Overview:
एक सर्वे में सांस्कृतिक बदलाव और बेवफाई के प्रति भारत के बदलते दृष्टिकोण का खुलासा करने की कोशिश की गई है। सर्वे में देश के टियर 1 और टियर 2 शहरों के 25 से 50 साल के डेढ़ हजार से ज्यादा मैरिड कपल्स को शामिल किया गया।
Deal with Extramarital Affairs: एक समय था जब ‘वन-मैन वूमेन’ और ‘लोयल हसबैंड’ जैसी बातें लोग बहुत ही शान से कहते थे। लेकिन आज, समय कुछ बदल गया है। आज के समय में रिश्ते में बेवफाई तेजी से बढ़ रही है। हालांकि यह बात हम नहीं पिछले दिनों हुआ एक सर्वे कह रहा है। एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग एप ग्लीडेन के सर्वे में यह चौका देने वाला सच सामने आया है।
नई पीढ़ी के लिए बदले मायने

ग्लीडेन के इस सर्वे में सांस्कृतिक बदलाव और बेवफाई के प्रति भारत के बदलते दृष्टिकोण का खुलासा करने की कोशिश की गई है। सर्वे में देश के टियर 1 और टियर 2 शहरों के 25 से 50 साल के डेढ़ हजार से ज्यादा मैरिड कपल्स को शामिल किया गया। सर्वे में 60 प्रतिशत से ज्यादा कपल्स ने स्वीकारा कि वे डेटिंग के लिए अभी भी किसी ऐप या साइट पर निर्भर नहीं हैं। लोगों ने यह भी कहा कि वे अपना दिल लगाने के लिए स्विंगिंग और ओपन रिलेशनशिप में शामिल हैं। एक ओर जहां भारतीय समाज में प्यार को प्रतिबद्धता और सम्मान से जोड़ा गया है, वहां सर्वे के ये आंकड़े नई पीढ़ी के खुलेपन को दर्शाते हैं।
ये है प्यार की नई परिभाषा
सर्वे के अनुसार 46 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे प्लेटोनिक इंटरेक्शन रिलेशनशिप में हैं। इसमें दो लोग एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशनशिप में होते हैं, लेकिन वे आपस में फिजिकल नहीं होते। यह रिश्ता भावनाओं से जुड़ा होता है। हालांकि ये भी बेवफाई की श्रेणी में शामिल है। वहीं 46 प्रतिशत पुरुषों ने माना कि वे ऐसे रिश्ते को आगे भी बढ़ाते हैं, जिसमें उनकी पार्टनर दूसरे शहर में होती है। वहीं 35 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे ऑनलाइन किसी दूसरे के साथ जुड़ाव महसूस करते हैं। इसमें महिलाओं का प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा पाया गया। 36 प्रतिशत महिलाएं और 35 प्रतिशत पुरुषों ने ऑनलाइन डेटिंग की बात स्वीकारी। 33 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वे पार्टनर के होते हुए भी किसी दूसरे के सपने देखती हैं। वहीं 35 प्रतिशत पुरुष भी इस श्रेणी में शामिल थे।
बेवफा कहने से पहले जानें कारण
किसी भी रिश्ते में बेवफाई का कारण जानना बहुत जरूरी है। अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपके साथ बेवफाई कर रहा है तो सबसे पहले इसका कारण जानें। कई बार जल्दी शादी होने के कारण भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की आशंका बढ़ जाती है। ऐसा भी हो सकता है कि शादी ऐसी शर्तों पर हुई हों, जो पार्टनर को पसंद न हो। और धीरे-धीरे यही बातें दूरियों का कारण बन रही हों। अध्ययन बताते हैं कि 10 में से लगभग एक पुरुष का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर उस दौरान होता है, जब उनकी पत्नी गर्भवती होती है। इस दौरान पार्टनर एक दूसरे के करीब नहीं आ पाते हैं और पुरुष अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरी महिलाओं का सहारा खोजते हैं। या अफेयर की इच्छा इस दौरान ट्रिगर हो जाती है। कुछ मामलों में रिश्ते में भावनाएं खत्म हो जाती हैं। ऐसे में पार्टनर दूसरे के प्रति आकर्षित होने लगता है।
उठाएं जरूरी कदम
अगर आपको लगता है कि आपके पति का किसी से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है तो आप गुस्से की जगह प्यार से काम लें। सबसे पहले इसका कारण जानें और फिर उसे दूर करने की कोशिश करें। ध्यान रखें रिश्ते में एक दूसरे को माफ करने की गुंजाइश हमेशा रखें। थोड़े से बदलाव करके आप अपनी लव लाइफ को फिर से पटरी पर ला सकते हैं। आप पार्टनर से खुलकर इस विषय में बात करें और वजह जानने की कोशिश करें। अपने दर्द को खुलकर बयां करें। जरूरी नहीं है कि आप बेवफाई का बदला लें। बल्कि भावनात्मक सपोर्ट करें। अपने बच्चों के भविष्य के बारे में जरूर बात करें।
