करवा चौथ पर ऐसे दे सकते हैं कपल गोल
अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप कपल गोल देने के लिए क्या करें तो बिलकुल भी परेशान मत होइए, इसके लिए आप बस इन टिप्स को फॉलो करेंI
Karva Chauth Couple Goal: करवा चौथ का त्यौहार पति-पत्नी दोनों के लिए बहुत खास होता हैI इसलिए दोनों की जिम्मेदारी बनती है कि वे इस दिन के लिए कुछ खास और यादगार लम्हें बनाएं और एकदूसरे को स्पेशल होने का एहसास भी करवाएंI ऐसे में आप इस दिन के लिए खासतौर पर कपल गोल देने के लिए छोटी-छोटी चीजें जरूर करें ताकि सब आपकी प्यारी सी बॉन्डिंग देख कर तारीफ करते ना थकेंI ऐसे में अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप कपल गोल देने के लिए क्या करें तो बिलकुल भी परेशान मत होइए, इसके लिए आप बस इन टिप्स को फॉलो करें और कपल गोल देकर इस दिन को अपने पार्टनर के साथ और भी ज्यादा खास बनाएंI
साथ में रखें फास्ट

करवा चौथ पर पत्नियाँ तो फ़ास्ट रखती ही हैं, लेकिन अगर आप सबके बीच कपल गोल देना चाहते हैं तो पति-पत्नी दोनों साथ में फ़ास्ट जरूर रखें और इस करवा चौथ की तैयारी साथ में करेंI साथ ही काम में एकदूसरे की मदद जरूर करें, ताकि सब लोग आपके बीच की बॉन्डिंग देख कर आपकी तारीफ करते नहीं थकेंI ऐसा करके आप एकदूसरे को बता सकते हैं कि आप अपने पार्टनर से कितना प्यार करते हैं और वे आपके लिए कितने खास हैंI
एकदूसरे को उपहार गिफ्ट करें

अक्सर देखा जाता है कि करवा चौथ पर पति ही पत्नी को उपहार देते हैं, पर क्यों ना इस करवा चौथ आप कुछ अलग करें, कुछ स्पेशल, कुछ ऐसा जो आपके पार्टनर के लिए तो सरप्राइज हो ही, साथ ही लोगों को भी बहुत पसंद आएI जी हाँ, पति तो आपको उपहार देते ही हैं, लेकिन इस करवा चौथ आप भी उनके लिए प्यारा सा गिफ्ट लेकर आएं और पति को सरप्राइज देंI आप चाहें तो पति के लिए खुद से भी हैंडमेड गिफ्ट्स तैयार कर सकती हैंI
साथ में मिलकर डिनर तैयार करें

आप इस दिन को साथ में सेलिब्रेट करने के साथ-साथ एकदूसरे की मदद भी करेंI आप दोनों मिलकर रात का खाना साथ में बनाएं और एकदूसरे को अपने हाथों से खिलाएंI इतना ही नहीं अगर पति चाहें तो इस दिन पत्नी को किचन से छुट्टी भी दे सकते हैं और खुद पत्नी के लिए उनका पसंदीदा खाना तैयार करके अपने हाथों से खिला सकते हैंI
मैचिंग वाले कपड़ों का चुनाव करें
करवा चौथ पर आप कपल गोल देने के लिए एकदूसरे के साथ मैच करते हुए ही कपड़े पहनें या फिर ऐसे रंगों का चुनाव करें, जो एकदूसरे के कपड़ों के साथ अच्छा लगेI करवा चौथ पर इस तरह से कपड़े मैच करके आप कपल गोल आसानी से दे सकते हैंI
साथ में क्लिक करवाएं फोटो

करवा चौथ पर कपल गोल देने के लिए साथ में फोटो क्लिक करवाना तो बनता ही है, इसके लिए आप एक दूसरे के साथ प्यारे-प्यारे पोज देकर फोटो क्लिक कराएँI अगर आपको सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना पसंद है तो आप यहाँ भी फोटो पोस्ट कर सकते हैंI
