valentine week hug day 2025
valentine week hug day 2025

Overview:

अपने पार्टनर को प्यार से गले लगाने का दिन यानी 'हग डे', 12 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन लव बडर्स एक दूसरे को गले लगाकर प्यार का इजहार करते हैं। इस स्पेशल मौके को यादगार बनाने के लिए फोटो क्लिक करवाना एक बेस्ट तरीका है।

valentine week Hug Day 2025: प्यार की दुनिया के सबसे खूबसूरत सात दिन यानी ‘वैलेंटाइन डे वीक’ 7 फरवरी 2025 से शुरू हो रहा है। लव बडर्स इस पूरे वीक को किसी त्योहार के ​तरह सेलिब्रेट करते हैं। इस वीक का हर दिन प्यार करने वाले के लिए बेहद खास होता है। इन्हीं खास दिनों की लिस्ट में शामिल है ‘हग डे’। जी हां, अपने पार्टनर को प्यार से गले लगाने का यह दिन 12 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन लव बडर्स एक दूसरे को गले लगाकर प्यार का इजहार करते हैं। इस स्पेशल मौके को यादगार बनाने के लिए फोटो क्लिक करवाना एक बेस्ट तरीका है। अगर आप भी चाहते हैं कि आप एक पिक्चर परफेक्ट फ्रेम में नजर आएं तो कुछ बॉलीवुड इंस्पायर पोज आप ट्राई कर सकते हैं।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

बॉलीवुड के सबसे पावरफुल कपल्स में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने लाखों फॉलोअर्स के लिए प्रेरणा हैं। यह डैशिंग कपल अक्सर अपनी कपल फोटोज सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करता है। आप चाहें तो हग डे पर रणबीर और आलिया का यह सिंपल पोज कॉपी कर सकते हैं। अगर आपका पार्टनर फोटो खिंचवाने में ज्यादा रुचि नहीं रखता तो भी यह पोज वो आसानी से बना पाएंगे।

करीना कपूर और सैफ अली खान

सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल्स में गिने जाते हैं। इस कपल का ग्लैमर ही अलग है। इस हग डे अगर आप भी कुछ नया पोज कैप्चर करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा तरीका हो सकता है। आंखों में आंखे डाले, चेहरे पर हंसी और हाथों में एक दूसरे का हाथ थामे हुए यह पोज एक शानदार विकल्प हो सकता है।

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी यंग कपल्स के लिए एक आदर्श है। यह स्मार्ट बॉलीवुड कपल अक्सर अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करता है। इस जोड़ी का यह पोज आपको हग डे के लिए एक यादगार लम्हा दे सकता है। यह पोज आपकी नजदीकी के साथ ही खुशियों का गोल्डन मोमेंट कैप्चर करने के लिए परफेक्ट है।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोन्स

प्रियंका चोपड़ा और निक जोन्स की जोड़ी बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी पावरफुल कपल्स में शामिल है। इस कपल की हर एक फोटो बहुत कुछ कहती है। अगर आप भी एक ऐसी यादगार फोटो चाहती हैं जो जिंदगी भर आपकी खुशियों के पलों को याद दिलाए तो पीसी और निक का यह पोज बेस्ट हो सकता है। यह सिंपल पोज आपके रिश्ते के बारे में बहुत कुछ कह सकता है।

मीरा कपूर और शाहिद कपूर

शाहिद कपूर और मीरा कपूर एक दूसरे को बहुत ही शानदार तरीके से कॉम्पलीमेंट करते हैं। यह खूबसूरत कपल अपनी हर एक फोटो से फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब रहता है। हग डे के लिए कोई क्लासिक पोज खोज रहे हैं तो शाहीद और मीरा का यह फोटो आपके लिए एक परफेक्ट उदाहरण है। इस तरह की फोटो को आप बड़े से फ्रेम में अपने घर में सजा भी सकते हैं।

जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख

बॉलीवुड के सबसे लविंग कपल्स में गिना जाता है जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख का कपल। इस कपल की शानदार बॉन्डिंग की मिसालें दी जाती हैं। यही कारण है कि ये हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इस हग डे पर आप जेनेलिया और रितेश का यह पोज भी फॉलो कर सकते हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...