इस फेस्टिव सीजन चाहिए चटकदार मेकअप, तो फॉलो करें ये आसान: Glowing Makeup Tips
Glowing Makeup Tips

Glowing Makeup Tips: जल्द ही त्यौहारी सीजन की शुरुआत होने वाली है। आने वाले महीनों में दुर्गा पूजा, करवाचौथ और दिवाली जैसे बड़े त्यौहार आएंगे। साथ ही वीडिंग सीजन भी आने वाला है। अब त्यौहार हैं तो तैयार होना तो बनता ही है। इसके लिए महिलाएं कपड़ों के साथ खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप भी करवाती हैं। पार्लर जाकर मेकअप करवाना जाहिर तौर पर एक महंगा विकल्प होता है। लेकिन सभी जानकारी नहीं होने पर महिलाएं घर पर अच्छा मेकअप नहीं कर पातीं। ऐसे में हम इस लेख में आपको चटकदार यानी ब्लिंगी मेकअप के कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप ब्लिंगी मेकअप कर सकती हैं। आइये जानते हैं कुछ टिप्स-

स्टेप 1: फेस क्लीनिंग

मेकअप से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करना जरूरी है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ठंडे पानी का इस्तेमाल करें, क्योंकि ठंडा पानी स्किन पर ऑयल को कंट्रोल करता है। अगर अपनी स्किन ड्राई है तो सादे पानी का इस्तेमाल करें। स्किन ड्राई पर ठंडे पानी का इस्तेमाल स्किन को और अधिक ड्राई बना देता है।

स्टेप 2: मॉइस्चराइजर

चमकदार मेकअप शुरू करने से पहले स्किन पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाना चाहिए। हाथों की उंगलियों पर कुछ बूंद मॉइस्चराइजर की लेकर उसको अच्छे से ब्लैंड करें और धीरे-धीरे पूरे चेहरे पर लगाएं। मॉइस्चराइजर के स्किन में मेल्ट होने के बड़ा ही अगला स्टेप फॉलो करें। मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल स्किन पर मेकअप को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखता है।

स्टेप 3: प्राइमर

प्राइमर की कुछ बूंदों को उंगलियों की टिप्स पर लेकर अच्छे से वार्मअप करें। इसके बाद चेहरे पर धीरे-धीरे अप्लाई करें। प्राइमर स्किन पोर्स को बंद करके मेकअप को स्मूथ बनाता है। प्राइमर का इस्तेमाल नहीं करने से मेकअप पर क्रैक आने लगते हैं। वैसे तो मार्किट में कई तरह के प्राइमर मौजूद हैं। लेकिन आप अपने मेकअप के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहतीं तो ब्लू हैवन, लक्मे, मेबलिन या लोटस जैसे ब्रांड के प्राइमर का चुनाव कर सकती हैं।

स्टेप 4: कलर करेक्टर

Glowing Makeup
Glowing Makeup Tips-Colour Corrector

कलर करेक्टर चेहरे की कमियों को छुपाने का काम करता है। इसकी कुछ बूंदों को पैलेट पर निकालकर जहां-जहां निशान हैं ब्रश से वहां लगाएं। इसके बाद उंगलियों से हल्का-हल्का टेप करें। साथ ही डार्क सर्कल छुपाने के लिए आंखों के नीचे भी लगाएं। कलर करेक्टर का इस्तेमाल ब्रश के बजाय उंगलियों से करना ज्यादा बेहतर होता है।

स्टेप 5: फाउंडेशन

फाउंडेशन का कम इस्तेमाल मेकअप को बहुत हैवी नहीं लगने देता है। फाउंडेशन का चुनाव अपनी स्किन टोन के हिसाब से करें। फाउंडेशन की कुछ बूंदों को मेकअप पैलेट पर निकालकर उंगली से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसके बाद ब्रश से टेप करते हुए फाउंडेशन को सेट करें। ध्यान रखें कि चमकदार मेकअप के लिए बहुत ज्यादा फाउंडेशन चेहरे पर ना लगाएं वरना आपके मेकअप पर क्रैक आने लग जाएंगे।

स्टेप 6: हाईलाइटर

हाईलाइटर को आप अपनी नाक, होंठ, गाल और गले पर लगाएं और ब्रश से ब्लैंड करें। हाईलाइटर का इस्तेमाल आपके फीचर को हाइलाइट करता है और साथ ही चेहरे पर एक अच्छा निखार आता है। हाईलाइटर दो तरह के होते हैं एक लिक्विड और दूसरा पाउडर, वैसे टी आजकल लिक्विड हाईलाइटर का इस्तेमाल अधिक होता है। ऐसे में अगर आपके पास लिक्विड हाईलाइटर नहीं है तो पाउडर हाईलाइटर ही चुन सकते हैं।

स्टेप 7: कॉम्पैक्ट

मेकअप बेस तैयार होने के बाद बारी आती है इसको सेट करनी की, इसके लिए आपको अपनी शेड के हिसाब से कॉम्पैक्ट को पूरे चेहरे पर लगाना है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसका कम से कम इस्तेमाल करें।

स्टेप 8: आईशेडो

आंखों का मेकअप आपके ओवरऑल मेकअप का सबसे खास हिस्सा होता है। इसकी शुरुआत ऑयब्रो से करते हैं। अपने सर के बालों के हिसाब से ऑयब्रो पेंसिल का चुनाव करते हुए अच्छी शेप दें। जाहिर है आपका मेकअप चटकदार है तो शिमरी आईशेडो का चुनाव करें। आप अपने कपड़ों के हिसाब से भी आईशेडो चुन सकते हैं या फिर ब्रोंज आईशैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो लगभग सभी तरह की ड्रेस के साथ परफेक्ट लगता है। ब्रोंज आईशैडो आजकल बहुत ट्रैंड में है। ब्रोंज आईशैडो का इस्तेमाल करने से पहले हल्के भूरे रंग के पाउडर आईशैडो को जरूर अप्लाई करें। आप चाहें तो दो रंगों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

स्टेप 9: आईलाइनर

आईलाइनर आईमेकअप को कंप्लीट करता है। इसके लिए आप ब्लैक की जगह ग्रीन या ब्लू रंग के आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपने ब्रोंज आईशैडो लगाया है तो ब्लैक आईलाइनर ही परफेक्ट होगा। इसके लिए आपको आईलाइनर बहुत मोटा या बहुत पतला नहीं लगाना है और न ही उसको बहुत ज्यादा शार्प करना है। चमकदार मेकअप के साथ शार्प आईलाइनर अच्छा नहीं लगता।

स्टेप 10: कंटूर

Contour
Glowing Makeup-Contour

चेहरे को शेप देने और हाई लाइट करने के लिए कंटूरिंग किया जाना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप अपनी पसंद के ब्रांड कंटूर को लेकर ब्रश से अपने गालों, माथे और नाक के आस-पास शेप दें। वरना आपके फेस के फीचर हाई लाइट नहीं होंगे।

स्टेप 11 : ब्लश

ग्लोइंग मेकअप के लिए शिमर ब्लश का ही चुनाव करें। इसके लिए पिंक कलर सबसे परफेक्ट है। ब्लश को ब्रश में लेकर हल्का झाड़ दें, फिर नीचे से ऊपर की तरफ गालों पर अप्लाई करें। चमकदार मेकअप के चक्कर में कई बार महिलाएं बहुत अधिक ब्लश का इस्तेमाल कर लेते हैं, जो आपके मेकअप को अच्छा दिखाने के बजाय खराब कर देता है।

स्टेप 12: लिपस्टिक

सारे स्टेप्स के बाद बारी आती है लिपस्टिक की। चमकदार मेकअप के लिए आप हमेशा ग्लॉसी लिपस्टिक का ही चुनाव करें। कलर आपकी पसंद के हिसाब से या फिर ड्रेस के हिसाब से भी हो सकता है। लिपस्टिक के कलर के हिसाब से लिपलाइनर से होंठो को हाई लाइट करें और फिर उसके होंठो को फिल करते हुए अपने मेकअप को कंप्लीट करें।