पार्टी में देना चाहते हैं कपल गोल, तो अपनाएं ये 5 तरीके: Couple Goal Tips
Couple Goal Tips

आप भी चाहते हैं कपल गोल देना, तो ये तरीके अपनाएं

अगर आप लोगों के सामने अच्छे से पेश नहीं आते हैं तो सबको यही लगता है कि आपकी कैमिस्ट्री अच्छी नहीं हैI इसलिए जरूरी है कि जब आप किसी पार्टी में जाएँ तो कपल गोल देने के लिए ये तरीके जरूर अपनाएंI

Couple Goal Tips: अक्सर ये देखने को मिलता है कि जब कपल घर पर पार्टी रखते हैं या किसी दूसरे के घर पार्टी में जाते हैं तो कई ऐसी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने लगते हैं या फिर कुछ ऐसी गलतियाँ कर देते हैं, जिसकी वजह से लोग पीठ पीछे उनके रिश्ते की बुराई करते हैंI भलें ही आप और आपके पार्टनर के बीच कितना भी प्यार हो लेकिन अगर आप लोगों के सामने अच्छे से पेश नहीं आते हैं तो सबको यही लगता है कि आपकी कैमिस्ट्री अच्छी नहीं हैI इसलिए जरूरी है कि जब आप किसी पार्टी में जाएँ तो कपल गोल देने के लिए ये तरीके जरूर अपनाएंI  

साथ फोटो खिंचवाए

Couple Goal Tips
Couple Goal Tips-Click Photo together

पार्टी में कपल गोल देने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप दोनों खूबसूरत पोज देकर एकदूसरे के साथ फोटो खिंचवाएI आप चाहें तो एकदूसरे की अकेले वाली भी प्यारी प्यारी तस्वीरें खींच सकते हैं और साथ में कपल फोटो तो जरूर खिंचवाएI

एक-दूसरे को स्पेस जरूर दें

give each other space
Couple Goal Tips-give each other space

जब भी आप पार्टी में जाएँ तो एकदूसरे के साथ ही चिपके ना रहें बल्कि एकदूसरे को भी स्पेस दें, ताकि आप दोनों अलग-अलग लोगों के साथ मिल सकें और उनके साथ समय बिता सकेंI अगर आप पार्टी में केवल आपस में ही बात करते रहेंगे, तो दूसरों के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिलेगा और लोगों को भी लगेगा कि आप उन्हें इग्नोर कर रहे हैंI

काम में करें एक-दूसरे की मदद

help each other in work
Couple Goal Tips-help each other in work

कपल गोल देने के लिए जरूरी है कि आप एकदूसरे की जरूरतों को अच्छे से समझें और पार्टनर की मदद करें, तभी जाकर आप एक अच्छे कपल बनते हैंI ऐसा बिलकुल ना करें कि जब आप घर पर पार्टी रखें तो केवल अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ व्यस्त रहें, बल्कि कोशिश करें कि घर के कामों में पत्नी का हाथ बंटाए  ताकि लोग आप दोनों के बीच की कैमेस्ट्री देख कर तारीफ जरूर करेंI

एक-दूसरे की पसंद-नापसंद का ध्यान रखें

कपल गोल देने के लिए ये सबसे जरूरी चीज़ है कि आप एक-दूसरे की पसंद-नापसंद का पूरा ध्यान रखेंI ऐसा बिलकुल ना करें कि पार्टनर पर जोर जबरदस्ती करके अपनी ही बात मनवाने की कोशिश करें या लोगों के सामने ऐसा दिखाएँ कि आपके पार्टनर को कुछ भी नहीं आता हैI अगर आप ऐसा करते हैं तो लोग पीठ पीछे आपकी ही बुराई करते हैI ऐसा करने के बजाए आप अपने पार्टनर की पसंद का ध्यान रखने के साथ-साथ पार्टनर की अच्छी चीजों के बारें में भी तारीफ करें ताकि आपके पार्टनर को भी अच्छा लगेI

ड्रेस में करें मैचिंग

आप कपल गोल देने के लिए अपने कपड़ों की मैचिंग कर सकते हैंI पार्टी के लिए आप दोनों ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जो एकदूसरे से मैच करती हो या फिर एक दूसरे के कपड़ों के रंगों से मैचिंग होI इस तरह से पार्टी में आप दोनों अच्छे तो लगते ही हैं, साथ ही इससे आप दोनों के बीच की कैमेस्ट्री भी नज़र आती हैI