अपनी हर एक पोस्ट से तहलका मचा देती हैं इलियाना, देखिए हैं कितनी स्टाइलिश: Ileana D'cruz Photos
Ileana D'cruz Photos

Ileana D’cruz Photos: इलियाना डिक्रूज, बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो हमेशा से ही अपनी शर्तों पर जीती हैं। ट्रे​वलिंग की शौकीन, अपनी ही दुनिया में मस्त। सोशल मीडिया पर हमेशा से ही एक्टिव इलियाना ने मंगलवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी पोस्ट की जो देखते ही देखते सुर्खियों में आ गई। इलियाना ने पोस्ट कर खुलासा किया कि वह नन्हे मेहमान का इंतजार कर रही हैं।

इलियाना ने ये लिखा पोस्ट में

इलियाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर कीं। इनमें से एक में न्यू बॉर्न बेबी का ग्रे कलर का बॉडी सूट है, जिसपर ‘अब एडवेंचर शुरू हो गया है’ लिखा है। दूसरी फोटो में मामा लिखा एक पेंडेंट नजर आ रहा है। साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, जल्द आ रहा है… लिटिल डार्लिंग तुमसे मिलने का इंतजार नहीं किया जा रहा। ऐसे में माना जा रहा है कि इस खूबसूरत एक्ट्रेस के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। 36 साल की इलियाना की शादी फिलहाल नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के साथ वह रिलेशनशिप में थीं। हालांकि साल 2019 में दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं। जिसके बाद इलियाना ने अपने रिश्ते को लेकर कभी कुछ नहीं कहा।  

फैशन फिएस्टा हैं इलियाना

इलियाना पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, हालांकि सोशल मीडिया पर वे अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं। फैशन के मामले में इलियाना की च्वाइस बहुत ही शानदार है। पिछले दिनों उन्होंने येलो ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस में अपना एक वीडियो शेयर किया। इस फ्रिल गाउन की स्टाइलिश पफ स्लीव्स इसे शानदार लुक दे रही थीं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए इलियाना ने बहुत ही कलरफुल ट्रेडिशनल स्टाइल झुमके वियर किए। ये अलग कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लग रहा था।

साड़ी में भी कुछ नया

वैसे तो इलियाना साड़ी में कम ही नजर आती हैं, लेकिन जब भी वह साड़ी पहनती हैं तो उसे पूरे एलिगेंस के साथ कैरी करती हैं। इस नियॉन ग्रीन और रेड साड़ी का डिफरेंट कॉम्बिनेशन इसे काफी ग्लैमरस बना रहा है। इसके साथ इलियाना ने पहना ऑफ व्हाइट थ्री फोर्थ स्लीव्स  ब्लाउज, जो साड़ी को ग्रेसफुल बना रहा था। क्लासी लुक के लिए इलियाना ने बालों में जूड़ा बनाकर फूल लगाए। ऐसे में इलियाना का यह खूबसूरत अंदाज बहुत ही शानदार था।

ब्लैक टॉप विद ऑर्गेंजा स्कर्ट

इलियाना का ऑर्गेंजा एंब्रॉयडरी ब्लैक स्कर्ट के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप ड्रेस समर सीजन के लिए बेस्ट है। रिधिमा भसीन की डिजाइन की गई इस ड्रेस की खासियत थी इसका डीप वी नेक टॉप और उसकी फुल स्लीव्स इसका लुक बढ़ा रही है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए इलियाना ने डायमंड नेकलेस वियर किया। इस हैंडक्राफ्टेड ड्रेस की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है।

थाई हाई स्लिट मैक्सी

इलियाना अपने सिंपल ड्रेस को भी बोल्डनेस के साथ पहनती हैं। उनकी यह केप स्टाइल मैक्सी ड्रेस इसी का खूबसूरत उदाहरण है। इस साइड थाई-हाई स्लिट सैसी केप-स्टाइल मैक्सी ड्रेस में इलियाना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस फ्यूजन ड्रेस की लंबी आस्तीन और प्लंजिंग नेकलाइन इसे बोल्डनेस दे रही थी। ड्रेस की कमर पर कढ़ाई वाली बेल्ट थी, जो इसका लुक बढ़ा रही थी।  एक्सेसरीज के लिए इलियाना ने लेयर्ड नेकपीस, ब्रेसलेट और अंगूठियां चुनीं। लुक को सटल बनाने के लिए उन्होंने न्यूड मेकअप लुक चुना। उन्होंने साइड स्वेप्ट शॉर्ट बालों को खुला रखा, जिससे उन्हें परफेक्ट लुक मिला।

व्हाइट क्रोकेट ब्रालेट और ग्लैमरस लुक

बॉलीवुड की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को बीच वेकेशन पर जाना बहुत ही पसंद है। वे अक्सर बीचेज पर जाती हैं और बहुत ही बोल्ड लुक में नजर आती हैं। इलियाना ने खूबसूरत व्हाइट क्रोकेट ब्रालेट टॉप के साथ मैचिंग व्हाइट नेट केप वियर किया। इस दौरान उन्होंने न्यूड मेकअप चुना। हालांकि आंखों को हाईलाइट करने के लिए उन्होंने मस्कारा का ज्यादा यूज किया। टिंटेड लिप्स उनको परफेक्ट लुक दे रहे थे। इलियाना का यह बीच लुक बहुत ही सोबर और बोल्ड रहा।

बॉडीकॉन मिडी स्कर्ट विद ब्रालेट

दुनिया घूमने की शौकीन इलियाना डिक्रूज अपनी ड्रेसेज का चुनाव काफी सोच समझ कर करती हैं। उनकी ड्रेसेज बोल्ड तो होती हैं, लेकिन उनपर बहुत ही स्टाइलिश लगती हैं। जैसे कि यह बॉडीकॉन मिडी स्कर्ट और ब्रालेट ड्रेस। इस मिडी स्कर्ट की थाई हाई स्लिट इसे बोल्डनेस दे रही थी। साथ में लिया ब्लेजर इसका ओवरऑल लुक बढ़ा रहा था। इस ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में इलियाना बेहद खूबसूरत नजर आईं।  

ऑफ व्हाइट लव को-ऑर्ड सेट  

इलियाना डिक्रूज कंफर्ट फैशन को ज्यादा पसंद करती हैं। उनका यह ऑफ व्हाइट लव को-ऑर्ड सेट उनके उसी कंफर्ट कलेक्शन का हिस्सा है। स्कर्ट और टॉप के बीच बनी पट्टियां इसे बहुत ही शानदार लुक दे रही थीं। ड्रेस के साथ वियर किया गया मैचिंग जैकेट इसे और भी ग्लैमरस लुक दे रही थी। लुक को कंप्लीट करने के लिए इलियाना ने लेयर चेन वियर की। न्यूड मेकअप लुक चुना।

समर ड्रेस, परफेक्ट लुक

इलियाना की यह समर ड्रेस बेहद शानदार थी। प्लंजिंग नेकलाइन के साथ साइड स्लिट इस ड्रेस को काफी कूल लुक दे रहा था। ड्रेस पर लगी टाई-नॉट पैटर्न इसकी खासियत थी। ड्रेस का लाइट कलर इसे और भी सटल लुक दे रहे थे। ड्रेस के साथ समर के अनुसार इलियाना ने व्हाइट स्ट्रैपी सैंडल वियर कीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप लुक चुना।

ब्लैक स्कर्ट विद टॉप

समर में अगर आप भी वेकेशन पर जाने का प्लान बना रही हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो इलियाना से टिप्स लेना जरूरी है। इलियाना की यह ब्लैक फ्रिल स्कर्ट विद टॉप एक परफेक्ट समर आउटफिट है। टॉप की नूडल स्ट्रैप इसे समर लुक दे रही है। डीप बैक वाले इस टॉप का ग्लैमर ही अलग है। वहीं स्कर्ट में लगी फ्रिल इसे डिफरेंट बना रही थी।

इलियाना के शानदार बीच वियर

इलियाना को समुद्र बहुत पसंद हैं। वे अक्सर बीच पर वेकेशन की फोटोज और वीडियोज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करती रहती हैं। इलियाना हमेशा बहुत ही खूबसूरत बिकनी वियर करती हैं। कभी इनपर फ्रिल की डिटेलिंग होती हैं तो कभी वो इसे केप के साथ वियर करती हैं। वे अक्सर बिकनी बहुत की ब्राइट कलर की वियर करती हैं। एक्ट्रेस के बिकनी कलेक्शन में पर्पल से लेकर व्हाइट, रेड, ग्रीन जैसे कलर्स शामिल हैं।