सेलिब्रिटी कपल से सीखें कैमरे को दीवाना बनाना
सेलिब्रिटी कपल से सीखें कैमरे को दीवाना बनाना

Overview:

हर कोई चाहता है कि वह अपने पार्टनर के साथ ऐसी पिक्चर क्लिक करवाए कि सब तारीफ करें। लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम तब आती है, जब आप दोनों ही इस काम में अनाड़ी हो। यानी आपको और आपके पार्टनर दोनों को ही शानदार फोटो खिंचवाने के लिए कपल पोज की जानकारी न हो।

सोशल मीडिया के जमाने में हॉलीडे हो, डिनर हो या फिर कोई भी फंक्शन और गेट टु गेदर, फोटो खिंचवाना एक जरूरी काम है। हर कोई चाहता है कि वह अपने पार्टनर के साथ ऐसी पिक्चर क्लिक करवाए कि सब तारीफ करें। लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम तब आती है, जब आप दोनों ही इस काम में अनाड़ी हो। यानी आपको और आपके पार्टनर दोनों को ही शानदार फोटो खिंचवाने के लिए कपल पोज की जानकारी न हो। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ हर बार वही दो तीन पोज में फोटो खिंचवाते हैं तो बॉलीवुड के पावर कपल्स से सीखें अपनी फोटो को इंप्रेसिव बनाना। ये आसान से कपल पोज आपको भी सेलिब्रिटी वाली फील देंगे।

सबसे पहली और जरूरी बात कपल फोटो में आपके चेहरे की खुशी और हंसी दोनों ही बहुत इंपोर्टेंट है। इसलिए खुलकर हंसे, इससे पोज नेचुरल और अच्छा लगेगा। अपनी पार्टनर को सहारा देते हुए उसकी तरफ देखें। हाथ उनकी कमर पर रखें। ध्यान रखें पोज तब ज्यादा रियल लगेगा जब आप कैमरे की जगह अपनी पार्टनर पर फोकस करेंगे।

जरूरी नहीं है कि हर बार कपल साथ में खड़ा होकर ही फोटो खिंचवाए। अगर आप भी कुछ अलग करना चाहते हैं तो पार्टनर के अपोजिट आमने सामने खड़े हों। अब मुस्कुराहट के साथ एक दूसरे की आंखों में देखें। गर्ल को अपने हाथ पीछे की ओर होल्ड रखने हैं। इस तरह का पोज काफी डिफरेंट लगता है। और साथ ही साथ यह काफी आसान भी है। अगर आप भी साथ में फोटो खिंचवाने में झिझक महसूस करते हैं तो ऐसा पोज आपके लिए बेस्ट है।

फोटो में अपनी फीमेल पार्टनर को हमेशा आगे रखें। यह उसके प्रति आपके प्यार, सम्मान और अपनेपन को दिखाता है। साथ ही आपकी फोटो भी अच्छी आएगी। साथ खड़े होने की जगह इस तरह का पोज ट्राई करें। यह सिंपल सा पोज आपके लिए एक क्लासिक पोज बन जाएगा।

कपल पोज में अपनापन और साथ दिखना बहुत जरूरी होता है। अपने पार्टनर का हाथ थाम कर उसका सिर अपने ​कंधे पर रखें। मेल पार्टनर को साइड पोज स्टाइल में खड़े होना चाहिए और ​फीमेल पार्टनर को फ्रंट में रखें। इस तरह का पोज आपकी फोटो में जान डाल देगा। यह ​बहुत ही सिंपल और सोबर लेकिन मन छू लेना वाला पोज है।

अगर आप भी बिंदास कपल्स की लिस्ट में शामिल हैं तो इस तरह का पोज आपके लिए बेस्ट च्वाइस हो सकती है। आप अपने पार्टनर को खुलकर गले लगाएं। एक किस से अपने खास लम्हे को और भी खास बनाएं। इस तरह का पोज खासतौर पर पार्टी और गेट टु गेदर के लिए अच्छा ऑप्शन है। इससे आपका प्यार और स्टाइल दोनों साफ झलकता है।

प्यार बोलने के साथ ही आपके हर एक्शन में भी दिखना चाहिए। इस तरह का पोज एक कपल के बीच के बॉन्ड को दिखाता है। अपनी फीमेल पार्टनर को खुद से आगे रखते हुए, उसे पकड़ना, कपल पोज का परफेक्ट तरीका है। अगर आप भी किसी डिनर डेट या पार्टी में गए हैं तो इस तरह के सिंपल पोज में फोटो खिंचवा सकते हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...