Marital Affairs Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग विषयों पर कंटेंट मौजूद है। बोल्ड कंटेंट से लेकर पारिवारिक सीरीज की ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भरमार है। ऐसा ही एक बोल्ड विषय है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर। अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिश्तों की अनबन और रिश्तों में आती दूरियों के साथ बोल्ड कंटेंट वाली एक्स्ट्रा मैरिटल विषय पर सीरीज मौजूद हैं। ये एक ऐसा विषय है जिसके बारे में भले ही लोग बात करना कम पसंद करते हैं। लेकिन इस पर आधरित वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाा दिया था। दर्शकों को ये सीरीज बेहद पसंद आई थीं। अगर आप भी ऐसे कंटेंट को देखने में रूचि रखते हैं तो आइए आज हम आपको ऐसी ही कुछ सीरीज के बारे में बताते हैं।
यह भी देखे-रोंगटे खड़े कर देगी नेटफ्लिक्स की ये टॉप 5 हॉरर वेब सीरीज
Marital Affairs Series: कहने को हमसफर हैं

रोनित रॉय, मोना सिंह और गुरदीप कोहली अभिनीत ‘कहने को हमसफर’ आल्ट बालाजी की वेबसीरीज है। एक हंसते खेलते परिवार की कहानी में तब मोड आ जाता है जब परिवार के मुखिया का किसी और के साथ रिश्ता जुड जाता है। इस सीरीज में रोनित रॉय और गुरमीत सिंह पति पत्नी बने हैं। उनकी दो बेटियां हैं। गुरमीत ने अपने परिवार को संभालने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। बच्चों के बडे होने के बाद उम्र के इस मोड पर रोनित के जीवन में मोना सिंह के आने से रिश्तों में तूफान आ जाता है। पती, पत्नी और वो के उपर आधारित इस कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
इट्स नॉट दैट सिंपल

शादी के बाद पुरूष अगर किसी दूसरे रिश्ते में जाए तो एक बार समाज उसे फिर भी स्वीकार कर लेता है। लेकिन अगर कोई स्त्री अपनी शादी में नाखुश रहने की वजह से किसी के साथ जुडती है तो वो ऐसी गलती है जो माफ नहीं की जा सकती। वूट पर मौजुद ‘इट्स नॉट दैट सिंपल’ ऐसी ही एक कहानी पर आधारित सीरीज है। इस सीरीज में स्वरा भास्कर, करणवीर मेहरा, अक्षय ओबेरॉय और विवान ने मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस सीरीज में एक गृहिणी की कहानी दिखाई गई है। जो अपनी शादी में नाखुश है। कहानी में ट्विस्ट तक आता है जब उसकी स्कूल के एक दोस्त के साथ नजदीकियां बढ जाती हैं। इस अफेयर के बाद महिला की जिंदगी और उसके संबेधों की उधेडबुन को दिखाया गया है।
माया: स्लेव ऑफ हर डिजायर्स

फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे का हिंदी रीमेक कककही जाने वाली ये सीरीज बोल्ड और इरॉटिक कंटेंट से भरपूर है। इस सीरीज को विक्रम भट्ट ने बनाया है। इसमें शमा सिकंदर, विपुल गुप्ता और वीर आर्यन मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज में एक ऐसी महिला की कहानी को दिखाया गया है जो अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए किसी दूसरे शादीशुदा शख्स के साथ संबंध बनाने से भी गुरेज नहीं करती। अगर आप भी बोल्ड कंटेंट को देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए ये सीरीज एक अच्छा ऑप्शन है। हालांकि सीरीज में कई जगह ऐसे सीन्स हैं जिन्हें आप किसी के साथ नहीं देख सकते हैं।
बेवफा सी वफा

आल्ट बालाजी की एक और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित ‘बेवफा सी वफ़ा’ में विवाहित पुरूष और महिला के संबंधों पर आधारित है। इस सीरीज में समीर सोनी, अदिति वासुदेव, दीपानिता शर्मा अटवाल, युधिष्ठिर मुख्य भूमिका में हैं। इसकी कहानी में दो शादीशुदा लोग अपने रिश्तों को धोखा देकर एक दूसरे से जुड जाते हैं। इस सीरीज में एस्ट्रा मैरिटल संबंधों को जस्टिफाई करने की कोशिश की है। इसमें दिखाया गया है कि अपने जीवनसाथी से मिलने के बाद अगर आप सोलमेट से मिलते हैं तो क्या होगा। सीरीज में किसिंग सीन और बोल्ड सीन्स का खूब तड़का लगाया गया है।
ट्विस्टेड

‘ट्विस्टेड’ सस्पेंस और थ्रिलर वाली ये सीरीज एक शादीशुदा आदमी की कहानी है जिसका एक मॉडल के साथ अफेयर है। विक्रम भट्ट की ये सीरीज एडल्ट वेब सीरीज है। इसमें निया शर्मा और नमित खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। यह सीरीज ट्विस्ट और टर्न के साथ सस्पेंस से भरपूर है। सीरीज में हत्या हो जाती है और जिसकी हत्या होती है वो लड़का अपनी पूर्व प्रेमिका पर दोष मढ़ देता है। वहीं उसकी प्रेमिका को विश्वास होता है कि पति ने ही अपनी पत्नी को मार डाला। इस गुत्थी के साथ सीरीज में सेंक्सुअस सीन्स भरे पड़े हैं।
‘आउट ऑफ लव’

रसिका दुग्गल और पूरब कोहली की यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस सीरीज के दो सीजन्स स्ट्रीम हो चुके हैं। सीरीज की कहानी शादी के रिश्ते में धोखे और शक से संबंधों में आने वाली उथल पुथल को दिखाती है। इसमें दिखाया गया है कि एक महिला को अपने पति पर शक हो जाता है। जिसके बाद वो उसके खिलाफ सबूत जुटाती है। फिर उसे सबक सिखाने के लिए प्लानिंग करती है। यहीं से सीरीज में थ्रिलर और सस्पेंस की शुरुआत होती है।
स्पॉटलाइट

ऐसा लगता है कि विक्रम भट्ट जैसे इस तरह के कंटेंट बनाने में काफी रूचि रखते हैं। स्पॉटलाइट विक्रम भट्ट की एक और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित वेब सीरीज है। इस सीरीज में त्रिधा चौधरी, सिड मक्कड़ और आरिफ जकारिया ने मुख्य किरदार निभाया है। इसमें एक छोटे शहर की एक लड़की के एक्ट्रेस बनने की कहानी और उसे पूरा करने के लिए उठाए गए कदमों को दिखाया गया है। सीरीज में ग्लैमर इंडसट्री के पीछे की एक ऐसी वास्तविकता को दिखाया गया है जिससे कई बार न्यूकमर्स को गुजरना पडता है। इसे वास्तविकता का रूप देने के लिए बोल्ड सीन से कतई परहेज नहीं किया गया है।
