एक रिश्ते में आने वाली समस्याएं, जिन्हें आप नजरअंदाज नहीं कर सकते: Problems of Relationship
Problems of Relationship

Overएक रिश्ते में कुछ डील ब्रेकर्स जिन्हें आप नजरअंदाज नहीं कर सकतेview:

डील ब्रेकर्स और रेड फ्लैग्स का जाने अपने रिश्ते में महत्व

अच्छे भविष्य के लिए डील ब्रेकर्स का महत्व
This image has an empty alt attribute; its file name is deal1-1024x1024.png
Deal breakers should never be ignored in a relationship

हर रिश्ते में कुछ ना कुछ उतार-चढ़ाव होते हैं l हर कोई अपने रिश्ते में कुछ सीमाएं और नियम तय करता है l आज हम कुछ ऐसे रिलेशनशिप डील ब्रेकर्स या रेड फ्लैगस के बारे में जानेंगे जो इग्नोर नहीं किए जा सकते हैं और जो आपके रिश्ते का भविष्य तय करने में आपकी सहायता कर सकते हैंl इन साइंस को जाने जो आपको यह निश्चित करने में आपकी मदद करेगा कि आपका रिश्ता सच में कायम रखने लायक है भी या नहीं अपने रिश्ते में डील ब्रेकर्स के इम्पोर्टेंस को आप कभी भी अनदेखा न करें l

चाहे वह कोई आपकी या आपके पार्टनर की आदत हो या दिये जाने वाला कमेंट या एक दूसरे के लिए आपका कोई जैसचर चाहे कुछ भी हो यह आपके रिश्ते को खत्म कर सकता है l आप कितने सालों से इस रिश्ते में बंधे हुए थे या उस रिश्ते से आप कितनी गहराई से जुड़े हुए थे यह बात उतनी मायने नहीं रखती lअगर आप ये महसूस करते हैं कि आपका रिश्ता टॉक्सिक हो रहा है या एक दूसरे के लिए मन में अच्छी भावनाएं नहीं आ रहीं तो यह बेहतर होगा कि आप सचेत हो जाएं और बिना डिले किए उन कारणों को जाने जो आपके रिश्तों को कमजोर कर रहे हैं और तय करें कि क्या हमें इस रिश्ते के साथ आगे बढ़ना है या नही

अनादर करना
This image has an empty alt attribute; its file name is deal3-1024x580.jpg
Importance of deal breakers and Red flag for a better tomorrow

एक हेल्दी रिलेशनशिप वह होता है जहां एक दूसरे के लिए सम्मान हो और समानता की फीलिंग हो l हमें अपने रिश्ते में अपने पार्टनर से वैसा व्यवहार करना चाहिए जो हम अपने लिए उसके द्वारा चाहते हैं l यह ध्यान रखने की बात है कि एक दूसरे को फिजिकली और मेंटली एब्यूज ना करें l
हर रिश्ते में तकरार होना एक आम बात है पर ऐसा लगातार होता ही रहे यह भी ठीक नहीं l अगर आपका पार्टनर बिना सोचे समझे आपसे कुछ भी कह देता है, आपकी फीलिंग्स पर पर्सनली अटैक करता है तो यह ठीक नहीं है l एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी है कि हर कोई बिना एक-दूसरे को हर्ट किए अपनी बात खुलकर कह सके l यदि आपका साथी किसी आरग्युमेन्ट या तकरार के दौरान नीचे दी गई एक्टिविटीज को बार-बार दोहराता रहे तो आपको ऐसे रिश्ते को खत्म करने के बारे में विचार करना चाहिए
बात-बात पर आपका अनादर करता है
एकदम खामोश हो जाता है
हर बात पर पिछले अनुभवों को वापस लाता है
आपकी बात समझना ही नहीं चाहता है
पर्सनली आपकी इमेज पर अटैक करता है

रिश्ते के प्रति कमिटेड ना होना
This image has an empty alt attribute; its file name is deal7-1024x576.jpg
Deal breakers are signs which should not be ignored

कोई भी यह नहीं चाहता कि उसका पार्टनर अपनी रिलेशनशिप को सीक्रेट रखें l अगर आपको यह फील होता है कि आपका पार्टनर आप दोनों की रिलेशनशिप को छिपा रहा है तो अपने रिलेशनशिप के बारे में ध्यान से सोचिए कि वो यह क्यों छिपाना चाहता है l क्या उसको लोगों को आपके बारे में बताने में शर्म आती है, या वो आप के प्रति कमिटेड नहीं है, या उसकी आपके अलावा किसी और के साथ भी रिलेशनशिप है l अगर आपको ऐसा फील होता है कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो सावधान हो जाइए l अपनी क्लेरिटी रखिये और कभी भी किसी को अपना दिल तोड़ने का मौका मत दीजिए ना किसी को अपनी भावनाओं से खेलने दीजिए इस तरह की हरकतें बताते हैं कि रिश्ता भरोसेमंद नहीं है और एक दिखावा है l

क्वालिटी टाइम ना देना
This image has an empty alt attribute; its file name is deal6-1024x683.jpg
Don't take your relations for granted

अगर आपको ऐसा फील हो कि आपका पार्टनर आपको लगातार इग्नोर कर रहा है,आपके साथ समय बिताने में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है, आपके द्वारा बनाए गए प्रोग्राम को कोई ना कोई बहाना मार कर कैंसिल कर देता है तो इसके बारे में अपने साथी से बात करें l एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए यह जरूरी है की कमिटमेंट और एफर्ट दोनों तरफ से हो l अगर रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए वो कुछ भी नहीं करता है तो आपको अपने रिश्ते के बारे में एक बार और सोचने की जरूरत है कोई भी रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए यह जरूरी है कि उस रिश्ते को क्वालिटी टाइम दिया जाए इसका मतलब यह नहीं एक दूसरे से रोज मिलना है पर यह जरूरी है कि एक दूसरे का हम कितना ख्याल रखते हैं l अगर आपके रिश्ते में यह कमी हो रही है तो सुनिश्चित करिए कि आपका पार्टनर आपके प्रति सीरियस है या नहीं ?

बहुत ज्यादा पोसेसिव होना
This image has an empty alt attribute; its file name is deal5-1024x683.webp
Value your relationship

यदि आपका पार्टनर आपसे आपका सोशल मीडिया पासवर्ड,फोन कोड, और चैटिंग एक्सेस शेयर करने की जिद करता है तो इसका मतलब है कि वह आप पर विश्वास नहीं करता l यदि उसे यह पसंद नहीं कि आप अपोजिट जेंडर से बात करें या अगर वह आपके लिए ज्यादा ही पोसेसिव है तो यह भी एक हैल्दी रिलेशनशिप के लिए ठीक बात नही है और आगे जाकर आपको परेशान कर सकती है l

शॉर्ट टेंपर्ड होना और गुस्से को मैनेज नहीं कर पाना
This image has an empty alt attribute; its file name is deal4-1024x813.webp
Nurture your relationship with love and care

यह ध्यान देने वाली बात है कि आपका पार्टनर अपना गुस्सा कितना मैनेज कर पाता है l अगर वह शार्ट टेम्पर्ड है और आपके ऊपर सबके सामने छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाता है जैसे कभी आपने थोड़े ज्यादा पैसे खर्च कर दिए हो या आप समय पर तैयार ना हो सकें हों तो आप अपने रिश्ते को बनाए रखने के बारे में दोबारा सोचिये l हो सकता है शुरुआत में आप ऐसी आदतों को इग्नोर कर सकें पर जैसे जैसे हम ऐसे रिश्ते के साथ आगे बढ़ते हैं यह बातें हमारी मानसिक शांति को प्रभावित कर सकती हैं l कठोर व्यवहार से हम किसी का भी दिल नहीं जीत सकते हैं l खुशहाल जीवन जीने के लिए हमें ऐसी आदतें बदलनी ही होती हैं l यदि आपका साथी आपके रिश्ते की बेहतरी के लिए बदलाव करने के लिए तैयार नहीं है तो उन पर अपना टाइम और एफर्ट देने का भी कोई मतलब नहीं है l

यह भी देखे-रिसर्च का दावा सेल्फी लेने से खुशी बढ़ती नहीं घटती है, महिलाओं पर पड़ रहा है इसका उल्टा असर: Selfie Side Effects
किसी भी रिश्ते में अपना आत्मसम्मान बनाए रखना बेहद जरूरी है I किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को कभी भी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए l अपने भविष्य के लिए सही निर्णय लें और अपने लिए बेस्ट चुनें l

Problems of Relationship: हर रिश्ते में कुछ ना कुछ उतार-चढ़ाव होते हैं l हर कोई अपने रिश्ते में कुछ सीमाएं और नियम तय करता है l आज हम कुछ ऐसे रिलेशनशिप डील ब्रेकर्स या रेड फ्लैगस के बारे में जानेंगे जो इग्नोर नहीं किए जा सकते हैं और जो आपके रिश्ते का भविष्य तय करने में आपकी सहायता कर सकते हैंl इन साइंस को जाने जो आपको यह निश्चित करने में आपकी मदद करेगा कि आपका रिश्ता सच में कायम रखने लायक है भी या नहीं अपने रिश्ते में डील ब्रेकर्स के इम्पोर्टेंस को आप कभी भी अनदेखा न करें l

चाहे वह कोई आपकी या आपके पार्टनर की आदत हो या दिये जाने वाला कमेंट या एक दूसरे के लिए आपका कोई जैसचर चाहे कुछ भी हो यह आपके रिश्ते को खत्म कर सकता है l आप कितने सालों से इस रिश्ते में बंधे हुए थे या उस रिश्ते से आप कितनी गहराई से जुड़े हुए थे यह बात उतनी मायने नहीं रखती lअगर आप ये महसूस करते हैं कि आपका रिश्ता टॉक्सिक हो रहा है या एक दूसरे के लिए मन में अच्छी भावनाएं नहीं आ रहीं तो यह बेहतर होगा कि आप सचेत हो जाएं और बिना डिले किए उन कारणों को जाने जो आपके रिश्तों को कमजोर कर रहे हैं और तय करें कि क्या हमें इस रिश्ते के साथ आगे बढ़ना है या नही

अनादर करना

Problems of Relationship
Habits


एक हेल्दी रिलेशनशिप वह होता है जहां एक दूसरे के लिए सम्मान हो और समानता की फीलिंग हो l हमें अपने रिश्ते में अपने पार्टनर से वैसा व्यवहार करना चाहिए जो हम अपने लिए उसके द्वारा चाहते हैं l यह ध्यान रखने की बात है कि एक दूसरे को फिजिकली और मेंटली एब्यूज ना करें l
हर रिश्ते में तकरार होना एक आम बात है पर ऐसा लगातार होता ही रहे यह भी ठीक नहीं l

अगर आपका पार्टनर बिना सोचे समझे आपसे कुछ भी कह देता है, आपकी फीलिंग्स पर पर्सनली अटैक करता है तो यह ठीक नहीं है l एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी है कि हर कोई बिना एक-दूसरे को हर्ट किए अपनी बात खुलकर कह सके l यदि आपका साथी किसी आरग्युमेन्ट या तकरार के दौरान नीचे दी गई एक्टिविटीज को बार-बार दोहराता रहे तो आपको ऐसे रिश्ते को खत्म करने के बारे में विचार करना चाहिए-

  • बात-बात पर आपका अनादर करता है
  • एकदम खामोश हो जाता है
  • हर बात पर पिछले अनुभवों को वापस लाता है
  • आपकी बात समझना ही नहीं चाहता है
  • पर्सनली आपकी इमेज पर अटैक करता है

रिश्ते के प्रति कमिटेड ना होना

रिश्ते में आने वाली समस्याएं
Deal breakers are signs which should not be ignored


कोई भी यह नहीं चाहता कि उसका पार्टनर अपनी रिलेशनशिप को सीक्रेट रखें l अगर आपको यह फील होता है कि आपका पार्टनर आप दोनों की रिलेशनशिप को छिपा रहा है तो अपने रिलेशनशिप के बारे में ध्यान से सोचिए कि वो यह क्यों छिपाना चाहता है l क्या उसको लोगों को आपके बारे में बताने में शर्म आती है, या वो आप के प्रति कमिटेड नहीं है, या उसकी आपके अलावा किसी और के साथ भी रिलेशनशिप है l अगर आपको ऐसा फील होता है कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो सावधान हो जाइए l अपनी क्लेरिटी रखिये और कभी भी किसी को अपना दिल तोड़ने का मौका मत दीजिए ना किसी को अपनी भावनाओं से खेलने दीजिए इस तरह की हरकतें बताते हैं कि रिश्ता भरोसेमंद नहीं है और एक दिखावा है l

क्वालिटी टाइम ना देना

रिश्ते में आने वाली समस्याएं
Don’t take your relations for granted


अगर आपको ऐसा फील हो कि आपका पार्टनर आपको लगातार इग्नोर कर रहा है,आपके साथ समय बिताने में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है, आपके द्वारा बनाए गए प्रोग्राम को कोई ना कोई बहाना मार कर कैंसिल कर देता है तो इसके बारे में अपने साथी से बात करें l एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए यह जरूरी है की कमिटमेंट और एफर्ट दोनों तरफ से हो l अगर रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए वो कुछ भी नहीं करता है तो आपको अपने रिश्ते के बारे में एक बार और सोचने की जरूरत हैl

कोई भी रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए यह जरूरी है कि उस रिश्ते को क्वालिटी टाइम दिया जाए इसका मतलब यह नहीं एक दूसरे से रोज मिलना है पर यह जरूरी है कि एक दूसरे का हम कितना ख्याल रखते हैं l अगर आपके रिश्ते में यह कमी हो रही है तो सुनिश्चित करिए कि आपका पार्टनर आपके प्रति सीरियस है या नहीं ?

बहुत ज्यादा पोसेसिव होना

रिश्ते में आने वाली समस्याएं
Value your relationship


यदि आपका पार्टनर आपसे आपका सोशल मीडिया पासवर्ड,फोन कोड, और चैटिंग एक्सेस शेयर करने की जिद करता है तो इसका मतलब है कि वह आप पर विश्वास नहीं करता l यदि उसे यह पसंद नहीं कि आप अपोजिट जेंडर से बात करें या अगर वह आपके लिए ज्यादा ही पोसेसिव है तो यह भी एक हैल्दी रिलेशनशिप के लिए ठीक बात नही है और आगे जाकर आपको परेशान कर सकती है l

शॉर्ट टेंपर्ड होना और गुस्से को मैनेज नहीं कर पाना

रिश्ते में आने वाली समस्याएं
Nurture your relationship with love and care


यह ध्यान देने वाली बात है कि आपका पार्टनर अपना गुस्सा कितना मैनेज कर पाता है l अगर वह शार्ट टेम्पर्ड है और आपके ऊपर सबके सामने छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाता है जैसे कभी आपने थोड़े ज्यादा पैसे खर्च कर दिए हो या आप समय पर तैयार ना हो सकें हों तो आप अपने रिश्ते को बनाए रखने के बारे में दोबारा सोचिये l

हो सकता है शुरुआत में आप ऐसी आदतों को इग्नोर कर सकें पर जैसे जैसे हम ऐसे रिश्ते के साथ आगे बढ़ते हैं यह बातें हमारी मानसिक शांति को प्रभावित कर सकती हैं l कठोर व्यवहार से हम किसी का भी दिल नहीं जीत सकते हैं l खुशहाल जीवन जीने के लिए हमें ऐसी आदतें बदलनी ही होती हैं l यदि आपका साथी आपके रिश्ते की बेहतरी के लिए बदलाव करने के लिए तैयार नहीं है तो उन पर अपना टाइम और एफर्ट देने का भी कोई मतलब नहीं है l

यह भी देखे-रिसर्च का दावा सेल्फी लेने से खुशी बढ़ती नहीं घटती है, महिलाओं पर पड़ रहा है इसका उल्टा असर: Selfie Side Effects
किसी भी रिश्ते में अपना आत्मसम्मान बनाए रखना बेहद जरूरी है I किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को कभी भी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए l अपने भविष्य के लिए सही निर्णय लें और अपने लिए बेस्ट चुनें l

Leave a comment