इन संकेतों से पता करें लड़की आपको पसंद करती है या नहीं: Signs That a Girl Loves You
Signs That a Girl Loves You

Signs That a Girl Loves You: कई बार हम बिना जाने ये समझ लेते हैं कि कोई लड़की हमें पसंद करती है और हम उसके लिए बहुत कुछ उम्मीद करने लगते हैं और धीरे-धीरे एक तरफा प्यार हो जाता है। इसलिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि लड़की आपको सच में पसंद करती है या नहीं। कहीं आप किसी गलतफहमी में तो नहीं जी रहे। लड़कियां बहुत एक्सप्रेसिव होती हैं। इसलिए पता लगाया जा सकता है कि लड़की आपको पसंद करती है या नहीं। जानेंगे कुछ संकेतों के बारे में जिसे हमें यह पता चलता है कि वह लड़की अपमें इंटरेस्टेड है।

Signs That a Girl Loves You
7 Signs She Secretly Likes You

अगर कोई लड़की आपको फ्रिक्वेंटली मैसेज भेजती है। आपसे बात करने में इंटरेस्ट दिखाती है या आपके साथ ज्यादा समय बिताना चाहती है तो यह एक संकेत हो सकता है कि सामने वाली लड़की आपको पसंद करती है। काफी देर तक अगर आप कॉलेज मैसेज नहीं करते हैं तो लड़की खुद ही आगे से मैसेज या कॉल करने लगती है तो आप में इंटरेस्टेड है।

लड़की अगर आपके नजदीक रहने की कोशिश करती है। आपकी आंखों में आंखें डाल कर बातें करती है या आपके टच से कंफर्टेबल होती है तो यह भी एक सिग्नल हो सकता है कि लड़की अपमें इंटरेस्टेड हो। लड़कियों को लड़कों का टच करना पसंद नहीं होता है। अगर कोई आपको खुद अलाउ करने दे रहा है यानी कि आप उस इंसान के लिए काफी मैटर करते हो और वह आप पर विश्वास करती है।

अगर कोई लड़की आपके वेल बीइंग, आपकी हॉबीज और आपके पर्सनल लाइफ में जेनुइन इंटरेस्ट दिखाती हो। आपके दुखी होने पर कंसर्न दिखाती हो या आपका अच्छा बुरा आपसे शेयर करती हो तो यह भी एक पॉजिटिव इंडिकेशन हो सकता है।

अगर कोई लड़की आपकी तारीफ करती है। आपकी अच्छी क्वालिटी अप्रिशिएट करती है। आपकी केयर करती है और बाकी लोगों की अपेक्षा आपकी खूबियां और कमियों में ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रही है तो यह भी एक साइन हो सकता है कि वह आपको पसंद करती है

7 Signs She Likes You But is Hiding It
7 Signs She Likes You But is Hiding It

अगर कोई लड़की आपको सोशल मीडिया पर आपके पोस्ट को लाइक करती है कमेंट करती है या आपको ज्यादा टैग करती है तो यह भी एक सिग्नल हो सकता है लड़की आपको पसंद करती है।

अगर कोई लड़की आपकी समस्याओं और जरूरतों में हमेशा आपकी मदद करने की कोशिश करती है या हर भरसक प्रयास करती है। फिर ये भी इस बात का संकेत हो सकता है कि लड़की आपको पसंद करती है। अगर कोई लड़की अपमें इंटरेस्टेड है तो आपके काम या आपकी खासियतों की तारीफ करती है। वह सबसे ज्यादा समय आपके साथ बिताना चाहती है और आपके साथ अधिक हंसती या मुस्कुराती है।

अगर कोई लड़की आपकी भावनाओं को समझती है और सहानुभूति दिखाती है तो यह दर्शाता है कि वह आपके प्रति काफी संवेदनशील है। अगर कोई लड़की आपकी भावनाओं को समझकर आपके लिए समय निकाल रही है और आपके दुख को अपना दुख समझ रही है तो यह भी इस बात का संकेत हो सकता है कि वह लड़की अपमें इंटरेस्टेड है। आपसे बात करते समय वह काफी सहज महसूस करती है और आपके अच्छे बुरे का ध्यान देती है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...