Relationship
Manage dominating relationship Credit: Istock

किसी भी रिश्‍ते को लंबे समय तक खुशहाल बनाए रखने के लिए जरूरी है प्‍यार और अपनापन। लेकिन कई बार हद से ज्‍यादा प्‍यार और कंट्रोलिंग नेचर रिश्‍ते को कमजोर बना सकता है। जी हां, डॉमिनेटिंग रिलेशनशिप में पॉवर एक पार्टनर के हाथ में होती है, जो दूसरे को अपनी इच्‍छानुसार चलाने की कोशिश करता है। शुरूआत में पार्टनर के इस प्रकार के नेचर को केयर का नाम दिया जाता है लेकिन जब पार्टनर का जूनून आपको शारीरिक या मानसिक रूप से हर्ट करने लगे तो रिलेशनशिप टॉक्‍सिक लगने लगता है। यदि आपके रिश्‍ते में भी एक-दूसरे के लिए प्‍यार और सम्‍मान कम हो रहा है तो इन आसान टिप्‍स से रिलेशनशिप को बैलेंस कर सकते हैं। 

Also read: Family Relationship: पारिवारिक रिश्तों में कैसे लाए ताज़गी

क्‍या है डॉमिनेटिंग रिलेशनशिप

डॉमिनेटिंग रिलेशनशिप को करें बैलेंस
What is dominating relationship?

डॉमिनेटिंग रिलेशनशिप वह होता है जहां एक साथी अपने प्रभावशाली व्‍‍यक्तित्‍व के कारण दूसरे साथी को नियंत्रित करने लगता है। ऐसा व्‍यक्ति रिश्‍ते के हर पहलू को नियंत्रित करने की कोशिश करता है, जिसमें पार्टनर की प्रतिक्रिया और भावना भी शामिल होती है।

कैसे करें डॉमिनेटिंग रिलेशनशिप को बैलेंस

कई बार डॉमिनेटिंग पार्टनर के साथ रहना बेहद मुश्किल हो सकता है। डॉमिनेटिंग रिलेशनशिप में साथी के साथ कैसा व्‍यवहार करें या रिलेशनशिप को कैसे बैलेंस करें जानते हैं इसके बारे में।

सीमाएं सेट करें

किसी भी रिश्‍ते में सीमाएं बनाए रखना बेहद महत्‍वपूर्ण है। डॉमिनेटिंग पार्टनर से निपटने का एक आसान तरीका है कि आप हमेशा अपने साथी की मांगों को न मानें, इससे आप अपने साथी को हमेशा जरूरतमंद लगेंगे। इसके लिए आपको अपनी सीमाएं जानना जरूरी है। अपने पार्टनर को आपके द्वारा बनाई गई सीमाओं को लांघने न दें।

कम्‍प्रोमाइज न करें

किसी भी रिश्‍ते को बैलेंस करने के लिए कम्‍प्रोमाइज करना पड़ता है। यदि आपका पार्टनर डॉमिनेटिंग है तो आप हरगिज कम्‍प्रोमाइज न करें। दोनों पार्टनर की लाइफस्‍टाइल और प्रायोर्टीज में अंतर होता है। यदि आप पार्टनर की खुशी के लिए कम्‍प्रोमाइज करने लगेंगे तो आपको हर मोड़ पर अपनी खुशियों को कम्‍प्रोमाइज करना पड़ सकता है। इसलिए कम्‍प्रोमाइज न करते हुए पार्टनर के साथ समझौता करें।

स्‍ट्रॉन्‍ग बनें

डॉमिनेटिंग रिलेशनशिप को करें बैलेंस
How to balance a dominating relationship

अपनी भावनाओं को कभी भी अपने ऊपर हावी न होने दें। जो आपके लिए बेहतर हो उसके लिए हमेशा स्‍टैंड लें। हमेशा भावनात्‍मक रास्‍ता न अपनाएं बल्कि दृढ़ता से खड़े रहें। इस तरह आपके साथी को एहसास होगा कि आपको भावनात्‍मक रूप से नियंत्रित नहीं किया जा सकता। डॉमिनेटिंग रिलेशनशिप को बैलेंस करने के लिए जरूरी है कि आप अपनी भावनाओं को बताएं।

ईमानदार बनें

एक डॉमिनेटिंग रिलेशनशिप को हैंडल करने के लिए जरूरी है आप ईमानदार रहें। वही करें जो आपने कहा था। आपके साथी को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आप जो कहते हैं उसके प्रति ईमानदार हैं। ऐसे में आपको पार्टनर के साथ मैनेज करने में आसानी होगी और रिश्‍ता लंबे समय तक बना रहेगा।

Also read: सेक्स से भागे नहीं, ढूंढ़े समाधान: Relationship Solutions

कम्‍यूनिकेट करें

ओपन और हॉनेस्‍ट कम्‍यूनिकेशन हेल्‍दी रिलेशनशिप की कुंजी होती है। डॉमिनेटिंग रिलेशनशिप में पार्टनर की जरूरत, सीमाएं व भावनाओं की कद्र करें और इस विषय में खुलकर बात करें। अपनी बात कहने के अलावा पार्टनर की भी बात सुनें। यदि पार्टनर्स के बीच हेल्‍दी कम्‍यूनिकेशन है तो रिलेशनशिप अधिक स्‍मूद और स्‍ट्रॉन्‍ग बन सकता है।