क्‍यों भारत में एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल डेटिंग हो गया है न्‍यू नॉर्मल, जानें कारण: Extramarital Dating
Extramarital Dating Credit: Istock

Extramarital Dating: एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल रिलेशनशिप को सदियों से बुरा माना जाता रहा है और ऐसा करना भारतीय समाज में बहुत बुरा और अनैतिक समझा जाता है। लेकिन अब बदलते समय के साथ चीजें बदल रही हैं। अधिकांश भारतीय अब एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल रिलेशनशिप को स्‍वीकार कर रहे हैं। एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल अफेयर्स अब एक न्‍यू नॉर्मल बन गया है। जब भारत में एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल डेटिंग की बात होती है, तब शादी और तलाक कानूनों को देखना महत्‍वपूर्ण होता है। इन दिनों, भारत में विवाह को अब एक कमिटमेंट के रूप में नहीं देखा जाता। अगर कपल्‍स अपनी शादी से खुश नहीं हैं तो उनके लिए तलाक लेना कोई असामान्‍य बात नहीं है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जिसे जानना बेहद जरूरी है।

44% भारतीय एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल के पक्ष में

Extramarital Dating
44% in favor of Indian extramarital

ग्‍लीडेन और आईपीएसओएस द्वारा संयुक्‍त रूप से भारत के 12 टियर 1 और टियर 2 शहरों में 25 से 50 वर्ष के 1503 विवाहित भारतीयों के बीच किए गए एक सर्वे के मुताबिक 44 प्रतिशत लोगों का मानना है कि एक ही समय पर दो लोगों के साथ प्‍यार में रहना व्‍यवहारिक है। वहीं 82 प्रतिशत का मानना है कि जीवन भर एक साथी के प्रति ईमानदार रहना संभव है। सर्वे में एक रोचक बात भी पता चली है। 55 प्रतिशत लोग अपने जीवनसाथी के अलावा किसी और के साथ सेक्‍स संबंध रखना चाहते हैं। वहीं 37 प्रतिशत लोगों का मानना है कि किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हुए भी दूसरे के साथ चैट करने में कोई बुराई नहीं है।

अटेंशन की चाहत

भारत में एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल डेटिंग
Attention seeking

किसी रिश्‍ते में पार्टनर्स की मेंटल हेल्‍थ और वेल-बीइंग के लिए कम्‍पेनियनशिप, इमोशनल सपोर्ट और फि‍जिकल इंटीमेसी महत्‍वपूर्ण फैक्‍टर्स होते हैं। इसलिए जब कोई अपने आप को उपेक्षित महसूस करता है या पार्टनर उसके ऊपर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं देता है, तब ऐसी स्थिति में साथ रहना और एक-दूसरे का सामना करना मुश्किल हो सकता है। सर्वे के मुताबिक, 33 प्रतिशत लोग अपने रिलेशनशिप में अपने आप को उपेक्षित महसूस करते हैं।

यह भी देखे-फैशन के मामले में बनना है ऑलराउंडर तो रुबीना के राज जानें, आप भी दिखेंगी हाॅट: Rubina Outfits

जैसे को तैसा

भारत में एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल डेटिंग
like for like

जब आपका पार्टनर विश्‍वासघाती होता है, तब धोखा महसूस करना स्‍वाभाविक है और बदला लेने की भावना महसूस करना आम है। सर्वे के मुताबिक, 23 प्रतिशत लोग बदला लेने में भरोसा रखते हैं और पार्टनर को मजा चखाने के लिए एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल रिलेशनशिप का सहारा लेते हैं।

यौन संतुष्टि की कमी 

भारत में एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल डेटिंग
lack of sexual satisfaction

सर्वे के अनुसार, 32 प्रतिशत लोग अपने पार्टनर से यौन संतुष्टि की कमी का सामना कर रहे हैं और इस वजह से वह अपने साथी को धोखा देने के बारे में सोचते हैं। भावनात्‍मक और शारीरिक दोनों तरह की गतिविधियों की कमी एक सफल रिश्‍ते के लिए सबसे बड़ी बाधा है।

रोमांच और आनंद की चाहत

भारत में एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल डेटिंग
Desire for adventure and pleasure

एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल डेटिंग एक मुश्किल अफेयर हो सकता है। इसमें अक्‍सर भावनात्‍मक और व्‍यावहारिक दोनों तरह की जटिलताएं होती हैं। लेकिन कभी-कभी, अपने रिश्‍ते से बाहर किसी अन्‍य की तलाश करना नए रोमांस को मसहूस करने की चाहत भी हो सकती है। सर्वे के अनुसार, 32 प्रतिशत लोग किसी नए व्‍यक्ति से मिलने पर होने वाले रोमांच और आनंद को महसूस करने के इच्‍छुक हैं और वे ऐसा करने के लिए उत्‍सुक रहते हैं।  

मैं बेस्‍ट हूं

भारत में एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल डेटिंग
I am the best

जब बात एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल डेटिंग की होती है, तब बहुत से लोग मानते हैं कि यह केवल शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के बारे में है। जबकि ये इसके अलावा भी बहुत कुछ है। अपने आप को साबित करना कि वह अभी भी आकर्षक, खूबसूरत और मोहक हैं, कुछ लोगों के लिए एक बडा आकर्षण हो सकता है। सर्वे के अनुसार, उम्र और रिलेशनशिप स्‍टेट्स की परवाह किए बिना 31 प्रतिशत लोग अभी भी अपने आप को अट्रेक्टिव और डिजायरेबल बनाए रखना चाहते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल रिलेशनशिप में रहने से आत्‍म-सम्‍मान को बहुत बढावा मिलता है, खासकर तब जब सेड्यूश करने की क्षमता पर कोई सवाल उठाया जाता है।

Leave a comment