍वॉइंट जो पुरुषों को दे सकते हैं सेक्‍सुअल प्‍लेजर: Male Sexual Pleasure
Sexual Pleasure For Men Credit: Istock

Male Sexual Pleasure: सेक्‍स करना या उसका भरपूर आनंद उठाना पति-पत्‍नी के रिश्‍ते को मजबूती देने का काम करता है। सामान्‍यतौर पर महिलाओं को सेक्‍सुअल प्‍लेजर देने के लिए पुरुष कई तरह के नए-नए पैतरें आजमाते हैं। पुरुषों को पता होता है कि उनके पार्टनर के ट्रिगर प्‍वॉइंट कौन से हैं। लेकिन क्‍या महिलाओं को पता है पुरुषों के ट्रिगर प्‍वॉइंट क्‍या हैं, शायद नहीं। अधिकांश लोगों को लगता है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों को ऑर्गेज्‍म प्राप्‍त करना आसान होता है जबकि ऐसा नहीं है। पुरुषों को भी सेक्‍स के दौरान सेक्‍सुअल प्‍लेजर की आवश्‍यकता होती है। यदि महिलाएं पुरुषों के ट्रिगर प्‍वॉइंट्स के साथ खेलती हैं तो इंटरकोर्स अधिक रोमांटिक और रोमांचकारी हो सकता है। तो चलिए जानते हैं पुरुषों के आसामान्‍य ट्रिगर प्‍वॉइंट्स के बारे में।

Also read: कपल्स को छुट्टियों के दिन जरूर करने चाहिए ये काम, हमेशा खुशहाल रहेगा रिलेशनशिप: Happy Relationship Tips

पैरों के तलवे

Male Sexual Pleasure-पुरुषों के ट्रिगर प्‍वॉइंट्स
soles of feet

सुनने में अजीब है लेकिन पुरुषों के पैरों में सेंसेशन महिलाओं की अपेक्षा अधिक होता है। यदि आप सेक्‍स के दौरान अपने पार्टनर के तलवों पर गुदगुदाएं तो उन्‍हें उत्‍तेजित किया जा सकता है। पुरुषों के पैरों के तलवों की नसों में हायर कॉन्‍सनट्रेशन होता है, जिसे दबाने से शरीर में ब्‍लड फ्लो बढ़ सकता है। आप अपने को सेक्‍सुअल प्‍लेजर देने के लिए मसाज से शुरुआत कर सकते हैं।

एडम एप्‍पल

क्‍या आप जानते हैं एडम एप्‍पल एक एरोजेनस प्‍वॉइंट है, जिसे सहलाने से पुरुषों को अत्‍यंत आनंद की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि थायरॉयड ग्‍लांड यौन अंगों से जुड़ी हुई होती है जो पुरुषों को उत्‍तेजित करने का काम कर सकती है। फोरप्‍ले के दौरान यदि गर्दन को स्‍पर्श या चूमा जाए तो पुरुषों को चरम सीमा तक ले जाया जा सकता है।

बालों से खेलना

बालों से खेलना सबसे आसान और सामान्‍य तरीका है लेकिन जब कोई महिला अपने पार्टनर के बालों को सहलाती है तो पुरुष उत्‍साहित हो सकते हैं। जब आप अपने पार्टनर को प्‍यार करें तो हल्‍के हाथों से उनके बालों के साथ खेलें या खीचें। इससे पार्टनर को अच्‍छा महसूस होगा और वह बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।

लोअर लिप्‍स

पुरुषों के ट्रिगर प्‍वॉइंट्स
lower lips

पुरुषों का लोअर लिप्‍स यानी नीचे का होंठ काफी सेंसटिव ट्रिगर प्‍वॉइंट होता है। लोअर लिप्‍स को किस करते समय या काटते समय पुरुष एक्टिव हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में निबलिंग और हल्‍का सा दबाव काम कर सकता है। यदि आपका पार्टनर किस न करने दे तो आप लोअर लिप्‍स को सहला सकते हैं, इससे भी उसे सेक्‍सुअल प्‍लेजर दिया जा सकता है।

Also read: रिश्‍तों को निभाने के लिए रामायण से सीखें ये गुण, संबंधों में आएगी मधुरता: Ramayana Relationship Lesson

लव हैंडल

महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों को गुदगुदी कम होती है लेकिन एक ऐसी जगह है जहां स्‍पर्श करते ही पुरुष एक्टिव हो सकते हैं। वह है उनका लव हैंडल। जी हां, लव हैंडल पुरुषों को ट्रिगर प्‍वॉइंट हो सकता है। जिन पुरुषों को सेंसेशन अधिक होता है उन्‍हें लव हैंडल को पकड़वाने में आनंद का अनुभव हो सकता है। यदि आप अपने पार्टनर को खुश करना चाहते हैं तो उनके लव हैंडल को स्‍पर्श करें या किस करें। ऐसा करने से पुरुषों को सेक्‍सुअल प्‍लेजर की प्राप्ति हो सकती है।