Gaslight Movie: इस हफ्ते सारा अली खान, चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मेसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गैसलाइट’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है। इस फिल्म में पहली बार सारा एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो चल नहीं सकती। सारा के पिता गुमशुदा हैं और उनके बारे में पता लगाने के लिए सारा विक्रांत का सहारा लेती हैं। काफी लम्बे समय बाद चित्रांगदा सिंह पर्दे पर नजर आने वाली हैं। सारा, चित्रांगदा और विक्रांत सस्पेंस, मर्डर मिस्ट्री में कैसे फंसे हैं, सारा के पिता के गायब होने के पीछे उनकी सौतेली मां का हाथ है। ऐसे ही कई सवालों का जवाब जानने के लिए आपको इस वीकेंड तक इंतजार करना होगा।
यह भी देखे-चित्रांगदा सिंह ने लहंगे में कराया फोटो शूट, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें: Celebrity Photoshoot
Gaslight Movie: चित्रांगदा फंसा रही सारा को किसी जाल में
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों को पसंद भी आ रहा है। ट्रेलर से फिल्म के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। ‘गैसलाइट’ में मर्डर, मिस्ट्री और ड्रामा का जबरदस्त डोज देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह सारा अली खान की सौतेली मां के रोल में नजर आ रही हैं। सारा अली खान यानि मीशा लम्बे समय बाद घर लौटकर आती है तो उसे उसके पिता नहीं मिलते। सबसे उनके बारे में पूछने के बाद भी उसे सवालों के जवाब नहीं मिलते। वहीं ट्रेलर में दिखाया गया है कि सारा को उसके पिता कई बार हवेली में नजर आते हैं।
एक दिन उसे कार में उनकर लाश दिखती है जो सबके आने पर गायब हो जाती है। मीशा पोलीस को बताती है कि उसने लाश देखी है और उसने कई बार हवेली में पिता को भी देखा है। पोलीस भी इस गुत्थी को सुलझाने में मदद नहीं कर पाती। उनका मानना है कि अगर पिता को देखा है तो लाश कहां से आ सकती है। ऐसे में मीशा गुमशुदा पिता की तलाश में अपने पिता के बॉडीगार्ड कपिल (विक्रांत मेसी) का सहारा लेती है। कपिल को भी उनके बारे में और उनकी निजी जीवन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। ट्रेलर में सस्पेंस के साथ डरावने सीन्स भी देखे जा सकते हैं। मीशा जिसे हवेली में डर लगने लगा है वो पिता की तलाश के लिए उसी का सहारा लेती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि वो कहती है कि हर वो चीज जिसने मुझे डराया है.. वहीं से मुझे मेरे सवालों का जवाब मिलेंगे।
कब और कहां देख सकते हैं
अगर आपको सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्में पसंद हैं तो इस हफ्ते आपके लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘गैसलाइट’ रिलीज हो रही है। सारा अली खान, चित्रांगदा सिहं और विक्रांत मेसी की बेहतरीन अदाकारी और सस्पेंस थ्रिलर का लुत्फ उठाने के लिए आप तैयार रहिए। ये फिल्म 31 मार्च को स्ट्रीम होगी।
