Signs That a Girl Loves You: कई बार हम बिना जाने ये समझ लेते हैं कि कोई लड़की हमें पसंद करती है और हम उसके लिए बहुत कुछ उम्मीद करने लगते हैं और धीरे-धीरे एक तरफा प्यार हो जाता है। इसलिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि लड़की आपको सच में पसंद करती है या नहीं। कहीं आप किसी गलतफहमी में तो नहीं जी रहे। लड़कियां बहुत एक्सप्रेसिव होती हैं। इसलिए पता लगाया जा सकता है कि लड़की आपको पसंद करती है या नहीं। जानेंगे कुछ संकेतों के बारे में जिसे हमें यह पता चलता है कि वह लड़की अपमें इंटरेस्टेड है।
Also read: पार्टनर बार-बार धोखा दे तो क्या करें? जानिए कैसे करें हैंडल: Relationship Tips
इंटरेस्ट दिखाना

अगर कोई लड़की आपको फ्रिक्वेंटली मैसेज भेजती है। आपसे बात करने में इंटरेस्ट दिखाती है या आपके साथ ज्यादा समय बिताना चाहती है तो यह एक संकेत हो सकता है कि सामने वाली लड़की आपको पसंद करती है। काफी देर तक अगर आप कॉलेज मैसेज नहीं करते हैं तो लड़की खुद ही आगे से मैसेज या कॉल करने लगती है तो आप में इंटरेस्टेड है।
बॉडी लैंग्वेज से पता लगाएं
लड़की अगर आपके नजदीक रहने की कोशिश करती है। आपकी आंखों में आंखें डाल कर बातें करती है या आपके टच से कंफर्टेबल होती है तो यह भी एक सिग्नल हो सकता है कि लड़की अपमें इंटरेस्टेड हो। लड़कियों को लड़कों का टच करना पसंद नहीं होता है। अगर कोई आपको खुद अलाउ करने दे रहा है यानी कि आप उस इंसान के लिए काफी मैटर करते हो और वह आप पर विश्वास करती है।
आपके लिए कंसर्न दिखाए
अगर कोई लड़की आपके वेल बीइंग, आपकी हॉबीज और आपके पर्सनल लाइफ में जेनुइन इंटरेस्ट दिखाती हो। आपके दुखी होने पर कंसर्न दिखाती हो या आपका अच्छा बुरा आपसे शेयर करती हो तो यह भी एक पॉजिटिव इंडिकेशन हो सकता है।
कंपलीमेंट या अप्रिशिएसन करना
अगर कोई लड़की आपकी तारीफ करती है। आपकी अच्छी क्वालिटी अप्रिशिएट करती है। आपकी केयर करती है और बाकी लोगों की अपेक्षा आपकी खूबियां और कमियों में ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रही है तो यह भी एक साइन हो सकता है कि वह आपको पसंद करती है
सोशल मीडिया इंटरेक्शंस

अगर कोई लड़की आपको सोशल मीडिया पर आपके पोस्ट को लाइक करती है कमेंट करती है या आपको ज्यादा टैग करती है तो यह भी एक सिग्नल हो सकता है लड़की आपको पसंद करती है।
मदद और समर्थन
अगर कोई लड़की आपकी समस्याओं और जरूरतों में हमेशा आपकी मदद करने की कोशिश करती है या हर भरसक प्रयास करती है। फिर ये भी इस बात का संकेत हो सकता है कि लड़की आपको पसंद करती है। अगर कोई लड़की अपमें इंटरेस्टेड है तो आपके काम या आपकी खासियतों की तारीफ करती है। वह सबसे ज्यादा समय आपके साथ बिताना चाहती है और आपके साथ अधिक हंसती या मुस्कुराती है।
सहानुभूति दिखाना
अगर कोई लड़की आपकी भावनाओं को समझती है और सहानुभूति दिखाती है तो यह दर्शाता है कि वह आपके प्रति काफी संवेदनशील है। अगर कोई लड़की आपकी भावनाओं को समझकर आपके लिए समय निकाल रही है और आपके दुख को अपना दुख समझ रही है तो यह भी इस बात का संकेत हो सकता है कि वह लड़की अपमें इंटरेस्टेड है। आपसे बात करते समय वह काफी सहज महसूस करती है और आपके अच्छे बुरे का ध्यान देती है।
