आप किस स्टेज पर हैं ब्रेकअप या फेकअप: Move on After Breakup
Move on After Breakup

Move on After Breakup: ‘वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन, उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा। इन पंक्तियों ने आपको काफी कुछ तो समझा ही दिया होगा। कुछ और जानें इस लेख को पढ़कर-

कई बार हम किसी रिलेशनशिप में खुश ना होते हुए भी उसे साथ लेकर आगे बढ़ते रहते हैं। हमारे मन में कई तरह के सवाल आते रहते हैं। जैसे कि इस रिश्ते का भविष्य क्या होगा। हम साथ में खुश हैं भी या नहीं। हमें इस रिश्ते को आगे जारी रखना है या नहीं, आदि। इन सवालों के घेरे में हम सभी उलझे रहते हैं, लेकिन इनका कोई भी हल निकालने से हम बचते हैं। यह स्थिति सही नहीं है। हमें एक बार थमकर अपने रिलेशन के बारे में विचार कर लेना चाहिए कि हम किस मोड़ पर खड़े हैं और उसके बाद ही आगे के बारे में फैसला लेना चाहिए। आइए जानें कि कैसे पता करें कि आप फेक रिलेशनशिप में हैं-

Also read: ब्रेकअप के बाद इन 5 बातों से दिल को बहलाएं: Breakup Therapy

क्या आप दोनों एक-दूसरे से इमोशनली जुड़े हुए हैं? क्या एक का दर्द दूसरे को भी तकलीफ देता है या सामने वाले को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता? क्या जब आप दोनों एक-दूसरे से दूर होते हैं तो एक-दूसरे को मिस करते हैं? अगर जवाब नहीं है तो समझ लीजिए कि आप फेक रिलेशनशिप में हैं।

अगर बात-बात पर आप के मतभेद होने लगे हैं और आप एक-दूसरे को हर बात के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं। किसी भी बात के लिए अब ‘हम’ का स्थान ‘मैं’ ने ले लिया है तो समझ लीजिए कि रिश्ता बिगड़ चुका है।

अगर ये जुमला अब बदलने लगा है और साथी को अब आप जैसी हैं, वैसी पसंद नहीं आ रहीं और हर बात में वह आपको धीरे-धीरे बदलने की कोशिश करने लगा है तो समझ लीजिए कि प्यार कम या खत्म हो गया है।

अगर आप दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताने पर भी फ्यूचर को लेकर कोई प्लानिंग नहीं कर रहे या फिर करना ही नहीं चाह रहे तो इसका मतलब है कि आप दोनों अपने फ्यूचर को लेकर ना तो आश्वस्त हैं और ना ही इच्छुक। इस रिश्ते का बहुत आगे तक जाना कुछ नामुमकिन सा लगता है।

Move on After Breakup
hiding things

अगर आपका साथी आपसे अब बहुत सी बातें छिपाने लगा है और आपके बाकी दोस्तों से ये बातें आपको पता चलती हैं तो मतलब कि आप उसकी जिंदगी में अब इतनी भी वैल्यू नहीं करतीं कि कोई गैर जरूरी बात भी वह आप से शेयर कर सके।

अगर साथी आपको अपने घरवालों से मिलवाने के लिए हमेशा आना-कानी करता रहता है तो इसका मतलब कि उसके मन में कुछ और चल रहा है और वह आपसे अपना रिश्ता इतनी दूर नहीं ले जाना चाहता कि बात घरवालों तक पहुंचे। अगर आप ऐसा महसूस कर रही हैं तो उससे दो टूक बात करें।

happiness after breakup
breakup ke baad happiness bijee rahen

चाहे आप शादीशुदा हों या फिर लिव-इन में रहकर अपना रिश्ता निभा रही हों, लेकिन इससे मिले तनाव को दूर करने का एक ही तरीका है कि आप उसे भूलने की कोशिश करें और इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप बिजी रहें। जब कुछ फालतू चीजें सोचने का टाइम ही नहीं होगा तो तनाव भी नहीं होगा और कुछ सजग और नए काम में बिजी रहने पर खुशी भी होगी।

इस रिलेशनशिप में रहना है या नहीं, इस सोच में काफी समय बिता लिया, लेकिन अब जब एक बार अलग होने का फैसला ले ही लिया है तो गम किस बात का। अब बिंदास अपने हिसाब से अपनी लाइफ एन्जॉय करें। अब कोई आपको रोकने-टोकने या फिर आप पर निगाह रखने वाला नहीं है। इन पलों को पूरी तरह से एक बार फिर जी लें।

अपनी गर्लफ्रेंड या ब्वायफ्रेंड के साथ बहुत समय बिता लिया। अब थो़ड़ा समय अपनी फैमिली, अपने पेरेंटस को भी दीजिए। उनके साथ समय बिताने पर उनके मन में जो संतुष्टि और प्यार का भाव उमड़ आएगा, वह अपने-आप में ही आपको खुशी और सुकून देने वाला होगा। अपने आस-पास अच्छे दोस्त रखें अपने दोस्तों से बात करके मन का सारा $गम बाहर निकाल फेंकें। आपके दोस्त आपको एक नया पॉजिटिव एट्टियूट देने में भी सहायक होंगे। आप जब बहुत ज्यादा भावुक होने लगेंगी तो आपके दोस्त आपको वापस यथार्थ में खींच लेंगे।

स्वयं का ख्याल रखना शुरू करें। किसी दूसरे की उपेक्षा आपने बहुत सह ली, लेकिन अब समय आ गया है कि जब आप खुद अपने लिए वह सब करें, जो आपको खुशी देता है। शॉपिंग पर जाएं, नए दोस्त बनाएं, किट्टी ज्वॉइन करें।