जैकलीन फर्नाडीज के इन हॉट अवतारों पर हर फैन बोला "हाय गर्मी" आप भी कर सकती हैं ट्राई: Jacqueline Hot Looks
Jacqueline Hot Looks

Jacqueline Hot Looks: हसीनाओं की हसीना जैकलीन बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हैं। अपनी एक्टिंग और फैशन सेंस से सभी का मन मोह चुकी जैकलीन हमेशा ही अपने खास लुक्स की वजह से चर्चाओं में रहती हैं। जहां अभिनेत्री के कैजुअल लुक्स को फैंस का बेहद प्यार मिलता है वहीं इनके हॉट अवतार से तो सारा का सारा माहौल गर्म हो जाता है। जी हां! अपनी हॉटनेस से तापमान बढ़ाने वाली जैकलीन के इन शानदार फोटोज को देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे। जैकलीन के सुपर स्टाइलिश लुक्स देख आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Read More : भाग्यश्री की तरह साड़ी के साथ ब्लाउज करें स्टाइल: Celebrity Blouse Designs

सुपर स्टाइलिश जैकलीन फर्नांडीज के हॉट लुक्स देख हो जाएंगे हैरान : Jacqueline Hot Looks

व्हाइट फेयरी

किसी फेयरी टेल से अगर कोई फेयरी निकलकर बाहर आए तो वो बिल्कुल इस हॉट और इरोटिक जैकलीन की तरह दिखेगी। जैकलीन ने अपने इस हॉट अवतार में एक व्हाइट कलर का शॉर्ट ड्रेस फुल लेंथ व्हाइट ओवर श्रग के साथ पेयर किया। जैकलीन के इस हॉट दिवा अवतार को देखकर हर फैन के दिल की धड़कन बढ़ गई।

तीखी मिर्ची

मिर्ची तो तापमान बढ़ाती ही है, लेकिन बॉलीवुड की इस तीखी मिर्ची के हॉट लुक से भी पारा काफी तेजी से चढ़ जाता है। अपने इस हॉट लुक में जैकलीन ने एक ग्रे स्पोर्ट ब्रा टॉप के साथ रेड स्ट्रेट रिप्ड ट्राउजर कैरी किया। जैकलीन ने अपने इस आउटफिट और इस लुक में वजन डालने के लिए दो पफ्ड चोटी का हेयरस्टाइल कैरी किया।

डेनिम स्पोर्टी

जैकलीन बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं जो अपने हॉट अंदाज से किसी को भी दीवाना बना सकती हैं। जैकलीन ने अपने खास डेनिम स्पोर्टी लुक में एक लो वेस्ट डेनिम जीन को ब्लैक ब्रा टॉप के साथ पेयर किया। बैक एक्सेसरी के तौर पर जैकलीन ने एक सिल्वर चैन कैरी की, जिसमे उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी। आप चाहें तो इस सिंपल से लुक को अपनाकर हॉट दिख सकती हैं। जैकलीन का ये स्पोर्टी डेनिम लुक टेन ऑन टेन है। जिसको आप शॉपिंग पर ट्राई कर सकती हैं।

Read More : इस फेस्टिव सीजन चाहिए चटकदार मेकअप, तो फॉलो करें ये आसान टिप्स: Glowing Makeup Tips

टाई इट डाउन

अभिनेत्री जैकलीन ने अपने इस हॉट अवतार में एक बेहद टाइट फिटेड आउटफिट कैरी किया, जिसमे उनकी परफेक्ट फिगर बेहद अट्रैक्टिव लग रही है। ग्रे शर्ट को पैरलली टाई करते हुए जैकलीन ने फिश कट स्कर्ट कैरी की, जिसमे उनकी हॉटनेस साफ झलक रही है। आप चाहें तो जैकलीन के टाई इट डाउन लुक को कैरी कर सकती हैं। इस लुक में न सिर्फ आप बेहद हॉट लगेंगी बल्कि एलिगेंस के साथ आप तहलका भी मचा देंगी।

कहां से आई जलपरी

जैकलीन अपने अलग हटकर अंदाज से हर किसी को प्रभावित कर देती हैं। बॉलीवुड की ये सुपर हॉट एक्ट्रेस हर अटायर में बेहद हॉट लगती हैं, लेकिन इनका जलपरी अवतार और सभी आउटफिट्स से कई गुना ज्यादा हॉट है। लेवेंडर शेड के इस एंब्रॉयडर्ड वन पीस ड्रेस में जैकलीन वाकई खूबसूरत दिख रही हैं। अपने फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ाने वाली इन तस्वीरों में जैकलीन का ये हॉट अंदाज किसी को भी इनका दीवाना बना सकता है।

लास्ट नॉट लीस्ट

जैकलीन एक ऐसी अदाकारा हैं, जो हर ड्रेस और लुक में ही फायर लगा देती हैं। इस आउटफिट में जैकलीन ने मेहरूम शेड का एक शिमर वन पीस कैरी किया है। लाखों दिलों की धड़कन और बॉली ब्यूटी जैकलीन का ये मस्ताना अंदाज बेहद हॉट, एग्जॉटिक और ग्लैमरस है। आप भी अपनी डाइट नाइट पर जैकलीन का ये लुक ट्राई कर किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...