Celebrity Style Photoshoot: फोटोज जिंदगी का वो खूबसूरत हिस्सा हैं जो हमेशा हमें खास पलों की यादें दिलाती हैं। शायद यही कारण है कि कोई भी ट्रिप, कोई भी फंक्शन, कोई भी आउटिंग फोटोज के बिना अधूरी हैं। या यूं कह लें कि यादों का वो पिटारा है, जो जिंदगी के सार को संभाले हुए है। ऐसे में फोटोज का खास होना तो बनता है। अगर आप भी इस समर वेकेशन पर कहीं घूमने का प्लान बन रहे हैं तो अपनी फोटोज की क्वालिटी के साथ ही पोज पर भी ध्यान दें। जिससे आपकी ये फोटोज और भी शानदार दिखें-
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा का कूल स्टाइल
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की जोड़ी सुपर हिट होने के साथ ही सुपर फिट भी है। विराट और अनुष्का अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते हैं। ट्रेवल का शौकीन यह कपल हमेशा की कूल और रिलेक्स अंदाज में फोटोशूट करवाता है। फिर चाहे वह मॉर्निंग ब्रेकफास्ट के समय का नेचुरल पोज हो या फिर सनसेट के समय का रोमांटिक अंदाज। इस कपल को फॉलो कर आप बहुत सारे पोज सीख सकते हैं।
आप भी करें इसे फॉलो : अगर आप भी विराट-अनुष्का की तरह फोटोशूट करवाना चाहते हैं तो ध्यान रखें फोटो लेते समय रिलेक्स दिखें। परफेक्ट दिखने की कोशिश न करें, इससे फोटो बनावटी लगती है। सनसेट के समय अपने पार्टनर का हाथ पकड़कर ऐसे पोज में फोटो क्लिक करवाना अच्छा ऑप्शन है। ध्यान रखें ऐसा फोटो कभी भी सीधा क्लिक न करें। हमेशा कैमरा या फोन को टाइमर सेट कर जमीन पर रखें। इससे लुक बेहतर आएगा।
जेनेलिया और रितेश से सीखें क्यूटनेस
एक्टर रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया की जोड़ी बॉलीवुड की क्यूट जोड़ियों में से एक है। यह कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अक्सर अपने वीडियो व फोटोज फैंस के साथ शेयर करता है। जेनेलिया और रितेश हमेशा अपने नेचुरल अंदाज में फोटो खिंचवाने की कोशिश करते हैं। वे पोज भी ऐसे देते हैं, जो स्वाभाविक लगते हैं। ऐसी फोटोज अकसर दिल के ज्यादा करीब महसूस होती है।
आप भी करें इसे फॉलो : अगर आप क्लोजअप फोटो ले रहे हैं तो ध्यान दें कि दोनों ही पार्टनर कैमरे को न देखें। जेनेलिया और रितेश की तरह पोज दें, जिसमें एक पार्टनर खुलकर हंसता हुआ उपर देख रहा है और दूसरे की नजरें कैमरे पर हैं। यह पोज काफी नेचुरल नजर आता है। ये फोटो भी सामने से सीधे क्लिक नहीं की गई है। इसका एंगल भी लो है।
रणवीर-दीपिका का हॉट स्टेटमेंट
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हमेशा से ही हॉट कपल माना जाता है। इन दोनों एक्टर्स की एनर्जी आपको उनकी फोटोज में भी नजर आएगी। दोनों ही अपने काम को लेकर पैशन रखते हैं और किसी भी फोटोशूट को भी उसी पैशन के साथ पूरा करते हैं। अपने पार्टनर के दिल पर हाथ रखकर क्लिक करवाया गया यह फोटो वाकई शानदार और यादगार हो सकता है।
आप भी करें इसे फॉलो: अगर आप भी दीपिका-रणवीर की तरह अपने लव पैशन को दिखाना चाहते हैं तो इस कपल का यह पोज बेस्ट है। एक दूसरे की आंखों में देखकर फोटो क्लिक करवाना आपके रिश्ते की गहराई बताता है। अगर आप पोज कुछ चेंज करना चाहती हैं तो अपनी आंखें बंद करके भी आप पोज क्लिक करवा सकते हैं।
सिद्धार्थ-कियारा की तरह खुल्लम खुल्ला प्यार
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की वेडिंग फोटोज उनके फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुईं। इस ब्यूटिफुल कपल की हर अदा फैंस के दिल को छू गई। अगर आप भी हॉलीडे पर हैं या फिर अपने किसी खास दिन के लिए स्पेशल पिक्चर क्लिक करवाना चाहती हैं तो किराया और सिद्धार्थ को फॉलो करना नहीं भूलें।
आप भी करें इसे फॉलो: कभी-कभी फोटोज में बैकग्राउंड को फीका कर खुद को हाईलाइट करना अच्छा ऑप्शन रहता है। जैसे कि सिद्धार्थ-कियारा ने अपनी इस फोटो में किया है। लेंस का फोकस खुद पर सेट करें और बैकग्राउंड को ब्लर करें। ऐसा करने पर जो फोटो आएगी, वो वाकई बहुत ही शानदार होगी। और हां इस दौरान चेहरे में बड़ी सी स्माइल रखना न भूलें।
आलिया और रणबीर का फोकस
एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की हिट जोड़ी की हर फोटो परफेक्ट होती है। इस कपल के बीच की बॉन्डिंग आपको इनकी पिक्चर्स में साफ नजर आएगी और फोटोज होती भी इसी बॉन्डिंग को मजबूत रखने के लिए हैं। इस कपल की अधिकांश पिक्चर्स में आप देखेंगे कि इसमें बैकग्राउंड पर कम और आलिया रणबीर की केमिस्ट्री पर ज्यादा फोकस होता है। हर कपल की फोटो में यह केमिस्ट्री दिखना जरूरी है।
आप भी करें इसे फॉलो: ये बात सच है कि हम वेकेशन पर जाते हैं तो वहां की लोकेशन को भी फोटो में कैप्चर करना चाहते हैं, लेकिन कभी कभी कुछ फोटोज आप ऐसी भी लें जिसमें फोकस सिर्फ आप दोनों पर हो। किसी भी कपल के लिए एक परफेक्ट पिक वही है, जिसमें वे खुद खुश नजर आ रहे हों। आपको बैकग्राउंड ब्लर करने के लिए सिर्फ सेटिंग ठीक करनी होगी। इसके अलावा अब फोटो खींचने के बाद एडिट में जाकर भी ऐसा कर सकते हैं। आजकल कई एडिटिंग एप्स में भी यह सुविधा है।
विकी-कैटरीना से सीखें क्लासी पोज देना
एक्टर विकी कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पावरफुल कपल्स में से एक है। यह कपल अक्सर अपने सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर करता है। पूल से लेकर सनसेट तक, बीच पर मस्ती से लेकर जंगल सफारी तक हर एक लम्हे को विकी-कैट कैमरे में कैद करते हैं। अगर आप भी परफेक्ट कपल पिक्चर्स के आइडिया देखना चाहते हैं तो इस कपल को फॉलो करना न भूलें।
आप भी करें इसे फॉलो : विकी कैट की अधिकांश फोटोज में उनके बीच का प्यार नजर आता हैै। अपने पार्टनर की आंखों में आंखे डालकर फोटो क्लिक करवाना, या फिर उसे गाल पर किस करते हुए एक रोमांटिक पोज देना अच्छा ऑप्शन है। अगर आप कोई क्लासी पोज चाहते हैं तो सोफे पर बैठकर दिया गया विकी कैट का यह पोज काफी डिफरेंट है। इसे ट्राई कर सकते हैं।
