Celebrity Photoshoot: अपने बेहतरीन वॉर्डरोब ऑप्शन के साथ, चित्रांगदा सिंह हर बार ग्लैमर के स्केल को ऊपर पहुंचाने में कामयाब होती हैं। वह एक फैशन आइकॉन हैं, जो अपने प्रशंसकों को अपने लेटेस्ट कपड़ों के डिजाइन से प्रेरित करती हैं। उनके ड्रेस लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं। हाल ही में चित्रांगदा सिंह ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो वाइट कलर के लहंगे में दिखाई दे रही हैं।
Celebrity Photoshoot:ऐसा है चित्रांगदा का लेटेस्ट लुक

चित्रांगदा सिंह ने वाइट कलर के लहंगे में फोटो शेयर की है जिसपर गोल्डन कलर से कारीगरी की गई है। लहंगे का ब्लाउज फुल स्लीव का है जिसके साथ ही उन्हें एक साइड से लहंगे का दुपट्टा कैरी किया है। ज्वेलरी की बात करें तो उन्होंने गोल्डन कलर के साथ मिक्स ग्रीन कलर की इयररिंग और गले में एक लंबा हार पहन रखा है। उनके बाल खुले हुए हैं जिसके साथ उन्होंने हैवी आई मेकअप और न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाई है। वाइट कलर की बिंदी के साथ उनका ये लुक कंप्लीट होता है।
इस तस्वीर को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा। कैप्शन में लिखा था- “चलते चलते.. बस यूं ही..एक दिन के लिए क्लासिक्स में रहना ..! पोशाक: @fuchsiabridalcouture एचएमयू -@meghnabutanihairandmakeup @altaswir03”
इस लुक में रैंप वॉक करती दिखीं चित्रांगदा सिंह
ये फोटो शूट जयपुर में हुआ था जिसकी वीडियो चित्रांगदा में इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। साथ ही उन्होंने रैंप वॉक करते हुए देखा जा सकता है। श्वेत नाम के शो में उन्होंने रैप वॉक किया जो कि जयपुर में हुआ था।
अपने आउटस्टैंडिंग ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं चित्रांगदा सिंह

चित्रांगदा सिंह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इनमें वो बेहद खूबसूरत नजर आती है।
कुछ समय पहले भी उन्होंने रैंप वॉक के दौरान डार्क पिंक और सिल्वर कलर का लहंगा कैरी किया था। उन्होंने रैंप वॉक की फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- @neerusindia विंटर कलेक्शन के साथ ऐसी चमकदार रात..पूरी तरह से हाथ से बुने इस खूबसूरत स्वारोवस्की क्रिस्टल ब्राइडल लहंगे को पहनना पसंद आया..@sadhnasingh1 द्वारा मेकअप, बाल @hairbyrajabali द्वारा, फोटोग्राफर: @vipulmathurphotography.”
हाल ही में उन्होंने ग्रीन कलर के सलवार सूट में एक तस्वीर शेयर की थी जो लोगों द्वारा काफी पसंद की गई है। एथनिक लुक के अलावा उनका वेस्टर्न लुक भी पसंद किया जाता है जिसकी तस्वीर उनके इंस्टाग्राम पेज पर देख सकते हैं।
चित्रांगदा सिंह की अपकमिंग फिल्म

चित्रांगदा सिंह फिल्म गेसलाइट में नजर आने वाली है। ये फिल्म 31 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म में चित्रांगदा का किरदार रुकमणी नाम की लड़की का होगा। चित्रांगदा सिंह के अलावा फिल्म में सारा अली खान और विक्रांत मैसी नजर आएंगे। ये एक सस्पेंस थ्रिलर क्राइम फिल्म है।
चित्रांगदा सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2005 में फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी से हुई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।
इसके बाद वो कम फिल्मों में ही नजर आईं लेकिन उनका रोल काफी अच्छा था। वो आखिरी बार फिल्म बॉब बिस्वास में अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ दिखी थी जो 2021 में जी5 पर रिलीज हुई थी।