अगले साल होगी रिलीज़ फ़िल्म 'रन्ना च धन्ना': Ranna Ch Dhanna Release
Ranna Ch Dhanna Release

Ranna Ch Dhanna Release: दिलजीत दोसांझ अपने फैंस के लिए एक बार फिर कुछ नया करने वाले हैं। दिलजीत ने इंस्टा पर अपने आने वाली फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। जी हाँ फ़िल्म ‘रन्ना च धन्ना’ में दिलजीत एक बार फिर कुछ नया करने वाले हैं। फ़िल्म में हौसला रख की पूरी टीम नज़र आने वाली है। फ़िल्म हौसला रख में शहनाज़ गिल , दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। तो जानिए फ़िल्म ‘रन्ना च धन्ना’ की रिलीज़ डेट क्या है।

इस दिन रिलीज़ होगी फ़िल्म ‘रन्ना च धन्ना’

फ़िल्म ‘रन्ना च धन्ना’ 2 अक्टूबर 2024 में रिलीज़ होगी। इसका निर्देशन अमरजीत सिंह ने किया है। दिलजीत दोसांझ , सोनम बाजवा और शहनाज़ गिल की तिकड़ी को हौसला रख में काफी पसंद किया गया था। फ़िल्म का ऐलान 2020 में हुआ था लेकिन कोरोना के चलते इसकी शूटिंग को टाल दिया था। जिसकी वजह से फ़िल्म बीच में अटक गयी थी। लेकिन अब फ़िल्म की रिलीज़ डेट बता दी गयी है। फैंस इसके बाद से काफी उत्सुक हैं।

दिलजीत ने शेयर किया पोस्टर

फ़िल्म कार्टूननुमा पोस्टर दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। दिलजीत ने इंस्टा पर फ़िल्म की रिलीज़ डेट का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा ‘इश्क़ ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया वरना आदमी हम भी थे काम के…. हौसला रख में उनके काम को काफी पसंद किया गया था। अब देखना होगा कि फिल्म ‘रन्ना च धन्ना’ को दर्शक कितना प्यार देते हैं।