रिलेशनशिप में है माफी मांगने की अहमियत, इसे समझना जरूरी: Sorry In Relationships
Importance of Sorry In Relationships

Sorry In Relationships: व्यक्ति के रिलेशनशिप यानी रिश्ते उनके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। परिवार, दोस्तों और रिश्तों के बिना व्यक्ति का जीवन सब कुछ होने पर भी अधूरा होता है। किसी भी रिलेशनशिप में प्यार होने के साथ-साथ तकरार होना भी एकदम स्वाभाविक होता है। लेकिन तकरार होने के बाद भी रिश्तों में स्पष्टता होना जरूरी है। व्यक्ति के रिश्ते जीवन के कठिन समय में उन्हें संभालने का काम करते हैं। लेकिन कई बार वही रिश्ते कुछ गलतियों की वजह से जीवन में परेशानियों का कारण बन जाते हैं, ऐसे स्थिति के नकारात्मक प्रभावों को केवल माफी मांगने से ही कम किया जा सकता है। आइए रिश्तों में माफी मांगने की अहमियत के विषय में से जानते हैं।

Read More : रिश्ते में कभी नहीं मिलेगा आपको धोखा, अगर आपने अपना लिया यह ‘गुरुमंत्र’: Relationship Mantra

आखिर क्या है रिलेशनशिप में माफी मांगने की अहमियत ?

Sorry In Relationships
Sorry In Relationships Importance

हम सभी अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में न जाने कितनी गलतियां करते हैं और उसी गलती को कई बार दोहराते रहते हैं। लेकिन अपनी गलतियों को सुधारना बहुत जरूरी होता है। उसके लिए आपको केवल अपनी गलती को समझकर सच्चे दिल से स्वीकार कर माफी मांगने की अहमियत को समझना चाहिए। किसी भी रिश्ते में माफी मांगने की बड़ी अहमियत होती है, क्योंकि ऐसा करने से आप अपने लोगों को उनकी अहमियत और अपनी गलती पर पछतावे का एहसास करवा सकते हैं। ऐसा करने से आप रिश्तों की खटास को खत्म कर उन्हें एक नया अवसर दे सकते हैं। माफी मांगने से आपके रिश्तो में स्पष्टता आती है और आप अपनों के साथ मिलकर भविष्य के लिए कुछ नए नियम भी तय कर सकते हैं।

रिश्तों में माफी मांगने के फायदे

Benefits of Sorry In Relationships
Benefits of Sorry In Relationships

हम सभी को बचपन से सिखाया जाता है कि कोई भी गलती माफी मांगकर आसानी से सुधारी जा सकती है। और किसी भी व्यक्ति को जाने अंजाने में चोट पहुंचाने पर माफी जरूर मांगनी चाहिए। लेकिन कुछ लोग जैसे जैसे उम्र में बड़े होते जाते हैं, उनके लिए माफी मांगना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप माफी मांगने के कुछ फायदे जानकर इस आदत को सुधार सकते हैं।

जरूरी रिश्ते टूटने से बच सकते हैं

कई बार जाने-अनजाने में व्यक्ति अपनी हदों को पार कर जाते हैं और सामाजिक तौर पर तय रिश्तों की मर्यादा भूलकर उसके नियम तोड़ देते हैं। ऐसी स्थिति में सच्चे दिल से अपनी गलती को स्वीकार कर माफी मांगने से व्यक्ति अपने टूटते हुए रिश्तों को बचा सकता है।

अपनों को इज्जत वापस लौटा सकते हैं

व्यक्ति अक्सर गुस्से में अपनों को बुरा भला बोलकर उनकी बेइज्जती कर देते हैं। जिससे उन्हें बहुत ठेस पहुंच सकती है। ऐसे में आप अपनी गलती समझकर उनसे बात कर सकते हैं और माफी मांग सकते हैं। ऐसा करने से वे अच्छा महसूस करेंगे और समय के साथ उस बात को भूल भी जायेंगें।

अपनों का खोया हुआ विश्वास पा सकते हैं

गलती समझ कर माफी मांगने से आप अपने अपनों के बीच खोया हुआ विश्वास वापस पा सकते हैं। माफी मांगने से आप अपने और दूसरे किसी भी व्यक्ति के बीच की गलतफहमी को दूर कर सकते हैं। और ऐसा करने से लोग वापस आपके ऊपर विश्वास कर बीती बातों के लिए भी आपको माफ कर सकेंगे।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...