Celebrity Fashion: टीवी सीरीयल्स की स्थापित अभिनेत्री और फिलहाल जवान मूवी का हिस्सा बनी रिद्धि डोगरा अपने काम के साथ-साथ अपने फैशन की वजह से भी चर्चा का केंद्र बनी रहती हैं। उनके फैशन की बात करें तो अपने जिंदगी को बिंदास अंदाज से जीने वाली एक्ट्रेस के लिए फैशन वो है जो मन करे वो पहनना। बहुत ज्यादा मेकअप और हैवी एसेसरीज उन्हें पसंद नहीं। अक्सर वो मिनिमल मेकअप और मैसी हेयरस्टाल में नजर आती हैं। इस आर्टीकल में हम एक्ट्रेस के स्टाइल और फैशन के कुछ लुक दिखा रहे हैं, जिन्हें आप रिक्रिएट कर कूल दिख सकती हैं।
स्टेटमेंट जूलरी
रिद्धि स्टेटमेंट जूलरी से पहले सिंपल आउटफिट्स को भी सूंदर बना लेती हैं। इस ड्रेस को ही देख लें एक सिंपल सा आउटफिट है इसके साथ एक्ट्रेस ने गले में एक हैवी ऑक्सीडाइज नेकपीस के साथ खुद को स्टाइल किया है। बहुत बार आपको वो लॉन्ग ईयरिंग्स और बैंग्ल्स पहने नजर आती हैं। रिद्धि वेस्टन आउटफिट के साथ भी इस तरह का अंदाज कैरी करती हैं।
देसी लुक
वेस्टर्न के साथ रिद्धि का इंडियन स्टाइल भी बहुत खूबसूरत है। एक्ट्रेस के इंडियन स्टाइल पर किसी की भी नजरें ठहर जाती हैं। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने सिंपल सा कॉटन सूट पहना है। स्मोकी मेकअप और बिंदी उनके इंडियन लुक कम्प्लीट कर रही है। बालों का उन्होंने बेसिक सा मेसी बन बना रखा है। कानों में एक्ट्रेस ने पर्ल चांद बालियां पहनी हुई हैं। न्यूड कलर की लिपस्टिक उनपर खूब फब रही है।
ब्रालेट के साथ जैकेट
ब्रालेट इन दिनों ट्रैंड में है। बहुत से सेलिब्रेटीज साड़ी के साथ भी इसे कैरी कर रही हैं। अगर आपको भी ब्रालेट पहनने का शौक है लेकिन रिवीलिंग होने की वजह से आप इसमें सहज नहीं हैं तो आप इसे जैकेट के साथ पहन सकती हैं। इससे आपका स्टाइल और सहजता दोनों बनी रहेगी। आप भी अपने सिंपल लुक को इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं। अपने लुक को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए आप रिद्धि की तरह ही सॉफ्ट जैकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह आराम का मामला है
रिद्धि अपने फैशन और आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं। कभी वो शॉर्ट ड्रेस में होती हैं तो कभी वो आपको साड़ी या सूट में नजर आती हैं। लेकिन जूतों के मामले में वो कंर्फ्ट को वरीयता देती नजर आती हैं। लेकिन इसमें भी उनके शूज स्टाइलिश होते हैं। एक्ट्रेस फैशन के मामले में ‘जो मन करे वो पहनों’ वाली पॉलिसी अपनाती हैं।
साड़ी वाला स्टाइल
चाहें शॉर्ट हो या साड़ी, रिद्धि इन्हें अलग-अलग अंदाज से कैरी करती हैं। कई बार वो साड़ी के साथ जैकेट पहने हुए नजर आती हैं। उन्हें लहंगे के दुपट्टे को एकदम अलग अंदाज से ड्रेप करते हुए भी देखा गया है। इसके अलावा अपने शॉर्ट ड्रेसेज में वो नॉट्स को भी अलग-अलग तरह से बनाती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ कई बार वो कलर्स बहुत ब्राइट लेती है तो कई बार बहुत लाइट। लेकिन किस ड्रेस के साथ किस तरह की एसैसरीज को कैरी करना है यह रिद्धि को भली-भांति आता है।
