लव बाइट से जुड़ी ये 4 बातें हैं कमाल की: Facts of Love Bite
Facts of Love Bite

प्यार की निशानी लव बाईट के बारे में ये भी जानें

पार्टनर के प्यार की निशानी होती है लव बाईट, लेकिन इसके बारे में कुछ ाईस कमाल की बातें है जो शायद ही कभी आपने सुनी होंगी।

Facts of Love Bite: लव बाइट या कह लें हिक्की (Hickey), एक ऐसा इमोशन, एक ऐसा शब्द, एक ऐसा एहसास जिसे सुन कर देख कर आपका चेहरा गुलाबी तो जरूर हो जाता होगा। आपके रूमानी पलों का सबूत हैं ये लव बाइट। प्यार की निशानी लव बाइट कुछ लोग दिखाने में हिचकिताते बिलकुल नहीं हैं और कुछ लोगों को अपने प्यार के खास पलों के बारे में कुछ भी दिखाना या बात करना बिलकुल पसंद नहीं होता है। हमारे शरीर के भीतरी अंग बहुत ही सेंसिटिव होते हैं, प्यार के पलों के बीच पार्टनर का आपके शरीर के किसी ख़ास हिस्से पर अपने होंठों से दबाव डालना ही आपको लव बाइट दे जाता है।

आज हम आपको लव बाइट से जुडी कुछ ख़ास बातें बताने वाले हैं।

प्यार के रूमानी पलों में अगर आप और आपके पार्टनर एक दूसरे को को लव बाइट दे रहे हैं तो पहले इस बात का ख़ास ख्याल रखें की आप ओरल हर्पिस की परेशानी से तो नहीं जूझ रहे हैं। अगर ऐसा है तो ये आपकी त्वचा के अंदरूनी हिस्सों में भी इन्फेक्शन फैला सकता है। इसकी वजह से आपको काफी तकलीफ से गुजरना पड़ेगा। अंदर की तरफ बनने वाले घाव आपको लम्बे समय तक परेशान रखेंगे। ऐसे में एक दूसरे को लव बाइट ना दें।

Facts of Love Bite
Love making

प्यार के पलों का गवाह लव बाइट आपके साथ दो से तीन हफ्ते तक रह सकता है। लव बाइट करते समय ये कितनी इंटेंसिटी से किया गया है ये बात भी मायने रखती है। कई बार गहरा लाल रंग का निशान तो चला जाता है लेकिन ज्यादा पैशनेट लव बाइट का निशान काले या नीले रूप में महीनों तक भी यूं ही बना रहता है जो किसी दाग जैसा दिखाई पड़ता है।

iron level
Check your iron level

बहुत से लोगों को जरा सी चोट, धक्का या हल्का सा जोर से पकड़ लेने पर तुरंत निशान पड़ जाता है। ये निशान नीला हो सकता है गहरा काल या हल्का हरा भी हो सकता है। ऐसे में हम घबराने लगते हैं की ऐसा क्यों हुआ। दरअसल ऐसे लोगों का आयरन लेवल काफी कम होता है। इसी वजह से अगर ऐसे लोगों को पार्टनर से सॉफ्ट लव बाइट भी मिलती है तो उसका निशान काफी जल्दी और लबे समय तक बना रहता है।

hickey
hickey

आजकल के ज़माने में जिसे हिक्की या लव बाइट कहा जाता है ना जाने पुराने ज़माने में इसे क्या कहा जाता होगा। क्या आप ऐसा सोच रहे हैं की उस समय पार्टनर्स इतना खुले विचारों के नहीं हुआ करते थे की एक दूसरे को लव बाइट दें, तो बता दें की आप पूरी तरह से गलत हैं। ये लव बाइट का कांसेप्ट ना जाने कितने ही सालों पुराण है। क्या आप यकीन मानेगे की लव बाइट का जिक्र अलग शब्दों में वात्स्यायनजी ने कामसूत्र में किया है, यही नहीं उन्होंने इसमें आठ प्रकार के लव बाइट के बारे में विस्तार से बताया और समझाया है।

Make up
Make up will help

इसका कोई तुरंत हटाने वाला इलाज नहीं है। हाँ इसे छुपाया जा सकता है, ताकि बाहर जाते वक़्त आपको असहज न महसूस हो। इसके मेकअप से छुपाया जा सकता है। इसका निशान हल्का हो जाये इसके लिए उस जगह बर्फ मली जाती है। लेकिन फिर भी इसे सामान्य होने में समय लगता ही है।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...