साथ में घूमना कर सकता है आपके रिश्ते को फिर से जीवंत: Rekindle Relationship
Rekindle Relationship


Rekindle Relationship: एक साथ यात्रा करने और समय बिताने से पति-पत्नी के रिश्तों में मधुरता आती है l यह उनके रिश्ते में नई जान डाल सकता है l इसके कई मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक लाभ हैं जिसमें स्ट्रेस कम होना, एकजुटता बढ़ना और गहरा भावनात्मक संबंध स्थापित होना शामिल है l एक दूसरे के साथ समय बिताने और मीठी यादें बनाने के लिए इससे अच्छा तरीका कोई दूसरा नहीं है l

Also read : रिलेशनशिप में है माफी मांगने की अहमियत, इसे समझना जरूरी: Sorry In Relationships

बनाए अपने रिश्ते को और गहरा

Rekindle Relationship
Couples Should Travel together and deepen their relationship

एक जोड़े के रूप में यात्रा करना एक रोमांचक अनुभव है जो आपके इस प्यार के रिश्ते को फिर से जीवंत कर सकता है l रोजमर्रा की जिम्मेदारीयों से थोड़े समय का ब्रेक और एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना आपके दिल दिमाग को तरो ताजा कर देता है जिससे फिर से आप अपनी जिम्मेदारियों को ख़ुशी से निभाने के लिए तैयार हो जाते हैं l अपनी इस यात्रा को सुखद बनाने के लिए सावधानीपूर्वक प्लानिंग और तैयारी जरूरी है l आईए जानते हैं कुछ टिप्स के बारे में :

• अपना गोल सेट करें : अपने ट्रैवल गोल को सेट करें और उसे क्लासिफाई करें जैसे कि क्या आपको रिलैक्सेशन ट्रिप करना है या एडवेंचर ट्रिप या फिर कल्चरल एक्सप्लोरेशन l यह भी देखें कि अगर आप मिक्स ट्रिप करना चाहते हैं तो वैसे प्लान करें l

• ट्रैवेलिंग में आने वाली समस्याओं का समाधान मिलकर करें : पति पत्नी के रूप में अपने अंदर प्रॉब्लम सॉल्विंग स्ट्रेटजी विकसित करें l आने वाली चुनौतियों का सामना मिलकर करें l

• अपनी यात्रा सम्बंधित जिम्मेदारियों को बाटें : अपनी यात्रा के दौरान सभी तरह की बुकिंग, अपने डेस्टिनेशन की रिसर्च करना या रोज़ के यात्रा कार्यक्रम को प्लान करना जैसे काम मिल कर एक दूसरे के सहयोग से करें l ऐसा करने से निर्णय लेने में आसानी होती है l

• बजट बनाये : अपने खर्चे का प्लान यानि कि बजट बनाये l यह यात्रा के दौरान आपके वित्तीय तनाव को रोकता है l

• एक दूसरे को पर्सनल टाइम भी दें : जितना कि एक दूसरे को क्वालिटी टाइम देना आवश्यक है उतना ही जरूरी है एक दूसरे को पर्सनल स्पेस देना l अपने आप को रिचार्ज करने के लिए पर्सनल टाइम के साथ साथ एक दूसरे के साथ समय बिताए और इसे बैलेंस करें l

• फ्लैक्सिबिल बने : फ्लैक्सिबल बने और चेंजिस को एक्सेप्ट करें l ज्यादातर यात्रा योजना अनुसार नहीं हो पाती है l ऐसे में तालमेल बैठाने के लिए फ्लैक्सिबल होना जरूरी है l सहज रहें और जीवन में प्रवाह के अनुसार चलें l

एक जोड़े के रूप में यात्रा करना नए अनुभव, रोमांचित पल, और पर्सनल ग्रोथ के माध्यम से आपके रिश्तों में नई जान डाल देता है और इसे अधिक गहरा करने की क्षमता प्रदान करता है l यूं तो इसके दौरान कई चुनौतियां आती हैं पर उन्हें पर्सनल और रिश्ते के विकास के अवसर के रूप में देखने से किसी भी यात्रा को यादगार यादों में बदला जा सकता है l तो क्यों ना अपना बैग पैक करें और प्यार और डिस्कवरी की यात्रा पर निकल पड़े l यह आपके द्वारा अपने रिश्ते के लिए किया गया सबसे समृद्ध अनुभव हो सकता है l




मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...